क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान: ऑडियो क्लिप पर मरियम और इमरान में नोकझोंक

पाकिस्तान में एक कथित ऑडियो क्लिप को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पार्टी और इमरान ख़ान आमने-सामने आ गये हैं. क्या है ये मामला?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से एक लीक ऑडियो क्लिप को लेकर सियासी भूचाल आया हुआ है. प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी अब इस पर मुंह खोला है और इस पूरे मामले को ड्रामा करार दिया है.

इमरान ख़ान ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश का ये कथित ऑडियो टेप एक 'ड्रामा है' और तब आया है जब पनामा पेपर्स मामले में नवाज़ शरीफ़ के परिवार के भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ.

जिस टेप को लेकर हंगामा हो रहा है उसमें कथित तौर पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश मियाँ साक़िब निसार को किसी व्यक्ति को ये कहते सुना जाता है कि इमरान ख़ान को सत्ता में लाने के लिए नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी मरियम नवाज़ को सलाखों के पीछे रखना ज़रूरी है.

कथित ऑडियो क्लिप में क्या है?

इस क्लिप में कथित तौर पर न्यायाधीश निसार को कहते सुना गया है, "मैं अगर खरी-खरी बात करूँ, तो दुर्भाग्य से हमारे यहां ऐसे तंत्र हैं जो बताते हैं कि क्या फ़ैसले दिए जाएं. इस मामले में, हमें मियाँ साहब (नवाज़ शरीफ़) को सज़ा देनी होगी. मुझसे कहा गया है कि हमें ख़ान साहब (इमरान ख़ान) को सत्ता में लाना है."

फ़ैक्ट फ़ोकस नामक वेबसाइट पर जारी हुई इस क्लिप में ये भी कहते सुना जाता है कि नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम नवाज़ को भी सज़ा देनी होगी, हालांकि उनके ख़िलाफ़ सुबूत नहीं हैं.

क्लिप में फ़ोन के दूसरी ओर मौजूद व्यक्ति कहता है कि 'मरियम को तो सज़ा नहीं हो सकती'. इस पर कथित तौर पर जस्टिस निसार कहते हैं, "आप बिल्कुल सही हैं. मैंने अपने दोस्तों से कहा भी कि इस बारे में कुछ करना होगा, मगर वो माने नहीं. न्यायपालिका आज़ाद नहीं रहेगी. तो, ठीक है, यही सही."

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मियाँ साक़िब निसार
EPA
पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मियाँ साक़िब निसार

पूर्व मुख्य न्यायाधीश की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और उनकी पार्टी इस क्लिप के सामने आने के बाद से लगातार मांग कर रहे हैं कि पूर्व न्यायाधीश ये बताएं कि किसने उनको इमरान ख़ान को फ़ायदा पहुंचाने वाला फ़ैसला देने पर मजबूर किया.

पूर्व न्यायाधीश निसार इस लीक्ड ऑडियो टेप में अपनी आवाज़ होने से इनकार करते हैं और इसे 'छेड़छाड़' की हुई क्लिप बताते हैं.

पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन से उन्होंने कहा- "मैंने कभी भी इस ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रहे व्यक्ति से बात नहीं की है."

https://twitter.com/CMShehbaz/status/1462644696761651205

क्या बोले पीएम इमरान ख़ान

इमरान ख़ान ने बुधवार को इस्लामाबाद में कामयाब जवान सम्मेलन में पहली बार इस कथित टेप पर खुलकर बात की और इसे एक ड्रामा बताते हुए विस्तार से इसकी चर्चा की.

उन्होंने कहा कि 25 साल पहले जब उन्होंने राजनीति में क़दम रखा था तब भ्रष्टाचार देश की सबसे बड़ी समस्या थी.

उन्होंने कहा, "जिस मुल्क़ के अंदर उसका नेता, उसका प्राइम मिनिस्टर और वज़ीर चोरी शुरू कर दे, मुल्क़ का पैसा बाहर ले जाना शुरू कर दें, क्योंकि अगर मुल्क़ में रखेंगे तो नज़र आ जाएगा लोगों को, तो दोगुना नुक़सान होता है. क़ौमें ग़रीब इसलिए होती हैं जब उनके अपने सरबराह, अपने वज़ीर चोरी करते हैं, वो मुल्क़ कभी आगे नहीं बढ़ सकता."

उन्होंने कहा कि 2016 में जब पनामा पेपर्स आया था तो पता चला कि लंदन के सबसे महंगे इलाक़े में मरियम नवाज़ के पास चार फ़्लैट हैं जिनकी कीमत 'अरबों रुपए' है.

