क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में फहराया गया तिरंगा, वंदे मातरम पर परफॉर्मेंस, हुआ बवाल, वीडियो देखिए

वीडियो में देखा जा रहा है, कि कुछ छात्र स्टेज पर आकर तिरंगा फहराना शुरू करते हैं और बैकग्राउंड में वंदे मातरम गीत बज रहा होता है और मंच पर प्रस्तुति दे रहा छात्र बार बार तिरंगे को चूम रहा होता है।

Google Oneindia News

मुल्तान, अगस्त 15: भारत आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और पूरा भारत जश्न के माहौल में डूबा हुआ है और इस मौके पर पाकिस्तान के एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यूनिवर्सिटी के छात्रों को तिरंगा फहराते हुए और वंदे मातरम गाने पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए देखा जा रहा है, जिसके बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है और जांच के आदेश दिए गये हैं।

विश्वविद्यालय में फहराया गया तिरंगा

विश्वविद्यालय में फहराया गया तिरंगा

ट्विटर पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो पाकिस्तान के शाहिदा इस्लाम कॉलेज का है, दो मुल्तान का एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है, जहां के छात्र वंदे मातरम बजाते हुए और भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान के निश्तार मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुआ यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र की मॉडल प्रतियोगिता का एक हिस्सा था, जिसके दौरान छात्रों को विभिन्न देशों को प्रतिनिधित्व करना था और इस दौरान मंच पर अलग अलग कार्यक्रम प्रस्तुत करना था और इसीलिए स्टेज पर छात्र भारत का ध्वज फहरा रहे थे और वंदे मातरम गीत पर प्रस्तुति दे रहे थे। लेकिन, कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया।

Recommended Video

Independence Day 2022: INS विक्रांत उड़ाने आया था PAK, फिर तड़प कर रह गया | वनइंडिया हिंदी *offbeat
हंगामे के बाद रोका गया कार्यक्रम

हंगामे के बाद रोका गया कार्यक्रम

वीडियो में देखा जा रहा है, कि कुछ छात्र स्टेज पर आकर तिरंगा फहराना शुरू करते हैं और बैकग्राउंड में वंदे मातरम गीत बज रहा होता है और मंच पर प्रस्तुति दे रहा छात्र बार बार तिरंगे को चूम रहा होता है। लेकिन, उसी वक्त गीत को बंद कर दिया जाता है और छात्र को स्टेज से वापस जाते हुए देखा जा रहा है। वहीं, छात्र के तिरंगा फहराने के बाद कुछ छात्राओं को हाथों में दीप लिए स्टेज पर आते देखा जा सकता है, और छात्राएं भी तिरंगे की थीम में थी और ऐसा लग रहा था, कि वो भारत में अलग अलग मजहब के लोग रहते हैं, इसको प्रस्तुत कर रहे थे। इस दौरान बैकग्राउंड में शाहरूख खान की एक फिल्म का गीत बज रहा था, लेकिन स्टेज पर जैसे ही छात्राएं एक लयबद्ध होती हैं, उस गीत को भी बंद कर दिया जाता है, जिसके बाद चारों छात्राएं स्टेज से बाहर चली जाती हैं।

बॉलीवुड गीत पर फरफॉर्मेंस

बॉलीवुड गीत पर फरफॉर्मेंस

तिरंगा फहराने, वंदे मातरम गीत पर प्रस्तुति देने और भारत के सर्वधर्म समभाव की झांकि प्रस्तुति करने के बाद स्टेज पर छात्राओं ने करवाचौथ की थीम पर भी प्रस्तुति देनी शुरू की और इस दौरान हिन्दी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गीत 'चांद छुपा बादल में' बज रहा होता है और एक छात्रा हाथ में छलनी लिए गीत पर परफॉर्म करना शुरू करती है, लेकिन उस गीत को भी बंद कर दिया जाता है और वो छात्रा भी स्टेज छोड़कर बाहर चली जाती है। जिसके बाद 'सन ऑफ सरदार' फिल्म के डायलॉग के साथ अगला कार्यक्रम शुरू हो जाता है। वीडियो क्लिप में इतना ही दिख रहा है और क्या उस गाने को भी बंद किया गया या नहीं, इसका पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों के हंगामे के बाद भारत संबंधित कार्रक्रमों को बंद करना पड़ा।

हंगामे के बाद छात्र ने क्या कहा?

रिपोर्ट के मुताबिक, निश्तार यूनिवर्सिटी में तिरंगा फहराकर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र गुलाम अब्बास शाह ने कहा कि, निश्तार यूनिवर्सिटी में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था और शहीदा कॉलेज की तरफ से इस थीम को तैयार किया गया था, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने के फौरन बाद ही इसे रोक दिया गया। छात्र ने कहा कि, ये यूनाइटेड नेशंस का एक मॉडल कार्यक्रम था, जिसमें एक एक ग्रुप को अलग अलग देशों के थीम पर कार्यक्रम प्रस्तुत करना था और इसीलिए वो भारतीय ध्वज तिरंगा को लेकर स्टेज पर आया था और तिरंगा फहराने के बाद भारत की संस्कृति को कार्यक्रम के जरिए प्रस्तुत किया जाना था।

भारत के चार सबसे अजीज दोस्तों ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, बाइडेन बोले, सबसे अनिवार्य पार्टनरभारत के चार सबसे अजीज दोस्तों ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, बाइडेन बोले, सबसे अनिवार्य पार्टनर

Comments
English summary
In the famous university of Pakistan, students waved the tricolor, performed a program on the song Vande Mataram.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X