क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साइबेरिया के आसमान में लापता हुआ रूसी विमान, 13 लोग थे सवार: रिपोर्ट

Google Oneindia News

साइबेरिया, 16 जुलाई। साइबेरिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, यहां 18 लोग को ले जा रहा रूसी विमान लापता होने के कुछ घंटों बाद सुरक्षित मिल गया। न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने रिपोर्टों का हावाला देते हुए यह जानकारी दी गई थी कि शुक्रवार की दोपहर यात्री विमान उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गया था। बताया जा रहा है कि विमान से संपर्क टूट चुका था, मामले की जांच शुरू कर दी गई तो विमान मिल गया। बता दें कि बीते 10 दिनों में रूसी विमान के अचानक लापता होने की यह दूसरी घटना है, इससे पहले 6 जुलाई को 28 लोगों को ले जा रहा एक यात्री विमान से संपर्क टूट गया था, अगले दिन वह पहाड़ों के बीच क्रैश मिला।

Russian plane goes missing in Siberia with at least 13 people on board

किसी हादसे की आशंका में साइबेरिया से लापता हुए रूसी यात्री विमान एएन-28 की खोजबीन तेज कर दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक टॉम्स्क के साइबेरियाई क्षेत्र में एक उड़ान के दौरान लापता हो गया था। विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क नहीं हो पा रहा था। शाम तक रूसी अधिकारियों ने बताया कि टॉम्स्क के साइबेरियाई क्षेत्र में शुक्रवार को लापता हुए एक विमान में सवार सभी 18 लोग जीवित पाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि विमान पर बोर्ड करने वाले सभी यात्री जीवित हैं। रूस की विमानन एजेंसी ने एएफपी को दिए एक बयान में पुष्टि करते हुए कहा कि बचाव दल अब 15 यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को कठिन लैंडिंग के बाद विमान को सुरक्षित जमीन पर उतार लिया गया है।

यह भी पढ़ें: रूस में यात्री विमान उड़ते-उड़ते हो गया गायब, टूट चुके हैं सारे संपर्क, समुद्र में डूबने की आशंका

इससे पहले 6 जुलाई को लापता हुआ विमान पहाड़ की चोटियों से टकराकर समुद्र में जा गिरा था। इस भयानक हादसे में विमान में सवार सभी 28 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी। रूसी मीडिया के मुताबिक यह छोटा विमान रूस के कामचटका प्रायद्वीप के छोटे से गांव पलाना में उतरने की तैयारी कर रहा था। लैंडिंग से करीब 10 किमी पहले विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से संपर्क टूट गया था।

Comments
English summary
Russian plane goes missing in Siberia with at least 13 people on board
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X