क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेपाल में लापता हुए विमान का मलबा मिला, पायलट के फोन को ट्रैक कर ऐसे पहुंची सेना

नेपाल में पोखरा से जोमसोम जा रहा यात्री विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। इस विमान में क्रू मेंबर समेत 22 लोग थे। पायलट के फोन के जीपीएस को ट्रैक करके विमान का पता लगाया गया है।

Google Oneindia News

काठमांडू, 29 मईः नेपाल में पोखरा से जोमसोम जा रहा यात्री विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। इस विमान में क्रू मेंबर समेत 22 लोग थे। इसमें मुंबई से आए चार भारतीय भी शामिल थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना था कि सुबह 10.07 बजे के बाद से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। शाम करीब चार बजे विमान का मलबा मिला है। पायलट के फोन के जीपीएस को ट्रैक करके विमान का पता लगाया गया है।

Recommended Video

Nepal में 22 यात्रियों को लेकर जा रहा Tara Air विमान लापता, 4 Indians भी थे सवार | वनइंडिया हिंदी
कैप्टन का बज रहा था फोन

कैप्टन का बज रहा था फोन

तस्वीर- प्रतीकात्मक

विमान को कैप्टन प्रभाकर घिमिरे उड़ा रहे थे। काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रेम नाथ ठाकुर ने कहा कि लापता विमान के कप्तान प्रभाकर का सेल फोन बज रहा है। उनके फोन को ट्रैक करने के बाद नेपाल सेना का हेलीकॉप्टर संभावित दुर्घटना क्षेत्र में उतर गया है। नेपाल सेना का एक हेलीकॉप्टर 10 सैनिकों और दो कर्मचारियों को लेकर नरशंग मठ के पास एक नदी के किनारे उतरा जो जो दुर्घटना की संभावित जगह थी। खराब मौसम के बीच नेपाली सेना के एक हेलिकॉप्टर ने लापता विमान के दुर्घटनास्थल का पता ढूंढ निकाला।

सेना द्वारा की जा रही जांच-पड़ताल

सेना द्वारा की जा रही जांच-पड़ताल

तस्वीर- प्रतीकात्मक

प्रेम नाथ ठाकुर ने कहा कि घटनास्थल पर जांच पड़ताल की जा रही है। स्थिति का पता लगाया जा रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गयी जानकारी के मुताबिक तारा एयर का विमान मनापति हिमाल लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि नेपाल सेना, जमीन और हवाई मार्ग से घटनास्थल की ओर बढ़ रही है।

लगातार बज रहा था पायलट का फोन

लगातार बज रहा था पायलट का फोन

काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक ने MyRepublica समाचार पोर्टल को बताया, "लापता विमान के कप्तान घिमिरे का सेल फोन लगातार बज रहा था। शायद उनका फोन दुर्घटना में खराब नहीं हुआ। इसके बाद नेपाल टेलीकॉम से कप्तान के फोन को ट्रैक करने के बाद नेपाल सेना का हेलीकॉप्टर संभावित दुर्घटना क्षेत्र तक पहुंच पाया।"

उड़ान भरने के 15 मिनट बाद लापता

उड़ान भरने के 15 मिनट बाद लापता

बतादें कि कि नेपाल के पर्यटक स्थल पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान सुबह पहाड़ी इलाके में लापता हो गया था। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा है कि नेपाल के तारा एयर से संबंधित ट्विन ओटर 9एन-एईटी विमान ने उड़ान भरने के 15 मिनट बाद नियंत्रण टावर से संपर्क खो दिया।

Comments
English summary
Pilot phone helped track Nepal crashed plane tara airlines
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X