क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Air Strike के बाद भारत को मिला ऑस्ट्रेलिया का साथ, पाक से दो टूक कहा..

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत लगातार दुनियाभर के सामने पाकिस्तान का असल चेहरा रख रहा था। तमाम देशों ने इस आतंकी हमले के बाद भारत का समर्थन किया था और हमले के पीछे के साजिशकर्ताओं को सजा देने की बात कही थी। लेकिन जिस तरह से आज बालाकोट स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकाने पर भारत की वायुसेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्तों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार चिंतित है। पाक को आतंकी संगठनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

payne

जैश के खिलाफ पाक करे कार्रवाई

पायने ने कहा कि जिस तरह से 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला हुआ उसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार चिंतित है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जैश ए मोहम्मद ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है उसके बाद जैश के साथ तमाम आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। उसे जैश को खत्म करने के लिए अपनी सारी कोशिशें करनी चाहिए। पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकी संगठनों को ऑपरेट नहीं करने दे सकता है।

तमाम देशों को दी गई जानकारी

बता दें कि बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत ने अमेरिका, रूस, चीन, ऑस्ट्रेलिया समेत तमाम देशों को इस स्ट्राइक की जानकारी दी थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से आई यह प्रतिक्रिया भारत के लिए काफी अहम है। वहीं एक तरफ जहां तमाम देश भारत का साथ दे रहे हैं तो पाकिस्तान अभी भी इस सर्जिकल स्ट्राइक से सबक लेने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान ने इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत को धमकी दी है कि वह भारत की इस भड़काउ कार्रवाई का जवाब देगा।

तमाम आतंकी ढेर

बता दें कि आज सुबह तकरीबन 3:30 बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित जैश के ठिकानों पर हमला किया। रिपोर्ट्स की मानें तो वायुसेना की इस कार्रवाई में 200-300 आतंकी ढेर हो गए हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया। खुद विदेश सचिव विजय गोखले मीडिया के सामने आए और उन्होने इस सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायुसेना ने पाकिस्तान बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया जिसमे कई आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर क्या बोले सीआरपीएफ के जवान?

Comments
English summary
Surgical Strike: Big victory as Australia stands with India ask Pakistan to take action against JEM.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X