क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाइड्रोडन बम परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया को ट्रंप ने बताया 'दुष्ट राष्ट्र', चीन के लिए खतरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया ने रविवार को हाइड्रोजन बम परीक्षण किया। उत्तर कोरिया का यह छठा परमाणु परीक्षण है। इस परमाणु परीक्षण ने पूरी दुनिया को एक बार फिर से चिंतित कर दिया है। लगभग सभी देशों ने एक सुर में इस परमाणु परीक्षण की निंदा की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो उत्तर कोरिया को दुष्ट राष्ट्र तक कह दिया।

हाईड्रोडन बम परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया को ट्रंप ने बताया 'दुष्ट राष्ट्र', चीन के लिए खतरा

डोनानल्ड ट्रप ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर कोरिया एक दुष्ट राष्ट्र है। यह पूरी दुनिया के साथ चीन के लिए भी एक बड़ा खतरा और शर्मिंदगी का कारण बन गया है।' ट्रंप ने आगे कहा कि, 'चीन, उत्तर कोरिया को रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसे अभी थोड़ी सफलता मिली है। दक्षिण कोरिया को भी अब मेरी बात समझ आ रही है उत्तर कोरिया के साथ तुष्टीकरण की बात करने का कोई फायदा नहीं मिलने वाला है।' बता दें कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उत्तर कोरिया का यह पहला परमाणु परीक्षण है।

ट्रंप के अलावा भारत सहित अमेरिका, चीन, रूस, जापान जैसे देशों ने उत्तर कोरिया के इस परमाणु परीक्षण की निंदा की। चीन के विदेश मंत्री ने उत्तर कोरिया के इस कदम का पुरजोर विरोध किया तो वहीं जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि उत्तर कोरिया के इस परमाणु परीक्षण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर इस परीक्षण से नाराज रूस ने सबसे शांति की अपील की है।

उत्तर कोरिया के इस कदम से तमतमाए दक्षिण कोरिया ने सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है। दक्षिण कोरिया ने इस परीक्षण की पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार करीब 12 बजे परीक्षण किया। इस परीक्षण से उत्तर कोरिया के कई इलाको में 6.3 रिएक्टर पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। दक्षिण कोरिया ने अपनी सभी सेनाओं का अलर्ट पर रहने का आदेश जारी किया है।

Comments
English summary
North Korea is a rogue nation and a threat to china: donald trump
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X