क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पांच प्रमुख चेहरे

फ़्रांस में 23 अप्रैल को राष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है और धुर दक्षिणपंथी पार्टी के जीतने की संभावना बताई जा रही है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

फ़्रांस में रविवार 23 अप्रैल को राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर के लिए मत डाले जाएँगे.चार शीर्ष उम्मीदवारों में हैं, उनमें से किसी को भी पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना नज़र नहीं आ रही है. पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशियों के बीच दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव 7 मई को होगा.

फ़्रांस चुनाव
Getty Images
फ़्रांस चुनाव

वीडियोः फ़्रांस में चुनावी सरगर्मियां

पिछले 15 सालों में पहली बार मैरीन ल पेन के नेतृत्व वाली कट्टर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल फ़्रंट के जीतने की संभावना नज़र आ रही है.

ओपिनियन पोल्स में उदारवादी इमैनुएल मैक्रों उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हैं.

आइए जानते हैं फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के पांच प्रमुख चेहरे कौन-कौन हैं-

1- मैरीन ल पेन, नेशनल फ़्रंट

मैरिन ली पेन
Getty Images
मैरिन ली पेन

जनवरी 2011 में मैरीन ने अपने पिता की जगह नेशनल फ्रंट का नेतृत्व संभाला था और उसके बाद हुए राष्ट्रपति चुनाव में वो तीसरे नंबर पर रहीं.

इस पार्टी को 2015 के स्थानीय चुनावों में काफ़ी बढ़त हासिल हुई थी.

पेरिस में राष्ट्रपति चुनाव से पहले 'चरमपंथी हमला'

वकालत से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली मैरीन 2010 में सड़क पर नमाज़ पढ़ने की तुलना जर्मन अतिक्रमण से की थी.

अब उन्होंने सभी क़ानूनी आप्रवासन को रद्द करने की बात कही है.

2 - इमैनुएल मैक्रों , एन मार्श

इमैनुअल मैक्रान
Reuters
इमैनुअल मैक्रान

39 वर्षीय मैक्रों के फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति बनने के मौके हैं क्योंकि ओपनियन पोल्स बताते हैं कि कि अगर वो पहले राउंड में जीत जाते हैं तो दूसरे राउंड में मैरिन को हरा सकते हैं.

फ्रांस के चुनाव में भी ट्रंप वाले बदलाव का असर

वो कभी सांसद नहीं रहे और ना ही कभी किसी चुनाव में खड़े हुए लेकिन उनका राजनीतिक उभार बहुत आश्चर्यजनक रहा है.

2014 में वित्त मंत्री बनने से पहले वो राष्ट्रपति ओलांद के आर्थिक सलाहकार रहे हैं.

वो अपने मैक्रान लॉ के लिए काफी सुर्खियों में रहे, जो कि एक विवादास्पद सुधार विधेयक है जो दुकानों को रविवार को भी खुले रहने की इजाजत देता है.

3- फ्रां स्वा फ़ि यो , दि रिपब्लिकन्स

फ्रांसुआ फ़िलोन
AFP
फ्रांसुआ फ़िलोन

62 साल के फ़ियो जब अपनी सेंटर राइट पार्टी में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में निकोलस सारकोज़ी और अलां जुपे को हराया तो वो जल्द ही लोगों की पसंद बन गए.

फ्रांस: अगला चुनाव नहीं

उनके प्रचार अभियान को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ जब ये आरोप लगा कि उनकी पत्नी और दो बच्चों ने ग़लत तरीक़े से सरकारी धन प्राप्त किया.

जांच के बावजूद ओपिनियन पोल्स में वो आगे चल रहे दो उम्मीदवारों से बहुत पीछे नहीं हैं.

4- जां लुक मेलाशों , ला फ़्रांस इनसोमाइज़

जीन लक मेलेंकन
Reuters
जीन लक मेलेंकन

एक तरफ जहां सोशलिस्टों का समर्थन घटता जा रहा है, 65 साल के धुर वामपंथी मेलाशों दौड़ में आगे रहने वाले चार उम्मीदवारों में से एक हैं.

एक टेलीविज़न बहस के दौरान उन्होंने अपने तीख़े तंज से लोगों को ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने होलोग्राम के मार्फत एक साथ छह जगहों पर रैली को संबोधित कर सुर्खियां बटोरीं.

उन्हें फ़्रांस की कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने उत्पादन साधनों, व्यापार और आपूर्ति को बदलने की बात कही है.

2008 में उन्होंने सोशलिस्ट पार्टी छोड़कर लेफ़्ट पार्टी की नींव रखी. वो यूरोपीय संघ के लिए चुने गए और अभी वहीं कार्यरत हैं.

5- बेनवा एमो , सोशलिस्ट पार्टी

बेनोट हैमन
Reuters
बेनोट हैमन

सोशलिस्ट पार्टी के अंदर वामपंथी विद्रोही के रूप में जाने जाने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री एमो पार्टी से उम्मीदवार बनने में सफल रहे.

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मैनुअल वॉल्स को हराया.

49 वर्षीय हैमन राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

उन्हें मतभेदों से ग्रस्त सोशलिस्ट पार्टी में व्यापक समर्थन हासिल करने में भी संघर्ष करना पड़ा.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
France will be polling for its next President on 23rd April.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X