क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दाऊद का काला कारोबार मैक्सिको के ड्रग माफियाओं की तरह बढ़ रहा है- अमेरिका

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। भारत का मोस्टवांटेड और 1993 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड के कालाबाजारी की डी कंपनी मैक्सिको के ड्रग माफियाओं की तरह दाऊद इब्राहिम का धंधा भी दुनिया के कई देश में बढ़ा है। जॉर्ज मैसन यूनिवर्सिटी के सेचार स्कूल ऑफ पॉलिसी में प्रोफेसर डॉ. लुईस शेली ने अमेरिकी सांसदों को शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान स्थित आपराधिक- आतंकी समूह डी- कंपनी ने नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए कई देशों में पांव पसार लिए हैं और इसने एक शक्तिशाली संगठन का रूप ले लिया है। शेली ने दावा किया कि डी-कंपनी का जाल कई देशों में फैला हुआ है।

दाऊद का कारोबार मैक्सिको के माफियाओं की तरह बढ़ रहा है- US

शेली ने कहा कि मैक्सिको ड्रग माफियायों की तरह दाऊद की डी कंपनी भी विस्तार कर रही है। शेली के मुताबिक, अब डी कंपनी हथियारों, नकली डीवीडी की तस्करी करते हैं और हवाला संचालकों की व्यापक व्यवस्था के जरिए वित्तीय सेवाएं मुहैया कराते हैं।

भारत का मोस्टवांटेड दाऊद इब्राहिम मुबंई जैसे कई स्थानों पर हमलों का दोषी है, जो पाकिस्तान के कराची में छिपा हुआ है। हालांकि, पाकिस्तान अधिकारियों ने दाऊद के अपने देश में होने का खंडन किया है। दाऊद के खिलाफ भारत ने कई सालों से मौर्चा खोल रखा है, हालांकि 2003 में यूएस ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने दाऊद के लिंक आतंकी संगठन अल-कायदा से होने की वजह से ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया है। दाऊद यूएन के एंटी टेरर रिजोल्यूशन के प्रतिबंधों को भी झेल रहा है।

पिछले साल सितंबर 2017 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। कासकर पर जबरन वसूली के आरोप है और मुंबई जेल में बंद अपने भाई दाऊद के बारे में कई राज खोल रहा है।

English summary
Pakistan-based D-company has diversified like Maxico's drug organisations, says US lawmakers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X