2+2 वार्ता में भारत-अमेरिका साझा घोषणा पत्र पर तिलमिलाया पाकिस्तान
इस्लामाबाद। भारत और अमेरिका के बीच हाल में संपन्न 2+2 वार्ता के बाद जारी किए गए साझा घोषणा पत्र से पाकिस्तान भड़क गया है। साझा घोषणा पत्र में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के नाम का जिक्र इस्लामाबाद को खल रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि किसी द्विपक्षीय वार्ता के औपचारिक दस्तावेज में तीसरे देश का जिक्र करते हुए आरोप लगाना राजनयिक मानदंडों के खिलाफ है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत और अमेरिका के साझा बयान में लगाए गए आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा कि इस मामले में पाकिस्तान के रुख से अमेरिका को अवगत करा दिया गया है।

पाकिस्तान के अखबार द नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद फैजल ने कहा कि मुंबई हमलों का ट्रायल अभी पाकिस्तान के आतंक निरोधी न्यायालय में चल रहा है। कानून अपना काम करेगा। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के बीच नई दिल्ली में हुई 2+2 वार्ता के साझा बयान में कहा गया कि पाकिस्तान की धरती से आतंकवादी संगठन काम कर रहे हैं, इस पर लगात लगाना बेहद जरूरी है, जिससे पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल दूसरे देशों में आतंकवादी हमले करने के लिए न हो सके।
मुंबर्ल हमलों का जिक्र करते हुए अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान को मुंबई हमलों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के साथ ही पठानकोट और उरी हमलों से जुड़े मामलों में भी एक्शन लेने की जरूरत है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल से भारत के साथ वार्ता के बारे में भी सवाल पूछा गया। इस सवाल के जवाब में मोहम्मद फैजल ने कहा कि इस्लामाबाद सभी विवादित मसलों पर बात करने के लिए तैयार है। इसके लिए ट्रैक टू डिप्लोमेसी के जरिए दोनों देशों में बातचीत जारी है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!