क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Oscars की दौड़ से Jallikattu बाहर, जानिए भारत की किस फिल्म को मिली है एंट्री ?

Google Oneindia News

Jallikattu Out Of Oscars Run: वाशिंगटन डीसी। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ने 93वें आस्कर पुरस्कार के लिए 9 कैटेगरी में फिल्मों के शॉर्टलिस्ट की घोषणा कर दी है। भारत की तरफ से ऑस्कर में आधिकारिक रूप से भेजी गई जल्लीकट्टू अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाने में नाकाम रही है। हालांकि अभी भी ऑस्कर से भारत की उम्मीद पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। अंतरराष्ट्रीय फिल्म कैटेगरी में भारत भले ही बाहर हुआ है लेकिन अभी भी भारत के लिए लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म में भारत की उम्मीद बनी हुई है। इस कैटेगरी में 10 फिल्मों में भारत की करिश्मा देव दूब की फिल्म बिट्टू ने अपनी एंट्री बनाई है।

15 फिल्मों में जल्लीकट्टू को जगह नहीं

15 फिल्मों में जल्लीकट्टू को जगह नहीं

एकेडमी ने जिन 9 कैटेगरी में फिल्मों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं उनमें इंटरनेशनल फीचर फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, ऑरिजिनल स्कोर, ऑरिजिनल सॉन्ग, मेकअप और हेयर स्टाइल, विजुअल इफेक्ट्स, लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट और एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म शामिल हैं। एकेडमी के सदस्य इसी लिस्ट में शामिल प्रतिभागियों से 2021 के ऑस्कर समारोह के लिए चयन करेंगे।

ऑस्कर पुरस्कार के लिए इन्हीं 9 कैटेगरी में हर कैटेगरी के लिए फिल्मों का चयन किया जाता है। कुछ कैटेगरी के लिए 15 फिल्में शॉर्टलिस्ट की जाती है जबकि कुछ में 10 फिल्मों का चयन होता है। इन्हीं फिल्मों से ही आगे चलकर अंतिम दौर के लिए 5 फिल्में सेलेक्ट होती है जिनमें से एक को पुरस्कार के लिए चुना जाता है। मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की तरफ से भेजा गया था लेकिन वह शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में नाकाम रही है। इस बार 93 देशों ने इस कैटेगरी में फिल्में भेजी थीं जो कि ऑस्कर के इतिहास में सबसे ज्यादा है।

Recommended Video

Oscars 2021: Top 10 की दौड़ में शामिल हुई Ekta Kapoor की Short Film Bittu । वनइंडिया हिंदी
इन फिल्मों से हारकर बाहर हुई जल्लीकट्टू

इन फिल्मों से हारकर बाहर हुई जल्लीकट्टू

अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की कैटेगरी में जल्लीकट्टू के बाहर होने के बाद एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जिन्होंने इस लिस्ट में जगह बनाई है। ये फिल्में हैं- बोस्निया और हर्जेगोविना की कुओ वाडीस, आइडा ?, चिली की द मोल एजेंट, चेक रिपब्लिक की कार्लाटन, डेनमार्क की एनअदर राउंड, फ्रांस की टू ऑफ अस, ग्वाटेमाला की ला लोरोना, हॉन्ग कॉन्ग की बेटर डेज, ईरान की सन चिल्ड्रेन, आइवरी कोस्ट की नाइट ऑफ किंग्स, मेक्सिको की आई एम नो लॉन्गर हियर, नॉर्वे की होप, रोमानिया की कलेक्टिव, रूस की डियर कॉमरेड्स !, ताइवान की ए सन और ट्यूनीशिया की द मैन हू सोल्ड हिज स्किन।

बिट्टू ने लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के टॉप 10 में बनाई जगह

बिट्टू ने लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के टॉप 10 में बनाई जगह

जल्लीकट्टू के अंतरराष्ट्रीय कैटेगरी से बाहर होने के बाद अभी भी भारत की उम्मीद ऑस्कर में करिश्मा देव दूबे की बिट्टू से बनी हुई है। बिट्टी ने ऑस्कर की लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी की 10 फिल्मों में जगह बनाई है। बिट्टू की कहानी दो स्कूल जाने वाले दोस्तों की दिल छू लेने वाली कहानी है। यह सत्यकथा पर आधारित है। ये फिल्म 18 फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा चुकी है।

इस कैटेगरी में जो फिल्में शामिल हुई हैं उनमें बिट्टू, दा यी, फीलिंग थ्रो, द ह्यूमन वॉयस, द किक्सलेड कॉयर, दे लेटर रू, द प्रजेंट, टू डिस्टैंट स्ट्रेंजर्स, द वैन, व्हाइट आइ शामिल हैं।

Priyanka-Nick: निक जोनस को उम्मीद, प्रियंका चोपड़ा की बदौलत घर में आ सकता है OscarPriyanka-Nick: निक जोनस को उम्मीद, प्रियंका चोपड़ा की बदौलत घर में आ सकता है Oscar

English summary
oscars shortlist 2021 jallikattu out of run bittu makes it entry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X