क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बराक ओबामा ने आतंकवाद को रोकने में मानी अपनी असफलता

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने एक बार फिर से आईएसआईएस के आतंकियों को वॉर्निंग दी है। साथ ही ओबामा ने साफ कर दिया है कि अफगानिस्‍तान से अभी अमेरिका फिलहाल सेना को पूरी तरह से नहीं हटाएगा। ओबामा ने साफ कर दिया है कि जब तक आईएसआईएस का खात्‍मा नहीं होता तब तक अफगानिस्‍तान में सेना तैनात रहेगी।

barack-obama-terrorism

<strong>पढ़ें-सोते रहे ओबामा और 20 से 20,000 हो गए ISIS आतंकी!</strong>पढ़ें-सोते रहे ओबामा और 20 से 20,000 हो गए ISIS आतंकी!

क्‍यों अफगानिस्‍तान में रहेगी यूएस आर्मी

गुरुवार को ओबामा ने कहा अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की मौजूदा स्थिति को बरकरार रखने के उनके फैसलों के पीछे की सबसे बड़ी वजह आईएसआईएस की मौजूदगी को लगातार कमजोर करना है।

ओबामा ने इस दौरान जुलाई में आईएसआईएस के टॉप कमांडर उमर खलीफा की मौत का जिक्र भी किया। उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्‍तान में खलीफा को मारकर अमेरिकी सेना ने आईएसआईएस को एक बड़ा झटका दिया था।

<strong>पढ़ें-ओबामा ने कहा घुसकर मारेंगे आईएसआईएस आतंकियों को</strong>पढ़ें-ओबामा ने कहा घुसकर मारेंगे आईएसआईएस आतंकियों को

5500 नहीं 8500 सैनिक अफगानिस्‍तान में

ओबामा ने ऐलान किया है कि वर्ष 2017 जनवरी में अमेरिका के 8500 सैनिका अफगानिस्‍तान में डेप्‍लॉय रहेंगे। पहले ओबामा ने सिर्फ 5500 सैनिकों को ही डेप्‍लॉय करने की घोषणा की थी।

ओबामा ने यह भी कहा कि आने वाले समय में अमेरिकी सेना साझीदारों के साथ मिलकर आईएसआईएस के खिलाफ हमलों का और बढ़ाएगी।

<strong>पढ़ें-यूरोप की सड़कों पर तबाही मचाने के लिए आईएसआईएस की नई स्‍ट्रैटेजी</strong>पढ़ें-यूरोप की सड़कों पर तबाही मचाने के लिए आईएसआईएस की नई स्‍ट्रैटेजी

मानी अपनी असफलता

ओबामा के मुताबिक उनकी चिंता सिर्फ यूरोप या फिर अमेरिका को ही लेकर नहीं है बल्कि अफगानिस्‍तान, लेबनान, इराक और उन तमाम देशों को लेकर है जिनके बारे में लोग ज्‍यादा जिक्र नहीं करते हैं।

ओबामा ने पहली बार यह बात स्‍वीकार की कि उनके आठ वर्षों के कार्यकाल में आतंकवाद को पूरी तरह से खत्‍म किया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

<strong>पढ़ें-हाइटेक स्‍टूडियो और एडवांस टेक्‍नोलॉजी वाला आईएसआईएस</strong>पढ़ें-हाइटेक स्‍टूडियो और एडवांस टेक्‍नोलॉजी वाला आईएसआईएस

अगले राष्‍ट्रपति पर टिकीं उम्‍मीदें

उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें इस बात में कोई हैरानी नहीं है। साथ ही आने वाले राष्‍ट्रपति से उम्‍मीद जताई के नए राष्‍ट्रपति के कार्यकाल में आतंकवाद पर जरूर लगाम लग सकेगी।

ओबामा के मुताबिक सिर्फ सैन्य रणनीति की ही नहीं बल्कि एक पारंपरिक आतंकवाद-रोधी रणनीति की जरूरत है। एक ऐसी रणनीति जो इन नेटवर्कों को नष्ट करने के लिए, इन लोगों द्वारा हमले बोले जाने से पहले ही इन्हें पकड़ लिए जाने पर आधारित हो।

Comments
English summary
US President Barack Obama again warned ISIS and he told the world that army will keep fighting to ISIS in Afghanistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X