क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब 52 साल के शहबाज शरीफ ने की थी पांच बच्चों की मां तहमीना से तीसरी शादी

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, 12 अप्रैल। फरवरी 2003, दुबई, संयुक्त अरब आमिरात। 52 साल के शाहबाज शरीफ ने 50 साल की तहमीना दुर्रानी से शादी की थी। इस गुप्त विवाह से शाहबाज शरीफ के परिवार में भूचाल आ गया था। उस समय शाहबाज सऊदी अरब के जेद्दाह में निर्वासित जीवन जी रहे थे। ढलती उम्र के शाहबाज शरीफ दो शादियां कर चुके थे। उनके छह बच्चे पहले से थे। इसके बावजूद उन्होंने पांच बच्चों की मां तहमीना दुर्रानी से दुबई में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। तहमीना पाकिस्तानी पंजाब के पूर्व गवर्नर गुलाम मुस्तफा खार की पत्नी थीं।

pakistan story of when 52 year old Shehbaz Sharif did third marriage to Tehmina

'माई फ्यूडल लॉर्ड' किताब की कामयाबी ने तहमीना को मशहूर कर दिया था। बाल अधिकार कार्यकर्ता के रूप में भी उनका नाम था। वे शाहबाज शरीफ के लिए प्रेस नोट और भाषण तैयार करती थीं। लाहौर के सियासी हलके में तहमीना और शाहबाज की करीबी रिश्ते चर्चा होने लगी थी। शादीशुदा और बाल-बच्चेदार होने के बाद भी दोनों का अफेयर चार साल तक चला । फिर 2003 में शाहबाज ने तहमीना से चोरी चुपके शादी कर ली। इस शादी से शाहबाज के पिता मोहम्मद शरीफ और बड़े भाई नवाज शरीफ बहुत नाराज हुए थे। उन्होंने शाहबाज पर तहमीना को छोड़ देने के दबाव बनाया। लेकिन शाहबाज ने इंकार कर दिया था। कहा जाता है कि शाहबाज तहमीना की बौद्धिक योग्यता से बहुत प्रभावित थे। उनका मानना था कि तहमीना के सटीक राजनीतिक सलाह से उनका राजनीतिक संकट दूर हो सकता है।

शाहबाज शरीफ और तहमीना दुर्रानी

शाहबाज शरीफ और तहमीना दुर्रानी

1999 में पाकिस्तान में सैनिक क्रांति के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके भाई शहबाज शरीफ को सउदी अरब में निर्वासित होना पड़ा था। जनरल परवेज मुशर्रफ ने सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद सऊदी अरब से एक समझौता किया था जिसके तहत नवाज शरीफ और शाहबाज शरीफ को 10 साल सऊदी अरब में निर्वासित जीवन जीना पड़ेगा। उनके पाकिस्तान आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन जब शाहबाज शरीफ ने तहमीना दुर्रानी से शादी की तो स्थितियां बदलने लगीं। दोनों की ये तीसरी शादी थी। तहमीना पाकिस्तान के रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनके पिता शाहकुरउल्ला दुर्रानी पाकिस्तान स्टेट बैंक के पूर्व गवर्नर रहे थे। उनके दादा मुहम्मद जमां दुर्रानी सेना में मेजर थे। उनके नाना लियाकत हयात खान पटियाला रियासत के वजीर थे। और सबसे बड़ी बात ये कि तहमीना इस शादी से पहले पंजाब के पूर्व गवर्नर मुस्तफा खार की पत्नी थीं। मुस्तफा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बड़े नेता थे। वे पंजाब के गवर्नर भी रहे थे। तहमीना खुद पाकिस्तान की नामचीन सोशलाइट थीं। इस लिहाज से तहमीना की सेना, नौकरशाही और राजनीति में अच्छी जानपहचान थी। इसके बिना पर वे अपने नये शौहर शाहबाज के पाकिस्तान लौटने की परिस्थितियां तैयार करने लगीं। 2004 में शाहबाज शरीफ जेदादह से पाकिस्तान आये तो मुशर्रफ ने उन्हें हवाई अड्डे से ही जेद्दाह लौटा दिया। लेकिन शाहबाज 2007 में आखिरकार पाकिस्तान आने में कामयाब हुए।

