क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चाय बेचने वाले का लड़का आज चौथी बार यूएन को कर रहा संबोधित

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, 25 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधिति किया। भारत में सालों पहले एक चाय बेचने वाले का बच्‍चे ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर चौथी बार यूएन को संबोधित किया। इससे पहले तीन बार और पीएम नरेंद्र मोदी यूएन में भाषण दे चुके हैं। भारत की उपलब्धियों को यूएन के मंच से विश्‍व के सामने रखने के साथ वो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों पर गरजतहुए आतंकवाद के खिलाफ जमकर बोला।

pm

Recommended Video

PM Modi At UNGA: Corona से लेकर Terrorism तक, पीएम की बड़ी बातें | वनइंडिया हिंदी

उन्‍होंने कहा अफगानिस्‍तान की जमीन का उपयोग आतंकवाद के लिए भविष्‍य में उपयोग ना हो इस बात को मजबूती से रखा। पीएम मोदी ने यूएन में अफगानिस्तान का मुद्दा उठाया। साथ ही कहा कि ये सुनिश्चित करना जरूरी है कि अफगानिस्तान के क्षेत्र का उपयोग आतंकवाद फैलाने और आतंकवादी गतिविधियों के लिए ना हो।

इससे पहले चार बार यूएन में पीएम मोदी दे चुके हैं भाषण

  • इससे पहले साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 33 मिनट 45 सेकंड का संबोधन किया था।
  • वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने 19 मिनट 13 सेकंड तक भाषण दिया था।
  • वर्ष 2019 में पीएम मोदी ने 16 मिनट 38 सेकंड तक संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था।
  • वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 मिनट तक वर्चुअल माध्यम से भाषण दिया था।

बाइडेन सरकार के बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी का अमेरिका दौरा

बता देंअमेरिका में बाइडेन की सरकार के गठन के बाद ये पीएम मोदी का ये पहला दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में कई बार अमेरिका दौरे पर जा चुके हैं।

बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी के बीच गहरी दोस्‍ती थी जिसकी गवाह पूरी दुनिया है। इस यात्रा से पहले प्रधानमंत्री पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हाउडी मोदी कार्यक्रम में मेहमान बन कर पहुंचे थे जिसकी दुनिया भर में चर्चा हुई थी। 2014 से लेकर प्रधाानमंत्री के दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 बार अमेरिका यात्रा कर चुके हैं।

Comments
English summary
Tea seller's boy is addressing the UN for the fourth time today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X