क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मल से भरी ट्रे्न से शव जैसी बदबू के बीच रहने को मजबूर लोग, बच्चों का खेलना, बाहर निकलना दूभर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका के पैरिश, अल्बामा शहर में 982 लोग बदबू के बीच रहने को मजबूर हैं। पिछले दो महीने से बदबू की वजह से यहां रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है। इसकी बड़ी वजह है तकरीबन 10 मिलियन पाउंड्स मानव मल यहां ट्रेन में छोड़ दिया गया है। सीएनएन की खबर के मुताबिक पिछले दो महीने से मानव मल से लदी ट्रेन की बोगी यहां खड़ी है, जिसकी वजह से यहां आसपास के इलाके में इसकी बदबू हर वक्त आती रहती है।

poop

दरअसल बायो वेस्ट के तौर पर इसे इस मानव मल को ले जाया जा रहा है, इसे न्यू यॉर्क से न्यू जर्सी ले जाना है, जहां इसे प्राइवेट कंपनी के पास डंप किया जाना है, यह जगह पैरिश से महज आधा घंटा की दूरी पर है। जनवरी माह में यहां रहने वाले लोगों ने इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और प्राइवेट कंपनी पर इस गंदगी के ढेर को शहर में रखने का आरोप लगाया था, इसमे कहा गया था कि इसकी वजह से हमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि शहर के लोग यह मुकदमा जीत गए लेकिन प्राइवेट कंपनी ने इसके बाद खुले में पड़े इस मल को रेल की बोगी में भर दिया, जिसकी वजह से यहां के लोगों को इसकी बदबू से निजात नहीं मिल सकी।

जिस जगह पर यह यह रेलवे की बोगी खड़ी है वह यार्ड पास के ही बेसबॉल मैदान के करीब है, जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी बदबू ऐसी आती है जैसे किसी का शव रखा हो। यहां के मेयर हीथर हॉल ने कहा कि इसकी वजह से लोगों का जीवन बदतर हो गया है, आप अपने बरामदे में बैठ नहीं सकते हैं। बच्चे खेलने के लिए मैदान में नहीं जा सकते हैं, भगवान ही बचाए जब यह गर्मी में और गर्म होगा तो क्या होगा।

वहीं पर्यावरण संरक्षण एजेंसी का कहना है कि अल्बामा डिपार्टमेंट ऑफ इंवॉयरमेंट मैनेजमेंट ने हमे भरोसा दिलाया है कि यह सीवर का मल नहीं है बल्कि बायो वेस्ट है, जिसकी वजह से इसकी बदबू आती है। इंडेपेंडेंट की खबर के मुताबिक किसी को नहीं पता है कि कब इस बायो वेस्ट को यहां से हटाया जाएगा। वहीं मेयर का कहना है कि अगर हम इसके खिलाफ कोर्ट जाते हैं तो इससे यह और भी विलंब से यहां से हटेगा।

इसे भी पढ़ें- VIDEO: जेल की सलाखें पीट-पीटकर फैन ने कहा, 'मुझे गिरफ्तार कर लो लेकिन सलमान को छोड़ दो'

English summary
People are forced to live amidst 10 million pound stinky poop. No authority is listening to the residents.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X