क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रास्ता भटक कर 4000 मील दूर अमेरिका पहुंचा कबूतर, सुनकर मालिक के उड़े होश, वापस लाने में लगेंगे इतने लाख

इंग्लैंड का एक कबूतर अपने घर से भटकर अमेरिका पहुंच गया। इस दौरान कबूतर ने लगभग 4000 मील की यात्रा की। इसके खबर को सुनने के बाद कबूतर के मालिक के होश उड़ गए हैं

Google Oneindia News

लंदन, 03 जुलाईः इंग्लैंड का एक कबूतर अपने घर से भटकर अमेरिका पहुंच गया। इस दौरान कबूतर ने लगभग 4000 मील की यात्रा की। इसके खबर को सुनने के बाद कबूतर के मालिक के होश उड़ गए हैं वहीं लोग भी यह खबर सुनकर दंग हैं। उन्हें इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी यह खबर खूब चर्चा बटोर रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर- पीटीआई

मालिक हुआ परेशान

मालिक हुआ परेशान

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के एलन टॉड का कबूतर भटक कर अमेरिका पहुंच गया है। 60 साल के एलन टॉड ब्रिटेन के ब्लेडन, गेटशेड इलाके में रहते हैं। उनके पास एक कबूतर है जिसका नाम है बॉब है। बॉब एक रेसिंग कबूतर है जिसे ग्वेर्नसे नामक टापू से उड़ान भरकर अपने मालिक के पास पहुंचना था। तीन सप्ताह पहले की इस यात्रा में उस कबूतर को लगभग 10 घंटे लगने थे, मगर काफी समय बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो कबूतर के मालिक एलन परेशान हो गए।

अमेरिका पहुंचा कबूतर

अमेरिका पहुंचा कबूतर

काफी समय तक बॉब अपने कबूतर को लेकर अंजान रहे लेकिन अचानक कुछ दिन पहले उन्हें अपने कबूतर बॉब के बारे में जानकारी मिली। एलन को खबर मिली कि उनका कबूतर बॉब अमेरिका पहुंच गया है और एलाबामा प्रांत में है। बॉब यह खबर सुनते ही खुशी से झूम गए मगर जब उन्हें एलाबामा राज्य की दूरी का अंदाजा हुआ तो वे सोच में पड़ गए।

गले में लगे बैंड से मिली जानकारी

गले में लगे बैंड से मिली जानकारी

दरअसल, अमेरिका में यह कबूतर एक बुजुर्ग शख्स के गार्डेन में बैठा मिला और काफी भगाने के बाद भी वो नहीं भागा तो शख्स ने एक एनिमल चैरिटी ऑर्गनाइजेशन को इसके बारे सूचित किया। एनिमल चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन के कर्मचारी ने जब बॉब के गले में लगे बैंड और एक माइक्रोचिप से जानकारी जुटाई तो उन्हें पता लगा कि यह कूबतर अमेरिका नहीं बल्कि इंग्लैंड का है। इसके बाद कर्मचारियों ने एलन को ट्रैक कर लिया और उसे मेल भेजा।

खबर सुनकर चौंके एलन

खबर सुनकर चौंके एलन

ब्लैडन गेट्सहेड में रहने वाले 60 वर्षीय एलन ने जब यह मेल पढ़ा तो वह चौंक गए। एलन ने इस बारे में बताया कि जब उन्हें इस बात की खबर मिली कि मेरा बॉब सही सलामत है तो मुझे बेहद खुशी मिली साथ ही अजीब भी लगा। जब एक कबूतर गायब हो जाता है तो आप हमेशा चिंता करते हैं कि क्या हो सकता है...क्योंकि कभी-कभी वे मर भी जाते हैं। शुरू में मुझे लगता रहा कि मेरा बॉब आयरलैंड में फंस गया है लेकिन जब मुझे पता चला कि वह अमेरिका में है तो यह मेरे लिए विस्मयकारी था।

खर्च हो सकते हैं 3 लाख

खर्च हो सकते हैं 3 लाख

एलन को अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि कैसे बॉब आखिर 6 हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर के कैसे वहां तक पहुंच गया। एलन ने अंदाजा लगाया कि बॉब इंग्लिशन चैनल से उड़ान भरते वक्त तूफान में फंस गया होगा। तब उसे कोई नाव दिखी होगी जिसपर बैठकर वो अमेरिका तक पहुंच गया होगा। एलन ने कहा कि वह अपने कबूतर को घर लेकर आएंगे। चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पडे। वह मेरा खास कूबतर है। हालांकि, चिड़िया को लाने में एलन के 3 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं।

कबूतर करते हैं लंबी यात्राएं

कबूतर करते हैं लंबी यात्राएं

कबूतर द्वारा लंबी-लंबी यात्रा करना कोई नई बात नहीं है। 19वीं शताब्दी तक कबूतरों का इस्तेमाल एक से दूसरी जगह तक संदेश पहुंचाने के लिए किया जाता रहा। प्रथम विश्व युद्ध में भी युद्ध से जुड़ी जानकारियों को एक से दूसरे जगहों तक पहुंचाने के लिए इसका उपयोग हुआ। ये कबूतर 1500 किलोमीटर तक बड़ी आसानी से संदेश पहुंचा कर वापस लौट आते थे। पक्षी विज्ञानियों के मुताबिक कबूतर सूर्य की दिशा, गंध और पृथ्वी के चुम्बकत्व की मदद से यात्राएं करते हैं।

रात को सपने में दिखा यह 'खास' नंबर और सुबह खरीद ली लॉटरी टिकट, रातोंरात बना करोड़पति

English summary
pigeon turned up 4,000 miles away in US after getting lost flying home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X