शाहबाज की बीवी की नवाज से नहीं पटती

शाहबाज की बीवी की नवाज से नहीं पटती

तहमीना की कोशिशों की वजह से शाहबाज शरीफ पाकिस्तान आये तो उनकी रुठी किस्मत एक बार फिर चमक उठी। 2008 में वे दूसरी बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने। तहमीना उनकी सबसे विश्वस्त सलाहकार बन गयीं। इसके बाद शाहबाज पाकिस्तान की राजनीति में एक ताकत बनते चले गये। चूंकि नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता होने के कारण चुनावी राजनीति से अयोग्य हो चुके थे। इसलिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पार्टी की सारी जिम्मेदारी शाहबाज शरीफ पर आ गयी। आज वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। उनके प्रधानमंत्री बनते ही नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने की चर्चा तेज हो गयी है। शाहबाज शरीफ ने जब तहमीना से शादी की थी तब उनके घर वाले बहुत नाराज हुए थे। लेकिन यह शादी जाती तौर पर उनके लिए भाग्यशाली साबित हुई। तहमीना की नवाज शरीफ से बिल्कुल नहीं पटती। 2017 में तहमीना ने कहा था कि नवाज शरीफ को अपने अपरिपक्व सलाहकारों की वजह से सत्ता छोड़नी पड़ी थी। वे चापलूसों और अयोग्य लोगों से घिरे हुए हैं। नवाज शरीफ को भी तहमीना से परहेज रहा है। सत्ता के लिए शाहबाज शरीफ और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के बीच खींचतान चलती रही है।

तहमीना ने शाहबाज शरीफ से क्यों की थी शादी ?

तहमीना ने शाहबाज शरीफ से क्यों की थी शादी ?

तहमीना दुर्रानी ने अपनी किताब माई फ्यूडल लॉर्ड में कई सनसनीखेज बातें लिखीं हैं। जब ये किताब प्रकाशित हुई थी तब पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आ गया था। इस किताब में तहमीना ने अपने विवाहेत्तर और अवैध संबंधों का जिक्र किया है। 2020 में डेली औसाफ डॉट कॉम ने इस किताब के कुछ अंश प्रकाशित किये थे। डेली औसाफ डॉट कॉम के मुताबिक तहमीना ने इस किताब में पंजाब के तत्कालीन गवर्नर मुस्तफा खार के साथ अपने अवैध संबंध का जिक्र किया है। उस समय तहमीना अपने पहले पति अनीस खान के साथ वैवाहिक जीवन गुजार रहीं थीं। तहमीना ने 17 साल की उम्र में अनीस से शादी की थी। वे एक बेटी की मां थीं। फिर भी वे विवाहेत्तर संबंध में थीं। गुलाम मुस्तफा खार 1971 से 1973 तक पाकिस्तानी पंजाब के गवर्नर थे। किताब के मुताबिक, एक दिन पंजाब के तत्कालीन गवर्नर मुस्तफा खार ने तहमीना को फोन किया, मैं तुमसे मिलने तुम्हारे घर रहा हूं। यह सुन कर तहमीना हड़बड़ा गयी। उसने कहा, ये कैसे मुमकिन है, अभी मेरे पति अनीस घर पर ही हैं। इस पर मुस्तफा खार ने कहा, परेशानी की कोई बात नहीं, मैं अनीस को घर से बाहर निकालने का इंतजाम कर देता हूं। फिर अनीस को फोन कर गवर्नर हाउस बुलाया गया। इस बीच मुस्तफा खार तहमीना के घर गये और मनमाफिक समय गुजारा। तहमीना ने आरोप लगाया है कि मुस्तफा खार ने अपनी साली को भी जाल में फंसा रखा था। 1976 में तहमीना ने अनीस को तलाक दे दिया था। इसके बाद उन्होंने मुस्तफा खार से शादी की थी। उनका आरोप है कि मुस्तफा खार अक्सर उन्हें गालियां देते थे। बदसलूकी करते थे। उनकी ज्यादतियों से तंग आ कर तहमीना शाहबाज शरीफ की तरफ झुकती चली गयीं थीं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नई सरकार में पहले दिन ही दरार, मंत्रिमंडल को लेकर पीएम शहबाज शरीफ की माथापच्ची

Comments
English summary
pakistan story of when 52 year old Shehbaz Sharif did third marriage to Tehmina
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X