क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हटा दिया जाएगा 'स्वर्ग जाने का रास्ता', अद्भुत सीढ़ियों को हटाने की वजह है बेहद अजीब

विश्व प्रसिद्ध 'स्वर्ग सी सीढ़ियों' को हटाने का फैसला किया गया है, जिससे दुनियाभर के एडवेंचर प्रेमिकों को गहरा धक्का लगा है।

Google Oneindia News

हवाई/अमेरिका, सितंबर 18: हवाई का प्रसिद्ध हाइकू सीढ़ियों को अब तोड़ दिया जाएगा। जिसे लेकर विश्व भर के पर्यटकों में मायूसी हैं। इस अद्भुत सीढ़ियों को 'स्वर्ग की सीढ़ी' भी कहा जाता है। अब रिपोर्ट आ रही है कि होनोलूलू सिटी काउंसिल की बैठक के बाद इस ऐतिहासिल सीढ़ियों को तोड़कर हटा दिया जाएगा।

तोड़ा जाएगा 'स्वर्ग का रास्ता'

तोड़ा जाएगा 'स्वर्ग का रास्ता'

हवाई की प्रसिद्ध हाइकू सीढ़ियों को स्वर्ग की सीढ़ी कहा जाता है और रोमांचकारी अनुभव के लिए ये विश्व प्रसिद्ध है। साइट के साथ चल रहे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए होनोलूलू सिटी काउंसिल की बैठक के बाद अगले साल हटाए जाने की संभावना है। हालांकि, लोगों के लिए इस प्रसिद्ध साइट को 1987 में ही आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन बाइकर्स, यूट्यूबर्स और एडवेंचर करने वाले सैलानियों को काफी आसानी से यहां प्रवेश दे दिया जाता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां कई हादसे हुए हैं, जिसके बाद इसे हटाने का फैसला लिया गया है।

1940 में हुआ था निर्माण

1940 में हुआ था निर्माण

1940 में अमेरिकी नौ-सैनिकों ने इस विश्व प्रसिद्ध सीढ़ियों का निर्माण किया था, जो बादलों के बीच से होकर गुजरती हैं। इस रास्ते में 3 हजार 922 सीढ़ियां हैं, जो ओहू के पूर्वी हिस्से में केनोहे में 2800 फुट पहाड़ी पर पगडंडी से होकर गुजरती हैं। ये सीढ़ियां बादलों के माध्यम से एक नाटकीय ऊंचाईं तक पहुंचती हैं और कई स्थानीय लोग इस दृश्य को पूरे हवाई में सर्वश्रेष्ठ मानते हैं। पिछले कुछ वर्षों में यहां पर सीढ़ियों की चढ़ाई करते वक्त कई लोगों को चोटें आई हैं। हाल ही में एक 24 साल का शख्स सीढ़ियों को चढ़ते वक्त हादसे का शिकार हो गया था, जिसे बाद में एयरलिफ्ट कर बचाया गया था।

मतदान के बाद फैसला

मतदान के बाद फैसला

लूलू नगर परिषद ने सर्वसम्मति से सीढ़ी को अच्छे के लिए हटाने के पक्ष में मतदान किया था। काउंसिल के सदस्य ब्रैंडन एलिफेंटे ने हवाई न्यूज नाउ को बताया, "सीढ़ियों की बार बार मरम्मत करने और सुऱक्षा संबंधी उपायों को करने में पहले ही 10 लाख डॉलर बर्बाद हो चुके हैं। वहीं, इसे हटाने में भी करीब 10 लाख डॉलर खर्च होने की उम्मीद है। इसका बजट होनोलूलू के मेयर रिक ब्लांगियार्डी को भेजा गया था। उनसे हाइकू सीढ़ियों को हटाने को मंजूरी देने और खर्च को कवर करने के लिए शहर के बजट का $ 1 मिलियन आवंटित करने की उम्मीद है। अंतिम निर्णय लेने के लिए उसके पास 60 दिन हैं।

व्यवस्था करने में काफी दिक्कतें

व्यवस्था करने में काफी दिक्कतें

नगर परिषद का कहना है कि आसपास के इलाकों में अतिक्रमण की काफी ज्यादा समस्या है और वहां ऐसी स्थिति है कि लोगों के लिए सुरक्षा के उपाय करना काफी मुश्किल है। वहां पर गाड़ी पार्किंग करने की भी जगह नहीं है। स्थिति ये है कि सीढ़ी तक पहुंचने के लिए भी रास्ता नहीं है। सीढ़ी के नीचे जिस शख्स की जमीन है, वो अपनी जमीन से सीढ़ियों तक पहुंचने के लिए रास्ता देने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है, लिहाजा उस इलाके के मेयर ने नगर परिषद को चिटि्ठी लिखकर कहा है कि 'सही स्थिति यही है कि हमें सीढ़ियों को हटा देना चाहिए'। प्रशासन ने अब सीढ़ियों पर चढ़ने पर सख्त पाबंदी लगा दी है और वहां जाने की कोशिश करने वालों पर एक हजार डॉलर जुर्माना लगाने की घोषणा की गई है।

सनसनीखेज: अमेरिका में बच्चियों का खतना करते थे ये मुस्लिम डॉक्टर, भारतीय समुदाय में चलता था गुप्त नेटवर्कसनसनीखेज: अमेरिका में बच्चियों का खतना करते थे ये मुस्लिम डॉक्टर, भारतीय समुदाय में चलता था गुप्त नेटवर्क

Comments
English summary
It has been decided to remove the world famous 'Stairway to Heaven', which has come as a shock to adventure lovers across the world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X