क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुतिन ने किंग को पहनाया अपना जैकेट, क्या सऊदी अरब के बाद अब UAE भी रूस के पाले में जा रहा है?

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रूसी दौरे पर राष्ट्रपति पुतिन की कोट पहने दिख रहे हैं। इतना ही नहीं एक वीडियो में रूसी राष्ट्रपति प्रोटकॉल तोड़कर सऊदी किंग के लिए कार का दरवाजा भी खोलते दिखाई दे रहे हैं।

Google Oneindia News

अमेरिका (America) द्वारा रूस (Russia) के खिलाफ कदम उठाने की कोशिशों को सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने करारा झटका दिया है। अमेरिका की अपील को नामंजूर करते हुए ओपेक प्लस (OPEC+) देशों ने तेल कटौती का निर्णय ले लिया है। जाहिर है कि तेल का उत्पादन कम कर सऊदी अरब, रूस का पक्ष ले रहा है। वर्षों से सहयोगी रहे देश सऊदी अरब के इस विरोधी रुख से अमेरिका बेहद नाराज हो गया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe biden) ने खुलेआम सऊदी अरब को अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली है। इस बीच UAE किंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन का एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है, जिसे देख सभी हैरान हैं।

पुतिन की कोट पहने दिख रहे UAE किंग

पुतिन की कोट पहने दिख रहे UAE किंग

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान का अभिवादन करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच की बॉडिंग देख अमेरिका भयंकर रूप से चिढ़ सकता है। सेंट पीटर्सबर्ग में हुई दोनों के बीच मुलाकात के इस वीडियो में पुतिन ने नाहयान के स्वागत में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रखी है। इस मुलाकात के दौरान यूएई किंग शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, रूसी राष्ट्रपति पुतिन का कोट पहने दिख रहे हैं।

पुतिन ने UAE के स्वागत में नहीं छोड़ी कोई कसर

पुतिन ने UAE के स्वागत में नहीं छोड़ी कोई कसर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूएई किंग को यह जैकेट पुतिन ने पहनाया था क्योंकि वे सेंट पीटर्सबर्ग के ठंडे तापमान से जूझ रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक यह व्लादिमीर पुतिन की निजी जैकेट थी। यूएई किंग के भव्य स्वागत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सेंट पीटर्सबर्ग में राष्ट्रपति कार्यालय से जब वे बाहर निकले तो खुद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने खुद उन्हें उनकी कार तक छोड़ने आए। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पुतिन ने ऐसी यूएई किंग के लिए ऐसी गर्मजोशी दिखाई है। साल 2020 में यूएई किंग जब प्रिंस थे तो खुद पुतिन ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनके लिए कार का दरवाजा खोला था।

पुतिन ने अपने फैसले को दुनिया के हित में बताया

पुतिन ने अपने फैसले को दुनिया के हित में बताया

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दोनों देशों के बीच संबंधों को क्षेत्र और दुनिया में स्थिरता का एक महत्वपूर्ण कारक बताया। पुतिन ने ओपेक प्लस समूह के पिछले हफ्ते के निर्णय के लिए यूएई के राष्ट्रपति के समर्थन का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि हमारा फैसला किसी के देश खिलाफ नहीं हैं। हमारे फैसले का उद्देश्य वैश्विक ऊर्जा बाजारों में स्थिरता सुनिश्चित करना है।

UAE और रूस का रिश्ता वैश्विक सऊदी के लिए जरूरीः शेख जायद

UAE और रूस का रिश्ता वैश्विक सऊदी के लिए जरूरीः शेख जायद

बैठक में शेख मोहम्मद बिन जायद ने कहा कि रूस और यूएई का रिश्ता "वैश्विक शांति और स्थिरता की नींव को मजबूत करने वाला है। यूएई किंग ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन के साथ कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और आम चिंता के विकास की समीक्षा की। इसमें यूक्रेन संकट और तनाव को कम करने, राजनयिक समाधान पर पहुंचने के लिए बातचीत में शामिल होने के महत्व पर भी बातचीत हुई।

न्यूजीलैंड में फंसी लगभग 500 व्हेल मछलियों की मौत, खतरनाक शार्क की वजह से कोई नहीं कर पाया मददन्यूजीलैंड में फंसी लगभग 500 व्हेल मछलियों की मौत, खतरनाक शार्क की वजह से कोई नहीं कर पाया मदद

Comments
English summary
Putin is strengthening his friendship with UAE these days. Recently, OPEC+ countries’ decision to cut oil production was seen as a witness to the strengthening relations between the Gulf countries and Russia. Since then, America has been continuously threatening the Gulf countries.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X