क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने इस साल कमाए 126.61 करोड़, जानिए क्या है इनकम का सोर्स

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने साल 2022 में 126.61 करोड़ की इनकम हुई। ब्रिटेन में आय को लेकर अक्षता मूर्ति का नाम लंबे समय तक विवादों में रहा। आइए जानते हैं कि उनकी आय का प्रमुख स्रोत।

Google Oneindia News

Akshata Murthy income 2022: ब्रिटिश पीएम की पत्नी व इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति ने अपनी शुरूआती पढ़ाई बेंगलुरु में की थी। जिसके बाद वो आगे की शिक्षा के लिए कैलिफोर्निया के क्लेरमोंट मैककेना कॉलेज में गईं। उनके पति ऋषि सुनक अब ब्रिटेन के पीएम बन चुके हैं। ऐसे में सुनक और उनकी पत्नी के आय की चर्चा भी हो रही है। अकेले अक्षता मूर्ति ने एक साल में 126.61 करोड़ की इनकम हुई है। आइए जानते हैं अक्षता के आय के कौन- कौन से स्रोत हैं।

अक्षता की कमाई को लेकर यूके में लंबा विवाद

अक्षता की कमाई को लेकर यूके में लंबा विवाद

यूके के बाहर इतनी मोटी कमाई ने वहां आय की स्थिति को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। स्टॉक एक्सचेंजों के साथ इंफोसिस की फाइलिंग के अनुसार, कंपनी के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी मूर्ति के पास सितंबर के अंत में इंफोसिस के 3.89 करोड़ शेयर या 0.93 प्रतिशत शेयर थे। मंगलवार को बीएसई पर 1,527.40 रुपये के कारोबारी भाव पर उनकी हिस्सेदारी 5,956 करोड़ रुपये (करीब 721 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है। इंफोसिस ने इस साल 31 मई को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 16 रुपये प्रति शेयर अंतिम लाभांश का भुगतान किया। कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, चालू वर्ष के लिए, इस महीने फर्म ने 16.5 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की। दोनों लाभांशों का कुल योग 32.5 रुपये प्रति शेयर या अक्षता के लिए 126.61 करोड़ रुपये था।

साल 2022 में 126.61 करोड़ रुपए की कमाई

साल 2022 में 126.61 करोड़ रुपए की कमाई

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और उनका परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। ब्रिटेन में ऐतिहासिक नेतृत्व की दौड़ में कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता चुने जाने के बाद मंगलवार को ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधान मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। वहीं अब सनक की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) की यूके से बाहर की आय ने एक विवाद को हवा दे दी है। अक्षता मूर्ति की भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस में हिस्सेदारी है। जिसके तहत साल 2022 में उन्होंने लाभांश के तौर पर 15.3 मिलियन अमरीकी डॉलर की कमाई हुई। जिसकी रुपए में कीमत 126.61 करोड़ है।

अक्षता की कुल संपत्ति क्वीन एलिजाबेथ से भी अधिक

अक्षता की कुल संपत्ति क्वीन एलिजाबेथ से भी अधिक

इंफोसिस भारत में सबसे अच्छी लाभांश देने वाली कंपनियों में से एक है। 2021 में कंपनी ने कुल 30 रुपये प्रति शेयर लाभांश का भुगतान किया। 2021 के कैलेंडर वर्ष में अक्षता को कुल 119.5 करोड़ रुपये मिले। रिपोर्ट के मुताबिक, सुनक का नेटवर्थ 730 मिलियन पाउंड के आसपास है. वहीं, अक्षता मूर्ति के पास इन्फोसिस में शेयरहोल्डिंग है, जिसके चलते कथित रूप से उनका नेटवर्थ 1.2 बिलियन डॉलर के आसपास है। संडे टाइम्स की रिच लिस्ट के अनुसार, अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति की कीमत दिवंगत महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) की अनुमानित संपत्ति से भी अधिक है।

लंबा खिंचा अक्षता मूर्ति टैक्स विवाद

लंबा खिंचा अक्षता मूर्ति टैक्स विवाद

इंफोसिस की फाइलिंग के मुताबिक, प्रमोटरों की कंपनी में 13.11 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें से मूर्ति परिवार की 3.6 फीसदी हिस्सेदारी है। जिसमें नारायण मूर्ति के पास 0.40 फीसदी, उनकी पत्नी सुधा की 0.82 फीसदी, पुत्र रोहन की 1.45 फीसदी और बेटी अक्षता की 0.93 फीसदी हिस्सेदारी है। अक्षता मूर्ति का नाम टैक्स विवाद में काफी लंबा खिंचा था क्योंकि आरोप थे कि ब्रिटेन में वो नॉन-डोमिसाइल स्टेटस पर रह रही थीं और यूके सरकार को टैक्स नहीं चुका रही थीं। ब्रिटेन में आयकर के प्रावधानों के अनुसार इसे नागरिकों की उस श्रेणी में रखा जाता है जो किसी अन्य देश को अपना पहला देश मानता हो और बाहर से आ रही कमाई पर टैक्स नहीं भरता हो। ब्रिटेन में इसके तहत 15 साल तक टैक्स ना चुकाने की छूट है।

ब्रिटेन को करों का भुगतान करना जारी रखेंगी अक्षता

ब्रिटेन को करों का भुगतान करना जारी रखेंगी अक्षता

ब्रिटेन के पीएम सुनक भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। वहीं उनकी पत्नी अक्षता एक भारतीय नागरिक हैं। अक्षमता की ब्रिटेन में उपस्थिति उनकी नागरिकता को लेकर चर्चा का मुद्दा का बना हुआ है। अक्षता के प्रवक्ता के अनुसार, भारत के नागरिक रहते हुए वो किसी अन्य देश की नागरिकता नहीं पा सकती हैं। वे अपनी आय पर यूके की सभी करों का भुगतान करती रहेंगी। अक्षता मूर्ति ने खुद कहा कि वो नॉन-डोमिसाइल स्टेटस छोड़ देंगी और टैक्स भी चुकाएंगी।

हाथ में पवित्र कलावा बांधकर ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, जानिए क्यों हैं कंप्लीट फैमिली मैनहाथ में पवित्र कलावा बांधकर ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, जानिए क्यों हैं कंप्लीट फैमिली मैन

Comments
English summary
Rishi Sunak's wife Akshata Murthy income source property know all about
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X