क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका के नॉर्थ कोलोराडो में शेर ने किया रनर पर हमला लेकिन बदले में मिली मौत

Google Oneindia News

कोलोरोडो। अमेरिकी राज्‍य नॉर्दन कोलोरोडो में एक पहाड़ी शेर ने व्‍यक्ति पर हमला किया था। लेकिन इस व्‍यक्ति ने शेर का सामना किया और उसका गला दबाकर उसे मार डाला। वाइल्‍ड लाइफ अधिकारियों की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। यह घटना सोमवार को हुई है। यह व्‍यक्ति एक रनर है और रनिंग करते समय ही शेर ने इस पर हमला किया था। सोमवार को यह व्यक्ति रनिंग पर निकला था और यहां पर इसके साथ यह घटना हुई है।

बहादुरी से किया शेर का सामना

बहादुरी से किया शेर का सामना

अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि सोमवार को फोर्ट कोलिंस के करीब हॉर्सटूथ माउंटेन ओपेन स्‍पेस में रनिंग के लिए निकले व्‍यक्ति को अहसास हुआ कि कोई उसके पीछे है। जैसे ही वह इस बात का पता लगाने के लिए पीछे मुड़ा कि उसके पीछे कौन है, शेर ने उस पर हमला कर दिया। एजेंसियों का कहना है कि शेर, शिकार पर निकला था और रनिंग करते हुए व्‍यक्ति को देखकर उसके पीछे हो लिया। इस शेर ने रनर के चेहरे और उसकी कलाई पर काटा लेकिन इसके बाद भी व्‍यक्ति शेर के चंगुल से खुद को छुड़ाने में कामयाब रहा। बहादुरी से उसका सामना करते हुए उसने शेर को मार डाला।

अस्‍पताल में भर्ती है पीड़‍ित

अस्‍पताल में भर्ती है पीड़‍ित

इस व्‍यक्ति को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है और इसे गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि इसे पूरी तरह से ठीक होने में काफी समय लगेगा। यह व्‍यक्ति कौन है इसके बारे में अथॉरिटीज की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। अथॉरिटीज का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच चल रही है। साथ ही यह उस व्‍यक्ति का फैसला होगा कि उसे सार्वजनिक तौर पर इस बारे में लोगों से बात करनी है या नहीं। जांचकर्ताओं का मानना है कि व्‍यक्ति ने शेर का गला दबाया था। दम घुटने से शेर की मौत हुई है। कोलोरोडो पार्क्‍स एंड वाइल्‍डलाइफ की रेबेका फैरेल ने इस बात की पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा है कि शेर का परीक्षण करने के बाद यह बात साबित हुई है।

एक वर्ष से भी कम उम्र का था शेर

एक वर्ष से भी कम उम्र का था शेर

यह शेर एक वर्ष से भी कम उम्र का था और इसे रेबीज की बीमारी भी नहीं थी। फैरेल के मुताबिक रनर ने जो कुछ भी किया है उसे विशेषज्ञ काफी असाधारण करार दे रहे हैं। उसने शेर का सामना किया और यही बात अभी तक पता चली है। उन्‍होंने कहा कि शेर काफी बड़ा था और इसे मारने के लिए रनर किसी भी हथियार का प्रयोग कर सकता था। लेकिन उस व्‍यक्ति के पास कोई भी हथियार नहीं थे और इस वजह से उसे बहादुर मानने में कोई हिचक नहीं है। फेरेल के मुताबिक हमले के शिकार व्‍यक्ति ने अपनी आत्‍मरक्षा के लिए सही कदम उठाया था।

100 वर्षों में 20 की मौत

100 वर्षों में 20 की मौत

पहाड़ी शेर का हमला काफी असाधारण होता है क्‍योंकि वे साधारणतौर पर इंसानों से बचने की कोशिश करते हैं। नार्थ अमेरिका में इस शेर के हमले से कम से कम 20 लोगों की मौत पिछले 100 वर्षों में हुई है। कोलोरोडो में इस तरह के शेर काफी पाए जाते हैं और साल 1990 से अब तक 16 लोग इनके हमलों में घायल हो चुके हैं। इसके अलावा तीन की मौत भी हुई है।

Comments
English summary
Runner suffocated mountain lion after animal attacked him in Northern Colorado.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X