क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संदिग्ध सायोक ने डेमोक्रेट्स और ट्रंप विरोधियों को मारने की बनाई थी एक पूरी लिस्ट

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। पिछले सप्ताह अमेरिका में जिस शख्स ने डेमोक्रेट्स और जिन ट्रंप के विरोधियों को पार्सल में बम भेजे थे, उसने चुने हुए अधिकारियों को निशाना बनाने की एक पूरी लिस्ट तैयार की थी। सोमवार को संदिग्ध आरोपी सेसार सायोक को मियामी फेडरल कोर्ट में पेश किया गया, जिस पर अमेरिका सासंदों को ट्रंप विरोधी के ठिकानों पर बम भेजने का आरोप है। पुलिस ने अटलांटा पोस्ट ऑफिस के बाहर कई पार्सल में पैक कई बम बरामद किए थे।

संदिग्ध सायोक ने ट्रंप विरोधियों को मारने की बनाई थी लिस्ट

अधिकारियों के मुताबिक, सायोक की जांच में पैकेज बम पर इस्तेमाल किए गए सेना के काम में लिए जाने वाले उपकरण, एक प्रिंटर और एक ही प्रकार के कई स्टांप्स बरामत हुए हैं। कैलिफोर्निया से गिरफ्तार हुआ सायोक अपनी वैन में भी बम लगा रहा था। एफबीआई ने अपनी जांच में कहा कि सायोक ने जो बम तैयार किए थे, बिल्कुल वैसे ही लिफाफे में पैक बम पू्र्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन के ठिकानों पर भेजे गए थे।

सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान फेडरल प्रोसेक्यूटर सायोक को ट्रायल और समुदाय के लिए खतरनाक बताते हुए जेल में डालने की मांग की है। सायोक की जमानत याचिका पर कोर्ट अब शुक्रवार को सुनवाई करेगा। वहीं, सायोक के वकील ने आरोप लगाया है कि इस मामले में मीडिया ट्रायल हो रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास न करें।

सायोक का बचाव करते हुए उनके वकील ने कहा, 'अभी हमें इस मामले में बहुत कम पता है। जो कुछ सबूत सरकार के पास है, उनके बारे में हमें नहीं पता है। आपको पता होना चाहिए कि वह फिलहाल वह दोषी साबित नहीं हुआ है।' बता दें कि सायोक को डोनाल्ड ट्रंप का फैन बताया जा रहा है, जिस पर डेमोक्रेट्स और ट्रंप विरोधियों के ठिकानों पर बम भेजकर उनकी हत्या करने की साजिश का आरोप है।

ये भी पढ़ें: SOTU की वजह से अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप गणतंत्र दिवस पर नहीं आएंगे भारत, व्‍हाइट हाउस ने दी जानकारी!

English summary
Suspect who sent pipe-bomb to opponents of Donald Trump had hit list of targets
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X