इमरान खान ने रचाई तीसरी शादी, 65 की उम्र में बुशरा मेनका के साथ जिंदगी की नई शुरूआत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ और पाक क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने तीसरी बार निकाह पढ़, उनकी आध्यत्मिक गुरु बुशरा मेनका से शादी रचा ली है। लाहौर में रविवार को एक बहुत ही साधारण प्रोग्राम के दौरान खान ने बुशरा मेनका के घर पर शादी की। पीटीआई प्रवक्ता ने इमरान खान की तीसरी शादी के बारे में मीडिया बताया। इस प्रोग्राम में राजनेता इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा मेनका के खास दोस्तों को ही आमंत्रित की गया था। हालांकि इमरान खान की बहन इस खास मौके पर उपस्थित नहीं थी।

इमरान खान की तीसरी पत्नी 40 वर्षीय बुशरा मेनका इससे पहले पाकिस्तान के कस्टम विभाग के अधिकारी खावार फरीद मेनका से शादी रचाई थी। वहीं, 65 वर्ष के इमरान खान ने अपनी पहली शादी 1995 में ब्रिटिश करोड़पति जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी, लेकिन 2004 में इस कपल ने तलाक ले लिया था। पीटीआई चीफ ने अपनी दूसरी शादी जनवरी 2015 मे बीबीसी की पूर्व पत्रकार रेहम खान से की थी, जोकि लंबे समय तक नहीं चल सकी।
इसी साल जनवरी के पहले सप्ताह में पूर्व क्रिकेटर इमरान की तीसरी शादी की चर्चा होने लगी थी। उसके बाद खुद इमरान खान ने इस बात को स्वीकार किया था कि वे तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं। इमरान खान ने उस दौरान कहा था कि मेरी शादी को लेकर नवाज शरीफ और मीर शकील उर रहमान उनके खिलाफ घटिया मीडिया कैंपेन चला रहे हैं, लेकिन वो इससे परेशान नहीं होंगे।
बता दें कि इसी साल जुलाई में पाकिस्तान में आम चुनाव है और इमरान खान भी प्रधानमंत्री की दौड़ में है। सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने अच्छी लोकप्रियता हासिल की है और वे इस बार चुनाव में कड़ी टक्कर देने वाले हैं।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!