क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति ने पैंट में ही कर दिया था पेशाब, वीडियो लीक करने वाले पत्रकारों की आई शामत

दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति द्वारा पैंट में पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा बलों ने 6 पत्रकारों को हिरासत में लिया है। सुरक्षा बलों को संदेह है कि राष्ट्रपति का फुटेज इन्हीं पत्रकारों ने लीक किया है।

Google Oneindia News

South Sudan president wets himself in the pant

Image: Twitter

दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति सलवा कीर ने एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के वक्त पेंट में ही पेशाब कर दिया था। इसका वीडियो बाद में वायरल हो गया। हंगामा मचने के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो साझा करने वाले कुछ पत्रकारों को अब हिरासत में ले लिया गया है। अब राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने इन पत्रकारों की रिहाई की मांग की है। ये सभी पत्रकार साउथ सूडान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के लिए काम करते थे।

वीडियो हुआ वारयल

ट्विटर पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार्यक्रम के दौरान अन्य अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति सलवा कीर भी खड़े दिखाई दे रहे हैं अपने सीने पर हाथ रखा हुआ है। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने अपनी ट्रेडमार्क काली टोपी और एक सलेटी रंग का पोशाक पहना हुआ है। इस दौरान दिखाई दे रहा है कि राष्ट्रपति की पैंट गीली होने लगी है और मूत्र सड़क पर बहने लगता है। राष्ट्रपति को अपनी गलती का आभास होता है और वह नीचे देखने लगते हैं। इसी दौरान वीडियो बना रहा व्यक्ति भी फौरन कैमरा एंगल बदल देता है।

6 पत्रकारों को हिरासत में लिया गया

हालांकि यह वीडियो टेलीविजन पर कभी प्रसारित नहीं हुआ लेकिन सोशल मिडिया पर दक्षिणी सूडान के कुछ पत्रकारों ने इसे वायरल कर दिया। जिसके बाद नेशनल सिक्योरिटी सर्विस एजेंट ने वीडियो साझा करने वाले 6 पत्रकारों को हिरासत में ले लिया। ये सभी पत्रकार साउथ सूडान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के लिए काम करते थे। राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने शनिवार को कहा कि दक्षिण सूडान में राष्ट्रपति सल्वा कीर को एक आधिकारिक कार्यक्रम में पैंट में पेशाब करते हुए दिखाई देने वाले फुटेज को साझा करने को लेकर पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है।

पत्रकार संघ ने की रिहाई की मांग

इन पत्रकारों ने बीते साल दिसंबर महीने में राष्ट्रपति का ये वीडियो शेयर किया था। साउथ सूडान यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष पैट्रिक ओयेट ने कहा कि सरकारी दक्षिण सूडान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के साथ काम करने वाले पत्रकारों को मंगलवार और बुधवार को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने रॉयटर्स से कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि राष्ट्रपति के पेशाब करने वाला वीडियो कैसे लीक हुआ।

ये हैं 6 पत्रकार

हिरासत में लिए गए पत्रकारों में कैमरा ऑपरेटर जोसेफ ओलिवर और मुस्तफा उस्मान, वीडियो संपादक विक्टर लाडो, कंट्रीब्यूटर जैकब बेंजामिन, कंट्रोल रूम से चेरबेक रूबेन और जोवल टूम्बे हैं। ओयेट ने कहा कि चिंता की बात इसलिए हैं क्योंकि ये सभी पत्रकार कानून के मुताबिक लंबे समय से रूके हुए हैं। हमारे देश में संदिग्ध को 24 घंटे से अधिक हिरासत में नहीं रखा जा सकता।

2011 में आजाद हुआ था दक्षिणी सूडान

आपको बता दें कि दक्षिणी सूडान, सूडान से 2011 में अलग हुआ था। लेकिन डेढ़ साल से भी कम समय में यह देश गृहयुद्ध में उलझ गया। इस दौरान हजारों लोगों की जानें गईं। 20 लाख से भी अधिक लोगों ने देश छोड़ दिया। आज दक्षिणी सूडान दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है। लाखों बच्चों के सामने भुखमरी का खतरा है। यहां के लोग अब तक का सबसे बुरा मानवीय संकट झेल रहे हैं। दक्षिणी सूडान में सबसे बड़ी दे जनजाति डिंका और नुएर में संघर्ष अब तक चल रहा है। राष्ट्रपति कीर डिंका समुदाय से आते हैं और वह स्वतंत्रता मिलने के बाद से ही देश के राष्ट्रपति हैं।

शाहरुख की हीरोइन पाकिस्तानी नेताओं को करती थी ट्रैप, बाजवा और फैज से थे संबंध... भूचाल मचाने वाला खुलासाशाहरुख की हीरोइन पाकिस्तानी नेताओं को करती थी ट्रैप, बाजवा और फैज से थे संबंध... भूचाल मचाने वाला खुलासा

Recommended Video

सूडान: फैक्‍ट्री में एलपीजी टैंकर ब्‍लास्‍ट, 18 भारतीयों की मौत, दूतावास ने जारी किया इमरजेंसी नंबर

English summary
Six journalists detained over footage that shows South Sudan president wets himself in the pant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X