क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, नार्वे दूतावास ने स्टील की बोतलें वितरित कीं

सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) यानी प्लास्टिक से बनी ऐसी चीजें, जिसका हम सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इस्तेमाल कर फेंक देते हैं और जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली/नार्वे, 1 जुलाई : भारत में आज से (01 जुलाई) सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) के 19 आइटम्स पर बैन लागू होने जा रहा है। इसके तहत प्लास्टिक से बनी कई चीजें मिलनी बंद हो जाएंगी। इसमें रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें भी शामिल हैं, जो अब बाजार में नहीं दिखेंगी। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने उन सामानों की लिस्ट जारी की है, जिन पर रोक लग रही है।

photyo

Recommended Video

Plastic Ban in India: जानिए प्लास्टिक का कौन सा सामान हुआ बैन | वनइंडिया हिंदी | *News
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन

सिंगल यूज प्लास्टिक बैन

भारत स्थित नार्वे दूतावास ने ट्वीट कर, भारत के इस कदम पर अपना समर्थन जताया है। दूतावास ने ट्वीट किया, हमने सिंगल यूज प्लास्टिक पानी की बोतलों और अन्य वस्तुओं का उपयोग बंद करने का फैसला किया है। इस अवसर पर मिशन के उपप्रमुख एम बोथिम ने स्टील की बोतलें वितरित कीं।

पर्यावरण को बचाना है

पर्यावरण को बचाना है

सिंगल यूज प्लास्टिक यानी प्लास्टिक से बनी ऐसी चीजें, जिसका हम सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इस्तेमाल कर फेंक देते हैं और जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। अगर ऐसा हुआ तो जेल से लेकर आर्थिक दंड या दोनों की कार्रवाई हो सकती है। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है ।

प्रति मिनट इतना प्लास्टिक की बोतल का होता है इस्तेमाल

प्रति मिनट इतना प्लास्टिक की बोतल का होता है इस्तेमाल

भारत में पिछले साल प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट कानून में संशोधन करके नया कानून बनाया गया था। इसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर एक साल के जेल की सजा या एक लाख रुपए जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है। सिंगल यूज प्लास्टिक खुले में होने पर जहरीले रसायनों का भी रिसाव करते हैं, इससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है। जानकारी के मुताबिक, दुनियाभर में हर मिनट पर 10 लाख प्लास्टिक बोतल या थैलियों का इस्तेमाल होता है।

पर्यावरण के लिए खतरनाक है प्लास्टिक

पर्यावरण के लिए खतरनाक है प्लास्टिक

सिंगल यूज प्लास्टिक के बैग दुनियाभर में पर्यावरण और गंदगी को लेकर एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है। जमीन से लेकर नदियों और समद्रों में ये कचरा पहुंच चुका है और जीवों के जीवन को खतरे में डाल रहा है। प्लास्टिक की थैलियां नालियों और अन्य जगहों पर इकट्ठा होकर पानी को जमीन के अंदर जाने से भी रोकती हैं।

सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन

सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन

बता दें कि, संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 80 देशों में प्लास्टिक के सिंगल यूज पर पूरी तरह या आंशिक तौर पर प्रतिबंध लगा रखा है। वहीं, अफ्रीका के 30 देशों में तो ये पूरी तरह लागू है वहीं यूरोप में प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर अलग से टैक्स लगा दिया गया है या चार्ज लिया जाता है।

ये भी पढ़ें : ब्रिटेन की ये कॉल गर्ल खुद को मानती हैं समाजसेविका, तनाव मिटाने के लिए निकाला स्पेशल ऑफरये भी पढ़ें : ब्रिटेन की ये कॉल गर्ल खुद को मानती हैं समाजसेविका, तनाव मिटाने के लिए निकाला स्पेशल ऑफर

Comments
English summary
भारत स्थित नार्वे दूतावास ने ट्वीट कर, भारत के इस कदम पर अपना समर्थन जताया है। दूतावास ने ट्वीट किया, हमने सिंगल यूज प्लास्टिक पानी की बोतलों और अन्य वस्तुओं का उपयोग बंद करने का फैसला किया है। इस अवसर पर मिशन के उपप्रमुख एम बोथिम ने स्टील की बोतलें वितरित कीं।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X