क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लुम्बिनी म्यूज़ियम बनना दोनों देशों के साझा सहयोग का उदाहरण: PM मोदी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 16 मई: बुद्ध पूर्णिमा पर अपने तय दौरे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल में हैं। पीएम मोदी अपने विशेष विमान से पहले उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पहुंचे और इसके बाद यहां से नेपाल के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहाहुर देउबा ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी को नेपाल के लुंबिनी आने का निमंत्रण दिया था। नेपाल पहुंचे पीएम मोदी ने लुंबिनी मठ क्षेत्र में बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए 'भारत अंतर्राष्ट्रीय केंद्र' की आधारशिला भी रखी। पढ़िए, पीएम मोदी के नेपाल दौरे से जुड़े सभी लाइव अपडेट।

narendra modi

Newest First Oldest First
5:15 PM, 16 May

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सारनाथ, बोधगया और कुशीनगर से लेकर नेपाल में लुम्बिनी तक ये पवित्र स्थान हमारी सांझी विरासत और सांझी मूल्यों का प्रतीक है। हमें इस विरासत को साथ मिलकर विकसित करना है और आगे समृद्ध भी करना है।
4:02 PM, 16 May

नेपाल में लुम्बिनी म्यूज़ियम का निर्माण भी दोनों देशों के साझा सहयोग का उदाहरण है और आज हमने लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय में डॉ अम्बेडकर चेयर ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज स्थापित करने का भी निर्णय लिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
4:01 PM, 16 May

जिस स्थान पर मेरा जन्म हुआ, गुजरात का वडनगर, वो सदियों पहले बौद्ध शिक्षा का बहुत बड़ा केंद्र था। आज भी वहां प्राचीन अवशेष निकल रहे हैं जिनके संरक्षण का काम जारी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
4:01 PM, 16 May

मुझे देखकर खुशी हुई कि इस स्थान के लिए 2014 में मैंने महाबोधि वृक्ष सैंपलिंग भेंट की थी वो अब विकसित होकर एक वृक्ष बन रहा है: प्रधानमंत्री
4:01 PM, 16 May

कुछ देर पहले मुझे मायादेवी मंदिर में दर्शन का जो अवसर मुझे मिला, वो मेरे लिए अविस्मरणीय है। वो जगह जहां स्वयं भगवान बुद्ध ने जन्म लिया हो, वहां की ऊर्जा और चेतना ये एक अलग ही अहसास है: नेपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
4:00 PM, 16 May

जनकपुर में मैंने कहा था कि नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं।मुझे पता है कि आज जब भारत में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, तो नेपाल के लोग भी उतने ही खुश हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
4:00 PM, 16 May

नेपाल यानी दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत सागर माथा का देश, नेपाल यानी दुनिया के अनेक पवित्र मंदिरों का देश, नेपाल यानी दुनिया की प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को सहज कर रखने वाला देश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
4:00 PM, 16 May

इसमें बुद्धत्व का वो दार्शनिक संदेश भी है, जिसमें जीवन, ज्ञान और निर्वाण, तीनों एक साथ हैं:पीएम मोदी
4:00 PM, 16 May

वैशाख पूर्णिमा का दिन लुम्बिनी में सिद्धार्थ के रूप में बुद्ध का जन्म हुआ। इसी दिन बोधगया में वो बोध प्राप्त करके भगवान बुद्ध बने और इसी दिन कुशीनगर में उनका महापरिनिर्वाण हुआ। एक ही तिथि, एक ही वैशाख पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की जीवन यात्रा के ये पड़ाव केवल संयोग मात्र नहीं था: नरेंद्र मोदी
3:37 PM, 16 May

शांति के दूत - भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी की इस पवित्र भूमि पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए आज बेहद खुशी हो रही है। इस विशेष समारोह में पीएम मोदी की उपस्थिति से प्रसन्नता हुई: नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा
3:36 PM, 16 May

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुंबिनी में बुद्ध जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भी मौजूद रहे।
1:49 PM, 16 May

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने लुंबिनी में द्विपक्षीय वार्ता की है.
1:11 PM, 16 May

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देऊबा लुम्बनी मठ में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज का शिलान्यास करने के बाद पूजा के कार्यक्रम में शामिल हुए।
12:32 PM, 16 May

लुंबिनी में भारतीय समुदाय के लोगों ने किया पीएम मोदी का स्वागत, बड़ी संख्या में पीएम मोदी के स्वागत में पहुंचे लोग
12:09 PM, 16 May

नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुंबिनी मठ क्षेत्र के अंदर 'बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र' के निर्माण की आधारशिला रखी
12:01 PM, 16 May

लुंबिनी मठ क्षेत्र के अंदर 'बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र' के निर्माण के शिलान्यास समारोह में पहुंचे पीएम मोदी
11:58 AM, 16 May

यह स्तंभ 249 ईसा पूर्व में सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया था और लुंबिनी में भगवान बुद्ध के जन्मस्थान होने का पहला पुरालेख है
11:57 AM, 16 May

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने महामाया देवी मंदिर से सटे अशोक स्तंभ के पास दीप जलाए
11:51 AM, 16 May

महामाया देवी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौद्ध रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित पूजा में शामिल हुए
11:50 AM, 16 May

पीएम नरेंद्र मोदी, नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी डॉक्टर आरजू राणा देउबा ने महामाया देवी मंदिर परिसर के अंदर मार्कर स्टोन पर पुष्प चढ़ाए
11:31 AM, 16 May

नेपाल से लौटने के बाद आज कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
11:07 AM, 16 May

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने लुंबिनी के महामाया देवी मंदिर में की पूजा अर्चना
10:55 AM, 16 May

लुंबिनी के महामाया देवी मंदिर में पीएम मोदी, मठ क्षेत्र में 'भारत अंतर्राष्ट्रीय केंद्र' की रखेंगे आधारशिला
10:53 AM, 16 May

लुंबिनी के महामाया देवी मंदिर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर करेंगे पूजा अर्चना
10:51 AM, 16 May

लुंबिनी में सबसे पहले महामायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे पीएम मोदी
10:51 AM, 16 May

लुंबिनी पहुंचे पीएम मोदी, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत
8:47 AM, 16 May

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लुंबिनी में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे, माया देवी मंदिर लुंबिनी का प्रमुख धार्मिक स्थल है
8:37 AM, 16 May

लुंबिनी में पीएम मोदी बौद्ध संस्कृति और विरासत को संजोने के लिए बनाए गए केंद्र के निर्माण की आधारशिला रखेंगे
8:34 AM, 16 May

पीएम मोदी पहले अपने विशेष विमान से यूपी के कुशीनगर जाएंगे और इसके बाद यहां से लुंबिनी के लिए रवाना होंगे
8:32 AM, 16 May

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अपने प्रस्तावित नेपाल दौरे के लिए यूपी के कुशीनगर रवाना हो गए हैं
READ MORE

Comments
English summary
PM Narendra Modi Nepal Visit On Occasion Of Buddha Purnima Live Updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X