क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी की स्‍पीच और 8 स्‍टैंडिंग ओविएशन, 66 तालियां, और आटोग्राफ

Google Oneindia News

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के ज्‍वाइंट सेशन को एड्रेस किया। वहीं यूएस कांग्रेस जिसने वर्ष 2005 में पीएम मोदी के अमेरिकी वीजा को ब्‍लॉक कर दिया था।

पाकिस्तान का नाम लिये बगैर बहुत कुछ कह गये नरेंद्र मोदीपाकिस्तान का नाम लिये बगैर बहुत कुछ कह गये नरेंद्र मोदी

Pics 8 standing ovations and 66 claps for PM Modi after speech at US Congress

अमेरिकी सांसद हुए पीएम मोदी के मुरीद

हमेशा से अपने भाषणों के लिए मशहूर पीएम मोदी ने जब अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया तो उनका जादू यहां भी चल चुका था। जैसे ही पीएम मोदी कांग्रेस हॉल में दाखिल हुए सभी सदस्यों ने खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया और काफी देर तक हॉल में तालियों की गडग़ड़ाहट गूंजती रही। अमेरिकी सांसद पीएम मोदी की स्‍पीच के बाद काफी देर तक उनकी तारीफ करते रहे।

पीएम मोदी की स्‍पीच और 8 स्‍टैंडिंग ओविएशन, 66 तालियां, और आटोग्राफ

48 मिनट की स्‍पीच और 66 बार तालियां

पीएम मोदी की स्‍पीच के दौरान भी कई कई बार अमरीका सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। स्‍पीच खत्‍म होने के बाद भी तालियां करीब चार मिनट तक तब तक बजती रहीं और पीएम सांसदों से मिलते रहे। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी की 48 मिनट की स्पीच के दौरान 66 बार तालियां बजीं और आठ बार उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया।

सांसदों को हंसाया और दिए ऑटोग्राफ

तीन ऐसे मौके भी आए जब अमेरिकी सांसदों ने उनकी बात पर जोरदार ठहाके भी लगाए। यही नहीं शुरुआत में ही मोदी का अमेरिकी सांसदों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद जैसे ही उन्होंने अपनी स्पीच खत्म की अमरीकी सांसदों में मोदी का ऑटोग्राफ लेने की होड़ लग गई।

छठें भारतीय पीएम

पीएम मोदी छठवें भारतीय पीएम हैं जिन्‍हें इस सदन को संबोधित करने का मौका मिला। उनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु, राजीव गांधी, पी वी नरसिम्हा राव, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह को यह मौका मिल चुका है।

Comments
English summary
After his joint address Prime Minister Narendra Modi won many hearts. He got 8 standing ovations and 66 claps by US Congress members after his address.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X