क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन की सबसे बड़ी नदी सूखी तो बाहर निकले भगवान बुद्ध, जानिए चीनी समाज में कितनी गहरी है बौद्ध धर्म की जड़ें?

Google Oneindia News

बीजिंग, 21 अगस्तः यूरोप के बाद अब चीन भीषण गर्मी से तबाह है। चीन के कई शहरों में तापमान की बढोतरी नित दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। तेजी से बढ़ रहे तापमान की वजह से चीन ने साल का पहला राष्ट्रीय सूखा अलर्ट भी जारी किया है। गर्मी की वजह से चीन की कई नदियां भी सूख रही हैं। इस बीच एशिया की सबसे बड़ी नदी भी लगभग तीन चौथाई सूख चुकी है। यांग्तजी नदी के गिरते जलस्तर के कारण चीन के दक्षिण पश्चिम शहर चोंगकिंग में एक जलमग्न द्वीप और उस पर बौद्ध मूर्तियां मिली हैं।

600 साल पुरानी हैं बौद्ध मूर्तियां

600 साल पुरानी हैं बौद्ध मूर्तियां

ये तीनों बौद्ध मूर्तियां एक चट्टान में बड़ी खूबसूरती से तराशी गईं हैं। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक ये मूर्तियां लगभग 600 साल पुरानी हो सकती हैं। ये मूर्तियां फोयेलियांग नामक द्वीप चट्टान के पाई गईं, जिन्हें शुरू में मिंग और किंग राजवंशों के दौरान निर्मित के रूप में पहचाना गया था। इनमें से एक में कमल के आसन पर बैठे एक साधु को दर्शाया गया है।

चीन में 66 नदियों का जलस्तर हुआ कम

चीन में ये मूर्ति मिलने की वजह भीषण गर्मी के कारण नदी का जलस्तर कम होना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में जलवायु परिवर्तन की वजह से तापमान बढ़ रहा है और गर्मी के प्रकोप से जियांग्शी प्रांत में पोयांग झील ही नहीं, बल्कि उसके अलावा 34 काउंटी में 66 नदियों का पानी कम हो गया है। इससे नदियां सिकुड़ गईं हैं। चीनी सरकार ने पिछले दिनों यांग्त्ज़ी डेल्टा नदी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया।

90 करोड़ लोग लू से प्रभावित

90 करोड़ लोग लू से प्रभावित

चीन के सरकारी वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है, कि चीन में जमीन का तापमान वैश्विक औसत के मुकाबले तेजी से बढ़ रहा है और अभी जो गर्मी की लहर चल रही है, वो साफ तौर पर ग्लोबल वार्मिंग का असर है और इसके प्रभावों ने चिंताएं बढ़ा दी है। इस महीने की शुरुआत में चीन के राष्ट्रीय जलवायु केंद्र ने कहा कि, जून के मध्य से देश में लगभग 90 करोड़ लोग लू से प्रभावित हुए हैं।

बारिश कराने के प्रयास में जुटे वैज्ञानिक

बारिश कराने के प्रयास में जुटे वैज्ञानिक

हुबेई के प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग के मुताबिक चीन के हुबेई प्रांत में 42 लाख लोग गंभीर सूखे से पीड़ित हैं। हर दिन यहां डेढ़ लाख लोगों तक सरकार द्वारा पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। इतने कम पानी की वजह से यहां खेती करना लगभग असंभव हो चुका है। जमीन में दरारें पड़ने लगी हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की यांग्त्शी नदी लगभग सूख चुकी है। एशिया की सबसे बड़ी इस नदी में पानी लाने के लिए चीनी वैज्ञानिक प्रयास में जुट गए हैं। चीनी वैज्ञानिक बादल बनाने और बारिश लाने के लिए सिल्वर आयोडाइड छड़ को आसमान में विमान से छोड़ रहे हैं।

ढाका जैसी दुर्गा पूजा पूरे भारत में कहीं नहीं मनाई जाती, हिन्दुओं को बांग्लादेश में मिलता है सम्मानः शेख हसीनाढाका जैसी दुर्गा पूजा पूरे भारत में कहीं नहीं मनाई जाती, हिन्दुओं को बांग्लादेश में मिलता है सम्मानः शेख हसीना

Comments
English summary
Plunging Yangtze water levels expose 600 years old Buddhist ancient statues
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X