क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाजवा की अरबों की कमाई की जिस पत्रकार ने खोली थी पोल, उसे ही नापने की तैयारी...जानें अब तक क्या हुआ?

पाकिस्तान सरकार (Pakistan) ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) के परिवार के सदस्यों के टैक्स रिकॉर्ड लीक (tax records) करने वाले पत्रकार (journalist) के खिलाफ जांच शुरू की है।

Google Oneindia News

पाकिस्तान (Pakistan) की शहबाज शरीफ सरकार ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) के परिवार के सदस्यों के टैक्स रिकॉर्ड लीक करने वाले पत्रकार अहमद नूरानी के खिलाफ जांच शुरू की है। रिपोर्ट के जनरल बाजवा (Bajwa Net Worth) के परिवार ने पिछले छह सालों में बेहिसाब संपत्ति अर्जित की है। वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने टैक्स सूचना के अवैध और अनुचित लीकेज पर ध्यान दिया है। मंत्रालय का मानना है कि पत्रकार ने टैक्स संबंधी कानून के तहत जानकारी की गोपनियता का उल्लंघन (violation of tax law) किया है।

 जनरल बाजवा अब एक नई मुश्किल में

जनरल बाजवा अब एक नई मुश्किल में

बता दें कि,चंद दिनों में रिटायर होने वाले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा अब एक नई मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। बाजवा के रिटायरमेंट से पहले एक रिपोर्ट ने उनके परिवारों, रिश्तेदारों को कठघरे में खड़ा कर दिया है। ये रिपोर्ट पाकिस्तान के पत्रकार अहमद नूरानी ने फैक्ट फोकस के लिए रिपोर्ट तैयार की है।

बाजवा फंसते नजर आ रहे हैं!

बाजवा फंसते नजर आ रहे हैं!

अब इस रिपोर्ट के आधार पर पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार से जांच कराने की मांग की जा रही है। नूरानी की रिपोर्ट पाक सेना जनरल बाजवा की भ्रष्टाचार की तरफ इशारा कर रही है। पत्रकार ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि बाजवा के रिश्तेदारों और करीबियों ने नया कारोबार शुरू किया है। इससे देश के प्रमुख शहरों में फार्म हाउस के मालिक बन गए और विदेशी संपत्तियां खरीदीं।

पत्रकार को शिकंजे में लेने की तैयारी

पत्रकार को शिकंजे में लेने की तैयारी

पाक वित्त मंत्री ने इस बड़े खुलासे के बाद टैक्स संबंधी कानून, एफबीआर डेटा उल्लंघन मामले की तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। मंत्रालय ने इसके लिए सुरक्षा विश्लेषण और पोर्टफोलियो प्रबंधन (SAPM) राजश्व के तारिक महमूद पाशा के नेतृत्व में जांच को आगे बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। वित्त मंत्री ने 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।

बाजवा के परिवार ने अकूत संपत्ति अर्जित की!

बाजवा के परिवार ने अकूत संपत्ति अर्जित की!

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि बाजवा के रिश्तेदारों और करीबियों ने विदेश में भी संपत्ति खरीदी और उससे कई अरब डॉलर भी कमाए। अहमद नूरानी ने अपनी रिपोर्ट में जनरल बाजवा की पत्नी आयशा अमजद, बहू महनूर साबिर और अन्य रिश्तेदारों की कमाई का जिक्र किया है।

12.7 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति बनाई

12.7 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति बनाई

ये भी दावा किया गया है कि बाजवा के परिवार ने काफी पैसा विदेशों में भी ट्रांसफर किए। रिपोर्ट के मुताबिक बाजवा परिवार के कराची और इस्लामाबाद में कई कॉमर्शियल बिल्डिंग और प्लॉट हैं। वहीं लाहौर में भी काफी संपत्ति होने का दावा पत्रकार नूरानी ने किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, बाजवा के रिश्तेदारों, करीबियों ने जो धन और संपत्तियां अर्जित की हैं, उसका वर्तमान बाजार में मूल्य 12.7 अरब रुपये से अधिक है।

देश-विदेश में संपत्ति होने का खुलासा

देश-विदेश में संपत्ति होने का खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना प्रमुख बनने के बाद कमर जावेद बाजवा के परिवार ने ये संपत्ति 2013 से 2017 के बीच हासिल की। 2013 में संपत्ति के विवरण में तीन बार संशोधन किया। इनमें लाहौर के फेज-8 का प्लॉट भी है। उनके अलावा पत्नी आयशा ने 8 संपत्तियां बताईं। इसमें भी संशोधन किया। बहू की संपत्ति भी चौंकाने वाली बताई गई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो रिटायरमेंट से पहले बाजवा फंसते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, फिलहाल पाकिस्तान सरकार पत्रकार पर कानूनी शिकंजा कसने पर लगी हुई है।

(Photo Credit: Twitter)

ये भी पढ़ें:PAK में आज से बाजवा के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू, सेना के नये 'बॉस' पर शहबाज की माथापच्चीये भी पढ़ें:PAK में आज से बाजवा के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू, सेना के नये 'बॉस' पर शहबाज की माथापच्ची

English summary
Pakistan government launched a probe against a journalist who leaked tax records of army chief General Qamar Javed Bajwa's family members. The report said that Qamar Javed Bajwa's family accumulated disproportionate wealth in the past six years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X