क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इटली के मंत्री अप्रवासियों से बोले, 'अपना बैग पैक करिए, आपके अच्‍छे दिन अब गए'

इटली में हाल ही में नई सरकार बनी है और इस सरकार ने आते ही गैर-कानूनी तरीके से देश में बसे अप्रवासी नागरिकों पर कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है। इटली के आतंरिक मामलों के नए मंत्री मातेओ सैल्विनी ने गैर-कानूनी तरीके से रह रहे अप्रवा‍सी नागरिकों से रविवार को कहा है कि उनके अच्‍छे दिन खत्‍म हो चुके हैं।

Google Oneindia News

रोम। इटली में हाल ही में नई सरकार बनी है और इस सरकार ने आते ही गैर-कानूनी तरीके से देश में बसे अप्रवासी नागरिकों पर कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है। इटली के आतंरिक मामलों के नए मंत्री मातेओ सैल्विनी ने गैर-कानूनी तरीके से रह रहे अप्रवा‍सी नागरिकों से रविवार को कहा है कि उनके अच्‍छे दिन अब खत्‍म हो चुके हैं। सैल्विनी ने इसके साथ ही देश के अलग-अलग हिस्‍सों में बने रिफ्यूजी कैंप्‍स को भी बंद करने की मांग की है। सैल्विनी की पार्टी इसी मुद्दे पर देश की सत्‍ता में काबिज हो सकी है।

एक जून को आई नई सरकार

एक जून को आई नई सरकार

एक जून को इटली में लेगा लॉर्ड पार्टी की सरकार बनी है और यह एक पापुलिस्‍ट सरकार है। सैल्विनी देश के उप-प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। वह लेगा पार्टी के मुखिया भी हैं और रविवार को म्‍यूनिसिपल चुनावों के लिए अपनी पार्टी के उम्‍मीदवार का प्रचार करने निकले थे। वह सिसिली में थे और यहां पर उन्‍होंने कहा कि 'सिसिली को यूरोप में शरणार्थियों का कैंप बनने से रोकना होगा।' उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी की योजनाए अप्रवासियों को लेकर सख्‍त नहीं है लेकिन इनमें कॉमन सेंस है। शपथ लेने के बाद सैल्विनी से विशेषज्ञों ने पूछा, 'इटली में आने वाले अप्रवासियों की संख्‍या को कैसे कम किया जाए और यहां से बाहर जाने वाले अप्रवासियों की संख्‍या को कैसे बढ़ाया जाए।' इस पर सैल्विनी का जवाब था, 'गैर-कानूनी तरीके से रह रहे अप्रवासियों को बोल दीजिए कि उनका अच्‍छा समय अब बीत गया है। अपना बैग पैक करने के लिए तैयार हो जाएं।'

इटली में राजनीतिक अस्थिरता खत्‍म

इटली में राजनीतिक अस्थिरता खत्‍म

उन्‍होंने कहा कि निर्वासन को बढ़ाने और देश में आने वाले लोगों की संख्‍या को सीमित करके कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। अब सैल्विनी की इस योजना की आलोचना शुरू हो गई है। हाल के कुछ माह में इटली, नॉर्थ अफ्रीका से यूरोप में आने वाले अप्रवासियों के लिए अहम जगह में तब्‍दील हो चुका है। हालांकि इटली आने वाले अप्रवासियों की संख्‍या में कुछ कमी भी आई है। देश की नई सरकार संस्‍थानों के खिलाफ शुरू हुए फाइट स्‍टार मूवमेंट (एम5एस) में शामिल थी। पिछले हफ्ते इटली में आई इस सरकार ने पिछले कई माह से चली आ रही राजनीतिक अनिश्चितता वाले माहौल को भी खत्‍म कर दिया है। इटली, यूरोपियन यूनियन में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश है।

शुरू से ही रही अप्रवासियों पर सख्‍त

शुरू से ही रही अप्रवासियों पर सख्‍त

लीग पार्टी अप्रवासियों शुरू से ही सख्‍त रही है और इस सरकार का रुख अब धीरे-धीरे सामने आ गया है। साल 2017 में इटली से 6,500 गैरकानूनी अप्रवासी नागरिकों को वापस भेजा गया था। साल 2017 में इटली की पूर्व सरकार ने अप्रवासियों के लिए 4200 मिलियन डॉलर की रकम का ऐलान किया था। इसमें से 18 प्रतिशत की रकम समंदर में डूबे शरणार्थियों को बचाने के लिए, 13 प्रतिशत की रकम उनके हेल्‍थ केयर और 65 प्रतिशत की रकम माइग्रेशन रिसेप्‍शन सेंटर के लिए थी जों करीब 170,000 लोगों को होस्‍ट करता है।

Comments
English summary
'Pack your bag, the good times are over,' Italy's new minister Matteo Salvini's message to illegal migrants.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X