क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नये साल के आगाज के साथ ही रूसी हमलों की नई खतरनाक खेप, यूक्रेनी राजधानी में बज रहे हैं सायरन

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था और अगले महीने हमले के एक साल पूरे हो जाएंगे, लेकिन अभी तक युद्ध के नतीजे नहीं निकल पाए हैं।

Google Oneindia News
ukraine

Russia-Ukraine War: पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद अभी तक जीत हासिल करने से कोसों दूर रूस ने नये सिरे से अपने पड़ोसी देश पर हमला करना शुरू किया है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने लगातार दूसरी रात ड्रोन हमलों की संख्या काफी तेज कर दी है, जिसकी वजह से राजधानी कीव में लगातार एयर अलर्ट के सायरन बज रहे हैं। सोमवार की सुबह भी रूस की तरफ से हमले किए जा रहे हैं और राजधानी कीव समेत अन्य यूक्रेनी शहरों को निशाना बनाया दा रहा है और अलजजीरा की रिपोर्ट में दावा किया गया है, कि हमला करने के लिए रूस को ईरान निर्मित ड्रोनों का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है।

यूक्रेन पर नये सिरे से हमले

यूक्रेन पर नये सिरे से हमले

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया है कि, सोमवार तड़के ड्रोन हमलों ने कीव और आसपास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया है। वहीं, राजधानी कीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि, "इस क्षेत्र में और राजधानी कीव में रात के समय ड्रोन हमले तेज कर दिए गये हैं।" उन्होंने टेलीग्राम मैसेजिंग एप्लिकेशन पर लिखा कि, "रूसियों ने (ईरानी-निर्मित) शाहेद ड्रोन की कई लहरे लॉन्च की हैं, जिसके जरिए यूक्रेन के महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं को निशाना बनाया गया है।" यूक्रेनी अधिकारी ने कहा कि, "हमारे एयर डिफेंस फोर्स अपने लक्ष्यों पर काम कर रहे हैं। अब मुख्य बात यह है, कि लोग शांत रहें और अलार्म बंद होने तक आश्रय स्थलों में रहें।"

रूसी हमलों की बौछार

रूसी हमलों की बौछार

नये साल की पूर्व संध्या और नये साल के दिन भी रूस ने यूक्रेन पर हमलों की बौछार कर दी है। हमलों के लिए रूस अपने ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है और अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को राजधानी कीव और अन्य शहरों में हुए हमलों में कम से कम तीन लोग मारे गए, जबकि दक्षिणी क्षेत्र ज़ापोरीज़िया में हुए हमले में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि, सोमवार के हमले में कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया है। शहर के उत्तरपूर्वी डेस्नियांस्की जिले में एक नष्ट किए गए ड्रोन के मलबे से एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई"। वहीं, कीव के सैन्य प्रशासन ने कहा कि, सोमवार को यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम ने र6 रूसी हमलों को नष्ट किया है। अल जज़ीरा ने बताया कि हवाई हमले के समय सायरन करीब तीन घंटे से अधिक वक्त तक बज रहे थे। देश के पूर्व में यूक्रेन की क्षेत्रीय सैन्य कमान ने कहा कि, वायु रक्षा प्रणालियों ने सोमवार तड़के निप्रॉपेट्रोस और ज़ापोरीझिया क्षेत्रों के ऊपर नौ ईरान निर्मित ड्रोन को नष्ट कर दिया।

राष्ट्रपति ने की लोगों की तारीफ

राष्ट्रपति ने की लोगों की तारीफ

वहीं, रविवार रात यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने अपने वीडियो संबोधन में देश के नागरिकों की "एकता, प्रामाणिकता की भावना" की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि, "रूस यूक्रेन से एक साल भी नहीं छीन सकता है। वे हमारी स्वतंत्रता नहीं छीन सकते हैं। हम उन्हें कुछ नहीं देंगे।" यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि, "ड्रोन, मिसाइल, या फिर वो कुछ और भी ले आएं, उनकी मदद करने वाला कुछ भी नहीं है, क्योंकि हम एकजुट हैं, जबकि वो सिर्फ डर की वजह से एकजुट हैं।" ज़ेलेंस्की ने दावा किया कि, यूक्रेन की सेना ने शनिवार रात और रविवार रात मिलाकर 45 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट किया है, जिसके बाद अब ईरान को हथियार उपलब्ध करवाने से इनकार कर दिया है।

क्या व्लादिमीर पुतिन गंभीर बीमार हो चुके हैं? नये साल के वीडियो में काफी असहज दिखे रूसी राष्ट्रपतिक्या व्लादिमीर पुतिन गंभीर बीमार हो चुके हैं? नये साल के वीडियो में काफी असहज दिखे रूसी राष्ट्रपति

English summary
Russia has carried out dangerous attacks on Ukraine with Iranian drones, after which an alert has been issued in the capital Kyiv.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X