क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या पुतिन को बर्बाद कर देंगे बाइडेन? यूक्रेन की मदद के लिए फिर आगे आया अमेरिका

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का कहना है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को 67.5 करोड़ डॉलर तक की अतिरिक्त सैन्य सहायता को मंजूरी दी है।

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क, 8 सितंबर : अमेरिका ने एक बार फिर से यूक्रेन ( Russia-Ukraine Conflict) को 67.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर ( $675 million) तक की अतिरिक्त सैन्य सहायता को मंजूरी दी है। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि,जंग के बीच बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को और अधिक सैन्य सहायता देने का फैसला किया है। बता दें कि, यूक्रेन में जंग के बाद से वाशिंगटन और मास्को के बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। दोनों के बीच की दुरियां और भी अधिक बढ़ती ही जा रही है। हाल में ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को धमकी दी थी कि, अगर अमेरिका ने उसकी गैस की कीमतों को नियंत्रित करने की कोशिश करेगा तो मास्को पश्चिमी देशों को ऊर्जा निर्यात में पूरी तरह से कटौती कर देगा। रूसी राष्ट्रपति के इस धमकी के बाद अमेरिका ने आज आरोप लगाया कि, रूस ऊर्जा को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। (President Joe Biden has approved additional worth 675 million dollar military aid to Ukraine)

अमेरिका यूक्रेन को देगा और सैन्य मदद

अमेरिका यूक्रेन को देगा और सैन्य मदद

रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने गुरुवार को जर्मनी में रामस्टीन एयर बेस पर संबद्ध देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की शुरुआत में कहा कि बाइडेन ने बुधवार को अमेरिकी सहायता की नवीनतम किश्त को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री ने कहा कि, रूस-यूक्रेन युद्ध एक महत्वपूर्ण मोड़ पर जा पहुंचा है। यूक्रेनी सेना ने देश के दक्षिण में रूस के खिलाफ जवाबी हमले की शुरूआत कर दी है। उन्होंने कहा कि, युद्ध के मैदान में अमेरिका अपने साझा प्रयासों से स्पष्ट तौर पर सफलता देख रहा है।

युद्ध का चेहरा बदल रहा है

युद्ध का चेहरा बदल रहा है

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि, युद्ध का चेहरा बदल रहा है और इस संपर्क समूह का मिशन में भी बदलाव देखा जा रहा है। बता दें कि, बैठक में नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग और यूक्रेन के रक्षा मंत्री और कई अन्य सहयोगी देशों के अधिकारी शामिल थे। उन्होंने कहा कि, वे लंबी अवधि के लिए यूक्रेन की सेना को प्रशिक्षित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम यूक्रेन की क्षमताओं को एकीकृत करने और लंबी अवधि के लिए इसके संयुक्त अभियानों को मजबूत करने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे।"

रूस को हराने के लिए मिलकर करेंगे काम

रूस को हराने के लिए मिलकर करेंगे काम

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, अमेरिका और उनके सहयोगी देश यूक्रेन की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अपने रक्षा औद्योगिक आधार को अपग्रेड करेंगे और इसके लिए साझा प्रायस करना होगा। रूस-यूक्रेन युद्ध फ़रवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू हुआ और अभी भी जारी है। रूस के ख़िलाफ़ युद्ध में यूक्रेन को अमेरिका समेत यूरोपीय देश समर्थन दे रहे हैं। अमेरिका और यूरोपीय देशों ने यूक्रेन को आर्थिक सहायता तो कर ही रहा है, साथ ही सैन्य-सहायता भी दी है।

अमेरिका यूक्रेन को सैन्य मदद देकर रूस को कमजोर कर रहा है

अमेरिका यूक्रेन को सैन्य मदद देकर रूस को कमजोर कर रहा है

इससे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि यूक्रेन को एडवांस रॉकेट आर्टिलरी सिस्टम देने की बात कही थी। अमेरिका ने यूक्रेन को HIMARS यानी M142 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम देकर रूस को युद्ध में कमजोर करने की फिराक में है। अमेरिका द्वारा घोषित पुरानी मदद में हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट प्रणाली या एचआईएमएआरएस के लिए अतिरिक्त रॉकेट, हजारों तोप के गोले, मोर्टार प्रणाली आदि हथियार शामिल थे। सैन्य कामंडरों और अन्य अमेरिकी अधिकारियों का कहना था कि HIMARS और तोप प्रणाली यूक्रेन में जारी लड़ाई में रूस को और अधिक जमीन कब्जा करने से रोकने के लिए अहम है।

ये भी पढ़ें :बराक और मिशेल ओबामा White House में हुए सम्मानित, बाइडेन बोले, 'घर में आपका स्वागत है'ये भी पढ़ें :बराक और मिशेल ओबामा White House में हुए सम्मानित, बाइडेन बोले, 'घर में आपका स्वागत है'

English summary
US Defence Secretary Lloyd Austin says President Joe Biden has approved additional military aid to Ukraine worth up to $675 million. Austin said at the start of a meeting Thursday with senior officials from allied countries at the Ramstein Air Base in Germany that Biden approved the latest tranche of US assistance on Wednesday. He said that the package includes howitzers, artillery munitions, Humvees, armored ambulances, anti-tank systems and more. Austin gathered officials from allied countries to renew their commitment to military support for Ukraine “for the long haul.”
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X