इमरान ख़ान ने कहा कि इसके बाद ये मामला अदालत में गया, फिर सुप्रीम कोर्ट में आया जहां नवाज़ शरीफ़ को सज़ा हुई.

https://twitter.com/PakPMO/status/1463514240124436482

इमरान ख़ान ने कहा, "अब बजाय ये कि आप अदालतों और पाकिस्तानियों को ये बता दें कि पैसा आया कहां से इन बड़े-बड़े फ़्लैटों के लिए, आप अदालत को बुरा-भला कहने लगे, और फिर फौज को बुरा-भला कहा, और मुझे तो वो कहते ही हैं कि मैं बहुत जालिम हूँ. तो बजाय ये कहने के आपने ये चार फ़्लैट कैसे लिए, आप सारी चीज़ें कर रहे हैं, मगर जवाब नहीं दे रहे."

इमरान ख़ान ने साथ ही कहा कि उन्हें एक बात को लेकर अफ़सोस होता है.

उन्होंने कहा, "लाहौर में एक कार्यक्रम होता है जिसमें चीफ़ जस्टिस को बुलाया जाता है, सुप्रीम कोर्ट के जजों को बुलाया जाता है. और उधर कौन तक़रीर करता है, वो आदमी जिसको सुप्रीम कोर्ट ने सज़ा दी हुई है, जो झूठ बोलकर मुल्क़ से भागा हुआ है."

इमरान ख़ान ने ये टिप्पणी लाहौर में इसी सप्ताह हुए आसमां जहांगीर कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के शामिल होने पर की.

इस आयोजन को लेकर उस वक्त विवाद हुआ था जब नवाज़ शरीफ़ के वीडियो लिंक से हो रहा भाषण बीच में रूक गया. आयोजकों ने बताया कि नवाज़ शरीफ़ का भाषण शुरू होते ही सभास्थल पर इंटरनेट बाधित हो गया.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार आयोजकों ने कार्यक्रम के बाद एक बयान जारी कर सरकार के मनमाने रवैये पर अफ़सोस जताया.

https://twitter.com/pmln_org/status/1462337922225553416

मरियम की माँग

नवाज़ शरीफ़ की बेटी और उनकी पार्टी पीएमएल (नवाज़) ने भी बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की और पूर्व चीफ़ जस्टिस मियाँ साक़िब निसार पर साहस दिखाने और जनता को ये बताने की अपील की कि उनके ऊपर किसने दबाव डाला.

इस कथित वीडियो क्लिप के सामने आने के तीन दिन बाद मरियम नवाज़ ने कहा कि इस क्लिप की सत्यता पर सवाल उठाने की कोशिशें की जा रही हैं, और कुछ चैनल ये प्रोपेगैंडा कर रहे हैं कि ये क्लिप जस्टिस निसार की अलग-अलग समय पर कही गई बातों को मिलाकर बनाया गया है.

https://twitter.com/ImranWahid144/status/1463479776291827712

मगर मरियम नवाज़ ने सवाल उठाया कि यदि ऐसा है भी तो जस्टिस निसार ने किस भाषण में इस ऑडियो क्लिप की सबसे गंभीर बात कही है कि मरियम और नवाज़ शरीफ़ को संस्थाओं के निर्देशों पर सज़ा दी जाएगी.

मरियम ने ये भी कहा एक प्रतिष्ठित अमेरिकी कंपनी के विरूद्ध भी प्रोपेगेंडा किया जा रहा है जिसने इन ऑडियो क्लिप की जाँच की है और बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा है कि इसे ना तो एडिट किया गया है और ना ही इसके साथ छेड़छाड़ हुई है.

https://www.youtube.com/watch?v=TtOSQwLGRCQ

इस बीच इस कथित ऑडियो क्लिप की फ़ोरेंसिक जाँच करने वाली कंपनी गैरेट डिस्कवरी ने ट्विटर पर बताया है कि उन्हें मंगलवार को फ़ोन पर धमकी दी गई.

कंपनी ने लिखा है, "हमारे यहां आज एक फ़ोन आया कि हमारी ज़िंदगी ख़तरे में है और उसी शख़्स ने कहा कि वो हमारे ख़िलाफ़ अदालत में जा रहा है."

कंपनी ने साथ ही लिखा, "हमारी टीम को किसी बात के लिए धमकाना अनैतिक है."

https://twitter.com/garrettdiscover/status/1463241824554921985

https://www.youtube.com/watch?v=O5ParLZrsZE

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
pakistan fight over audio clip between Maryam and Imran khan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X