क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान: पेशावर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की कोरोना से मौत

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी का कहर बढ़ने लगा है। पेशावर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वकार अहमद सेठ की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई। वे 59 साल के थे। कुछ दिन पहले उन्हें कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। उनका राजधानी इस्लामाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने गुरुवार को दम तोड़ दिया।

Coronavirus

पाकिस्तान के डॉन अखबार के मुताबिक जस्टिस सेठ को 22 अक्टूबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। उसके तुरंत बाद उन्हें पेशावर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें इस्लामाबाद के कुलसुम इंटरनेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। काफी प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और गुरुवार को उनकी मौत हो गई। जस्टिस सेठ अपने पीछे पत्नी और एक बेटी को छोड़ गए हैं। शुक्रवार को पेशावर के आर्मी स्टेडियम ग्राउंड में 2 बजकर 30 मिनट पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

पाकिस्तान में बढ़ रहे मामले

पाकिस्तान में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए हैं। डॉन अखबार के मुताबिक पाकिस्तान में 13 नवम्बर को पिछले 24 घंटों में 2304 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं जो कि जुलाई के बाद अब तक की सबसे अधिक संख्या है। एक दिन पहले ही पाकिस्तान में 1808 कोरोना के मामले मिले थे। वहीं पिछले 24 घंटे में वायरस के चलते 37 लोगों की मौत हुई है। नवम्बर में पाकिस्तान में कोविड-19 से होने वाली मौतों में तेजी से इजाफा हुआ है।

हालांकि अभी तक पाकिस्तान में कोरोना के काफी कम मामले सामने आए हैं। शुरुआत में मामले आने के बाद पाकिस्तान में कोरोना के मामले अचानक काफी कम हो गए। अभी तक पाकिस्तान में 352,296 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। वायरस से अब तक 7,092 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 321,563 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं पाकिस्तान में कम मामलों को लेकर WHO भी तारीफ कर चुका है। वहीं विशेषज्ञ इसकी वजह कम टेस्टिंग को बता रहे हैं लेकिन अब एक बार फिर बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ने लगी है।

करतारपुर गुरुद्वारा: विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के राजनयिक को किया तलब, प्रबंधन में दखल पर जताया विरोधकरतारपुर गुरुद्वारा: विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के राजनयिक को किया तलब, प्रबंधन में दखल पर जताया विरोध

Comments
English summary
pakistan peshawar high court chief justice passed away of coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X