क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चांद की रोशनी को समझा ट्रैफिक लाइट, टेस्ला की ऑटो कार का बीच सड़क पर 'ड्रामा', देखें वीडियो

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जुलाई 26: दुनिया के सबसे अमिर व्यक्ति एलन मस्क को कौन नहीं जानता। वो टेस्ला के सीईओ हैं। मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला सबसे ज्यादा लोकप्रिय और महंगी कारों में शुमार होती है। साथ ही कार के फीचर इसको और कारों से बेहद अलग करती हैं, जिसमें एक ऑटो पायलट मोड भी है, जिसका मतलब साफ है कि कार चलाने के लिए ड्राइवर की जरूर नहीं है। यानी की कार के अंदर फुल सेल्फ-ड्राइविंग फीचर होता है, जो आपका ड्राइविंग की झंझट से मुक्ति दिलाता है, लेकिन इस फीचर में कुछ गड़बड़ी सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कार ने समझा चांद को ट्रैफिक लाइट

कार ने समझा चांद को ट्रैफिक लाइट

टेस्ला की कार अपनी शानदार खूबियों के लिए जानी जाती हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक पावर और टेक्नोलॉजी दोनों होती हैं। कार के अंदर ऑटोनोमस ड्राइविंग का फीचर भी उपलब्ध हैं। हालांकि टेस्ला कंपनी अपने कस्टमर से हमेशा कहता आया है कि ऑटोपायलट मोड में चलाते वक्त अपने आसपास का और स्टीयरिंग व्हील पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कार के ऑटोपायलट सिस्टम ने चांद को ट्रैफिक लाइट समझा लिया।

एलन मस्क को टैग कर यूजर ने बताई परेशानी

एलन मस्क को टैग कर यूजर ने बताई परेशानी

अपनी कार के ऑटोपायलट मोड के दौरान आ रही परेशानी को एक वीडियो यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें शख्स ने दावा करते हुए बताया कि कार के ऑटोपायलट सिस्टम ने चांद को येलो ट्रैफिक लाइट समझ लिया और ड्राइवर को स्पीड धीमी करने के लिए चेताया। यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एलन मस्क, शायद आप आपकी टीम चांद से कंफ्यूज होने वाले ऑटोपायलट सिस्टम को चेक करना चाहिए।

चांद देखकर कार खा रही धोखा, स्पीड हो रही धीमी

चांद देखकर कार खा रही धोखा, स्पीड हो रही धीमी

ट्विटर पर जॉर्डन नेल्सन नाम के एक यूजर ने इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए अपनी परेशानी को बताया। यूजर के मुताबिक रास्ते में जहां भी चांद की रोशनी कार को दिखती है तो कार डिस्प्ले पर ट्रैफिक सिग्नल का आइकन स्क्रीन पर शो करता है। जिसके कारण बिना येलो ट्रैफिक लाइट के कार धीमी होती जाती है, जिससे साफ होता है कि कार के ऑटो पायलट फीचर को येलो ट्रैफिक सिग्नल और चांद के बीच फर्क की जानकारी नहीं है।

देखते ही देखते वायरल हो गया वीडियो

टेस्ला कार की खामी का शेयर किया गया यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। अब तक इसे 3 हजार से ज्यादा रीट्वीट और 13 हजार लाइक्स के साथ 9 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। हालांकि कुछ यूजर ने कमेंट में इसे कार में एल्गोरिथम से जुड़ी कोई समस्या बताई तो वहीं एक यूजर ने भी अपनी कार में भी ऐसी ही दिक्कत के बारे में बताया है।

Elon Musk का अंतरिक्ष में धमाल, SpaceX से चार अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटे, बनाया इतिहासElon Musk का अंतरिक्ष में धमाल, SpaceX से चार अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटे, बनाया इतिहास

English summary
Tesla car Full Self-Driving feature autopilot system confuses for moon watch viral video।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X