क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे प्रिंस फिलिप

Google Oneindia News

लंदन। ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग और क्वीन एलिजाबेथ 2 के पति प्रिंस फिलिफ सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। गुरुवार को सैंडीग्राम इस्टेट में प्रिंस फिलिप की कार का हादसा हो गया, लेकिन इस हादसे में प्रिंस फिलिप को कोई चोट नहीं आई। बकिंघम पैलेस की ओर से इस बारे में बयान जारी करके कहा गया है कि प्रिंस फिलिप अपने रेंज रोवर ड्राइव कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त क्वीन एलिजाबेथ कार में नहीं थीं। हादसे के बाद प्रिंस फिलिप सैंडीग्रैम इस्टेट में डॉक्टर के पास गए थे। प्रिंस फिलिप की उम्र 97 वर्ष है।

prince philip

प्रिंस फिलिप को देखने के बाद डॉक्टर ने बताया कि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। ड्यूक और क्वीन का 20 नवंबर 1947 में वेस्टमिन्सटर एबी में विवाह हुआ था। शाही इतिहासकार केट विलियम्स ने कहा कि प्रिंस फिलिप को ड्राइव करना काफी पसंद है, जब उन्हें कार चलाने नहीं दिया जाता है वह काफी दुखी हो जाते हैं। गौरतलब है कि ब्रिटेन ने ड्राइविंग बंद करने की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। लेकिन 70 वर्ष की आयु में लोगों को हर तीन साल के बाद अपना लाइसेंस रीन्यू कराना होता है।

आपको बता दें कि प्रिंस फिलिप आधिकारिक रूप से 2017 में अपने कार्य से मुक्त हो चुके हैं। वह फिलहाल एलिजाबेध और राजपरिवार के अन्य सदस्यों के साथ अक्सर कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए देखे जाते हैं। पिछले वर्ष ही उनके कूल्हे का ऑपरेशन हुआ था। बता दें कि प्रिंस फिलिप अक्सर खुद ही अपनी कार को चलाते हैं। 2016 में खुद फिलिप तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को अपनी कार में ले गए थे, इस दौरान वह खुद ही कार चला रहे थे।

Comments
English summary
Prince Philip car met with an accident escapes unhurt.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X