क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बांग्लादेश में मतुआ समुदाय को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- आज मेरी बहुत पुरानी इच्छा हुई पूरी

Google Oneindia News

ढाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने तुंगीपारा में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की समाधि स्थल पर जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही वहां पौधारोपण भी किया। इस दौरान उनके साथ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी मौजूद रहीं। इसके बाद पीएम मोदी ओरकांडी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की, जिसके बाद उन्होंने ओरकंडी में मतुआ समुदाय को संबोधित किया।

Modi address Matua community

ओरकंडी में मतुआ समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसने सोचा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी यहां ओरकांडी आएगा। मैं आज वैसा ही महसूस कर रहा हूं, जो भारत में रहने वाले मतुआ संप्रदाय के हजारों-लाखों भाई-बहन ओरकांडी आकर महसूस करते हैं। मोदी ने कहा कि मैं कई वर्षों से इस अवसर की प्रतीक्षा कर रहा था। 2015 में बांग्लादेश की यात्रा के दौरान, मैंने ओरकंडी जाने की इच्छा व्यक्त की थी, और आज यह इच्छा पूरी हो गई है।

Recommended Video

Shashi Tharoor ने पहले PM Modi पर किया ट्वीट, फिर मांगी माफी, जानिए क्यों? | वनइंडिया हिंदी

बांग्लादेश: जेशोरेश्वरी काली शक्तिपीठ में पीएम मोदी ने की पूजा, मंदिर के लिए किया बड़ा ऐलानबांग्लादेश: जेशोरेश्वरी काली शक्तिपीठ में पीएम मोदी ने की पूजा, मंदिर के लिए किया बड़ा ऐलान

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि जब मैं पश्चिम बंगाल में ठाकुरनगर में गया था, तो वहां लोगों ने मुझे परिवार के सदस्य की तरह प्यार दिया था। विशेष तौर पर बोडो मां का अपनत्व, मां की तरह उनका आशीर्वाद, मेरे जीवन के अनमोल पल रहे हैं। इस दौरान मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश दोनों ही देश अपनी प्रगति से पूरे विश्व की प्रगति देखना चाहते हैं। दोनों ही देश दुनिया में अस्थिरता, आतंक और अशांति की जगह स्थिरता, प्रेम और शांति चाहते हैं।

ढाका में पीएम मोदी बोले- बांग्लादेश की आजादी के समर्थन में मैंने भी दी थी गिरफ्तारीढाका में पीएम मोदी बोले- बांग्लादेश की आजादी के समर्थन में मैंने भी दी थी गिरफ्तारी

पीएम मोदी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भारत और बांग्लादेश ने अपनी क्षमताओं को साबित किया है। आज दोनों राष्ट्र इस महामारी का सामना कर रहे हैं और इसे साथ मिलकर लड़ रहे हैं। भारत अपना कर्तव्य मानकर काम कर रहा है कि मेड इन इंडिया वैक्सीन बांग्लादेश के हर नागरिकों तक पहुंचे।

English summary
PM Narendra Modi address Matua community in Orakandi Bangladesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X