क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
मैड्रिड में बड़ा बम धमाका, अबतक 2 की मौत, 6 जख्मी
नई दिल्ली। मैड्रिड में एक बड़ा विस्फोट हुआ है। स्पेनिश न्यूज के मुताबिक इस धमाके में 6 लोग जख्मी हुए हैं। वहीं मैड्रिड के मेयर ने जानकारी दी है कि इस धमाके में 2 लोगों की मौत हुई है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट के बाद आसपास की इमारतों में भारी नुकसान हुआ है।

पुलिस के मुताबिक सेंट्रल मैड्रिड में एक विस्फोट में एक इमारत ढह गई और इमारत से धुआं निकलने लगा। इसके बाद बचावकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला और उन्हें नर्सिंग होम ले गए। खबर है कि इस हादसे में छह लोग घायल हो गए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है।