क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रेड वॉरः अमरीका को 'चित' कर सकते हैं चीन के ये चार 'हथियार'

अगर कंपनियों की बात की जाये तो चीन अमरीकी कंपनियों के सामने कई मुश्किलें खड़ा कर सकता है.

जैसे कस्टम में बाधा, विनिमय के नियमों में बदलाव और निर्यात पर टैक्स बढ़ाया जाना.

अमरीका के सायराक्यूस यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर मेरी लवली बताते हैं, "चीन के ऐसे क़दम उठाने का इतिहास रहा है और ये अमरीका के लिए चिंता का विषय हो सकता है. कुछ रिपोर्टों में अमरीकी कंपनियों के लि

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
चीन और अमरीका, डोनल्ड ट्रंप शी जिनपिंग, ट्रेड वॉर
Getty Images
चीन और अमरीका, डोनल्ड ट्रंप शी जिनपिंग, ट्रेड वॉर

अमरीका और चीन के बीच कारोबारी जंग यानी ट्रेड वॉर चल रही है. दोनों देशों की ये जंग टैरिफ़ यानी शुल्क लगाने तक सीमित है.

दुनिया की दो बड़ी आर्थिक शक्तियाँ, अमरीका और चीन एक-दूसरे के उत्पादों पर टैक्स लगा रही हैं, जिस पर दोनों तरफ से फिलहाल कोई ढिलाई बरतने के संकेत नहीं मिल रहे.

ये सब कुछ उस समय हो रहा है जब अमरीका, उत्तर कोरिया के साथ परमाणु मसलों पर बात कर रहा है.

वो उत्तर कोरिया के मुख्य सहयोगी चीन पर इस तरह के टैक्स लगा रहा है.

ये मामला एकतरफा नहीं है और न ही इसमें किसी का पलड़ा भारी है या फिर कहें कि कोई झुकने को तैयार है.

लेकिन चीन के पास 4 ऐसे आर्थिक 'हथियार' हैं, जो अमरीका की आर्थिक व्यवस्था को 'चित' कर सकते हैं.

चीन और अमरीका, डोनल्ड ट्रंप शी जिनपिंग
AFP
चीन और अमरीका, डोनल्ड ट्रंप शी जिनपिंग

1. अमरीकी कंपनियों के लिए मुश्किलें खड़ा करना

अगर कंपनियों की बात की जाये तो चीन अमरीकी कंपनियों के सामने कई मुश्किलें खड़ा कर सकता है.

जैसे कस्टम में बाधा, विनिमय के नियमों में बदलाव और निर्यात पर टैक्स बढ़ाया जाना.

अमरीका के सायराक्यूस यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर मेरी लवली बताते हैं, "चीन के ऐसे क़दम उठाने का इतिहास रहा है और ये अमरीका के लिए चिंता का विषय हो सकता है. कुछ रिपोर्टों में अमरीकी कंपनियों के लिए बाधा खड़ी करने की बात कही गई है. पर अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि चीन इसे बड़े पैमाने पर कर रहा है."

अगर दोनों देश शुल्क बढ़ाये जाने से इतर कोई दूसरी कार्रवाई करते हैं तो घाटा दोनों को होगा.

इस तरह के क़दम से अमरीकी और चीनी कंपनियों में निवेश घटेगा.

वो कहते हैं, "विदेशी निवेशकों को परेशान करने की जगह चीन यह कोशिश कर रहा है कि अमरीका को अलग-थलग कर दिया जाये."

चीन और अमरीका, डोनल्ड ट्रंप शी जिनपिंग, ट्रेड वॉर
Reuters
चीन और अमरीका, डोनल्ड ट्रंप शी जिनपिंग, ट्रेड वॉर

2. अमरीका को अलग-थलग करना

शी जिनपिंग के पास अभी वक़्त है. वो अभी सत्ता में बने रह सकते हैं. उन पर किसी तरह का दवाब भी नहीं है कि वो कोई क़दम जल्दबाज़ी में उठायें.

चीन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और दूसरे व्यापारिक साझेदार ढूँढ रहा है. वो ऐसा करके अमरीका को अलग-थलग करने की कोशिश कर रहा है.

विशेषज्ञ बताते हैं कि चीन यूरोप और एशिया के दूसरे देशों और लैटिन अमरीका से संपर्क साध रहा है और व्यापारिक संबंध स्थापित करने की कोशिश कर रहा है.

