क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर कोरिया में नंबर-2 अधिकारी को किम जोंग उन ने किया बर्खास्त, इस वजह से लेना पड़ा कड़ा एक्शन

किम जोंग उन नहीं चाहते कि उनके सामने कोई भी नेता मजबूत रहे इसके लिए सरकार नियमित तौर पर अपने नेतृत्व में सुधार करता रहता है। साल के अंत में अक्सर कर्मियों और नेताओं के पदों में फेरबदल किया जाता है।

Google Oneindia News

File photo: KCNA

उत्तर कोरिया में किम जोंग उन के बाद दूसरे सबसे शक्तिशाली सैन्य अधिकारी पाक जोंग चोन को बर्खास्त कर दिया गया है। उत्तर कोरिया की केसीएनए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष और पार्टी की केंद्रीय समिति के सचिव पाक जोंग चोन को बीते हफ्ते पद से हटा दिया गया। उनकी जगह पिछले सप्ताह समिति की वार्षिक बैठक में री योंग-गिल को दी गई।

नहीं बताया गया बर्खास्तगी का कारण

नहीं बताया गया बर्खास्तगी का कारण

नंबर-2 अधिकारी पाक जोंग चोन को बर्खास्त करने का अब तक कोई भी कारण नहीं बताया गया है। हालांकि ऐसा दावा किया जाता रहा है कि उत्तर कोरिया में किसी भी अधिकारी को इतने लंबे समय तक किसी पद पर नहीं रखा जाता है जिससे तानाशाह किम जोंग उन की लोकप्रियता या उनके पद को किसी भी प्रकार का खतरा हो।

सत्ता के दावेदार को खत्म करना है मकसद

सत्ता के दावेदार को खत्म करना है मकसद

किम जोंग उन भी नहीं चाहते कि उनके सामने कोई भी नेता मजबूत रहे इसके लिए किम जोंग सरकार नियमित तौर पर अपने नेतृत्व में सुधार करता रहता है। साल के आखिर में पार्टी की सभा की मीटिंग के बाद अक्सर कर्मियों और नेताओं के पदों में फेरबदल किया जाता है। इसके साथ ही सरकार देश की प्रमुख नीतिगत निर्णयों की घोषणा की जाती है।

फैसले से नाखुश दिखे पाक जोंग

फैसले से नाखुश दिखे पाक जोंग

स्टेट टेलीविजन पर दिखाया गया है कि किस प्रकार पाक जोंग, किम जोंग उन की बैठक में अपना सिर झुकाए बैठे हुए हैं। ऐसा लगता है कि पाक जोंग इस नए फैसले से निराश और डरे हुए हैं। एक अन्य फुटेज में दिखाया गया है कि सभा में बैठे लोग अपना हाथ उठाकर किसी फैसले को अपना समर्थन दे रहे हैं, जबकि इस दौरान पाक जोंग चोन की कुर्सी खाली दिखाई दे रही है।

ताजा तस्वीरों में गायब नजर आए पाक जोंग

ताजा तस्वीरों में गायब नजर आए पाक जोंग


किम जोंग के साथ नए साल पर ली गई तस्वीरों में भी पाक जोंग चोन गायब नजर आ रहे हैं। केसीएनए समाचार एजेंसी द्वारा सोमवार को तस्वीरें जारी की गई हैं इसमें किम जोंग उन नए साल पर कुमसुसन पैलेस में खड़े हैं। यही वह जगह है जहां किम जोंग के पिता और दादा के शव दफनाए गए हैं। इससे पहले अक्टूबर में किम जोंग उन की जो तस्वीरें जारी हुई थीं उनमें पाक जोंग चोन नजर आए थे।

सबसे शक्तिशाली किम जोंग-उन

सबसे शक्तिशाली किम जोंग-उन

बता दें कि पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग की अध्यक्षता खुद किम जोंग उन करते हैं। इस आयोग को रक्षा मंत्रालय के ऊपर देश का सबसे शक्तिशाली सैन्य निर्णय लेने वाला निकाय माना जाता है। पाक जोंग चोन को हटाने के साथ ही किम जोंग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया का मुकाबला करने के लिए नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों को बनाने का ऐलान किया है। उत्तर कोरिया अपने रक्षा बेड़े को लगातार मजबूत कर रहा है, जिसमें बड़ी मात्रा में परमाणु हथियार शामिल हैं।

IMF चीफ की चेतावनी, बेहद बुरा साबित होगा 2023, चीन, यूरोप और अमेरिका में कौन डूबेगा, कौन बचेगा?IMF चीफ की चेतावनी, बेहद बुरा साबित होगा 2023, चीन, यूरोप और अमेरिका में कौन डूबेगा, कौन बचेगा?

Recommended Video

Kim Jong Un का ऐलान, परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने की तैयारी में North Korea | वनइंडिया हिंदी*News

Comments
English summary
North Korea’s No 2 military official Pak Jong-chon fires by kim jong un
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X