क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चलती ट्रेन में शेविंग करने वाले का लोगों ने उड़ाया मजाक, हकीकत कुछ और ही निकली

चलती ट्रेन में शेविंग करने के लिए एक शख्स को इंटरनेट पर काफी ट्रोल किया गया। न्यूयॉर्क सिटी से निकली न्यूजर्सी ट्रान्सिट ट्रेन में 56 वर्षीय एक शख्स दाढ़ी बना रहा था। उसी ट्रेन में मौजूद एक दूसरे पैसेंजर ने उसका वीडियो बना लिया और उसे ट्विटर पर पोस्ट कर दिया।

Google Oneindia News
Anthony Torres

न्यूयॉर्क। चलती ट्रेन में शेविंग करने के लिए एक शख्स को इंटरनेट पर काफी ट्रोल किया गया। न्यूयॉर्क सिटी से निकली न्यूजर्सी ट्रान्सिट ट्रेन में 56 वर्षीय एक शख्स दाढ़ी बना रहा था। उसी ट्रेन में मौजूद एक दूसरे पैसेंजर ने उसका वीडियो बना लिया और उसे ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। ट्विटर पर इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और ट्रेन में शेविंग करने के लिए शख्स का मजाक बनाया। इंटरनेट यूजर्स ने ऐसा करने के लिए उसकी आलोचना भी की। मामला बढ़ने के बाद जब शख्स की सच्चाई सामने आई, तो सभी को अपने किए पर काफी पछतावा हुआ।

शेविंग करने का वीडियो बनाकर किया शेयर

शेविंग करने का वीडियो बनाकर किया शेयर

ट्रेन में शेविंग करने के लिए जिस 56 वर्षीय शख्स को इंटरनेट पर ट्रोल किया गया, उसका नाम एंथनी टॉरेस है। एंथनी ने अपने भाई के घर जाते वक्त ट्रेन में शेविंग की थी, जिसका वीडियो बनाकर एक दूसरे पैसेंजर ने इंटरनेट पर वायरल कर दिया। वीडियो में टॉरेस अपनी सीट पर बैठे शेविंग करते दिख रहे हैं। वो शेविंद करते हुए रेजर से शेविंग क्रीम वहीं फ्लोर पर साफ कर देते हैं। उनका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी काफी आलोचना की और उन्हें स्लॉब और जानवर तक कह डाला।

शारीरिक अक्षमता के बावजूद मिस इटली की फाइनलिस्ट बनी ये लड़की, पेश की मिसालशारीरिक अक्षमता के बावजूद मिस इटली की फाइनलिस्ट बनी ये लड़की, पेश की मिसाल

कई दिनों से होमलेस शेल्टर में रह रहे थे टॉरेस

कई दिनों से होमलेस शेल्टर में रह रहे थे टॉरेस

इंटरनेट पर स्क्रीन के पीछे बैठे इन लोगों को ये नहीं मालूम कि टॉरेस बेघर थे और कई दिनों से होमलेस शेल्टर में रह रहे थे। एंथनी टॉरेस के पास रहने को घर नहीं है और वो पिछले कई दिनों से होमलेस शेल्टर में थे। उन्होंने पुलों के नीचे भी कई दिन गुजारे। अपने भाई से पैसे मांगकर वो ट्रेन से उनके घर जा रहे थे, जब उनका एक पैसेंजर ने वीडियो बना लिया। टॉरेस ने कहा कि वो अपने भाई के घर पहुंचने से पहले साफ दिखना चाहते थे। उन्हें होमलेस शेल्टर में नहाने और साफ होने का मौका नहीं मिला था।

टॉरेस की मदद को आगे बढ़ रहे हाथ

टॉरेस की मदद को आगे बढ़ रहे हाथ

टॉरेस ने कहा, 'मेरे जीवन में सब खराब हो गया है, यही कारण है कि मैं ट्रेन पर शेविंग कर रहा था।' टॉरेस की कहानी सुनने के बाद चारों तरफ से मदद के हाथ उनके लिए आगे बढ़ रहे हैं। जॉर्डन उह्ल नाम के एक शख्स ने GoFundMe पेज पर एंथनी टॉरेस के नाम से एक पेज भी शुरू किया है, ताकि फंडिंग के जरिये उनकी मदद की जा सके। उनके भाई थॉमस टॉरेस ने बताया कि एंथनी अपनी जिंदगी में काफी मुश्किल वक्त देखा है। एंथनी की सेहत भी ठीक नहीं है और उन्हें दो बार स्ट्रोक आ चुका है।

VIDEO: लड़की ने चीयरलीडर को बेवजह मारा मुक्का, जवाब में मिली ऐसी पटखनीVIDEO: लड़की ने चीयरलीडर को बेवजह मारा मुक्का, जवाब में मिली ऐसी पटखनी

Comments
English summary
Old Man Trolled For Shaving In Train Was Homeless For Days, Did That To Look Presentable.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X