चीन उस व्यापारिक देशों के समूह में शामिल हो सकता है जिससे अमरीका ने अपना नाता तोड़ लिया है. इनमें से एक है ट्रांस-पैसेफ़िक इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एग्रीमेंट.

चूंकि अमरीका का यूरोपीय यूनियन, कनाडा, मेक्सिको से व्यापारिक मतभेद बढ़ा है, ऐसे में चीन इनके साथ नए समझौते कर सकता है.

चीन की करेंसी
Getty Images
चीन की करेंसी

3. युआन की क़ीमत कम करना

अगर चीन कड़े क़दम उठाने की सोचता है तो वो अपनी मुद्रा युआन की क़ीमत कम कर सकता है. हालांकि यह फ़ैसला आसान नहीं है.

कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि करेंसी वॉर ज़्यादा असरदार हो सकता है.

हालांकि कुछ ये भी सोचते हैं कि ऐसा होता है तो ये दोधारी तलवार के जैसा होगा.

आर्थिक मामलों के जानकार ब्रेयन ब्रोज़ीक्वास्की कहते हैं, "चीन अपनी कंपनियों को मदद पहुँचाने और उसे मज़बूती देने के लिए ज़्यादा पैसा अर्थव्यवस्था में डाल सकता है या फिर ये हो सकता है कि वो अपनी मुद्रा की क़ीमत कम कर दे."

वो कहते हैं, "मैं ये समझता हूँ कि चीन का आर्थिक हथियार अमरीका को ज़्यादा नुकसान पहुँचा सकता है. लेकिन सवाल ये है कि क्या वो सचमुच में ऐसा करने जा रहा है?"

अगर युआन गिरता है तो लगाए गए शुल्क का असर कम होगा. उस स्थिति में अमरीका को लेवी बढ़ानी होगी और इस तरह कारोबारी जंग आगे बढ़ती ही रहेगी.

चीन और अमरीका, डोनल्ड ट्रंप शी जिनपिंग, ट्रेड वॉर
Getty Images
चीन और अमरीका, डोनल्ड ट्रंप शी जिनपिंग, ट्रेड वॉर

4. ट्रेजरी बॉन्ड पर रोक

ट्रेजरी बॉन्ड को सुरक्षित निवेश माना जाता है.

अगर चीन पर दवाब ज़्यादा बनाया गया तो वो ट्रेजरी बॉन्ड बेच सकता है या फिर ख़रीदना बंद कर सकता है.

अगर चीन ऐसा करता है तो अमरीकी अर्थव्यवस्था को झटका पहुँच सकता है. हालांकि इसका असर बीजिंग पर भी पड़ेगा.

विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर चीन ऐसे बॉन्ड बेचता है तो युआन गिरेगा और इसकी आर्थिक सुरक्षा भी प्रभावित होगी.

चीन और अमरीका, डोनल्ड ट्रंप शी जिनपिंग, ट्रेड वॉर
Getty Images
चीन और अमरीका, डोनल्ड ट्रंप शी जिनपिंग, ट्रेड वॉर

कुछ विशेषज्ञ ये मानते हैं कि चीन इन आर्थिक हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा. वो सिर्फ़ शुल्क में बढ़ोतरी कर सकता है.

सेंटर फॉर बिज़नेस इन चाइना एंड पॉलिटिकल इकोनॉमी प्रोजेक्ट के डायरेक्टर स्कॉट केनेडी कहते हैं, "कारोबारी जंग में अमरीका से ज़्यादा चीन प्रभावित है. अमरीका की अर्थव्यवस्था कहीं अधिक बड़ी है. चीन अमरीकी ट्रेजरी बॉन्ड बेचकर अधिक प्रभावित नहीं कर सकेगा. अगर चीन ऐसा कुछ करता है तो अमरीका इस पर प्रतिक्रिया देगा और वो कुछ ज़्यादा बड़ा हो सकता है."

केनेडी कहते हैं कि चीन कुछ अमरीकी कंपनियों पर दवाब बना सकता है, पर सभी पर बनाना संभव नहीं है.

दूसरे नज़रिए से देखें तो नोबल पुरस्कार विजेता जोसेफ़ स्टिगलिट्ज़ कहते हैं कि चीन इस पूरे जंग में एक बेहतर स्थिति में है.

वो कहते हैं, "चीन के पास ट्रेर वॉर के बचने के कई तरीके हैं. चीन के पास तीन ट्रिलियन अमरीकी डॉलर हैं, जो ट्रेड वॉर से बचने के लिए पर्याप्त हैं."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Trade war America can chit these four weapons of China
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X