क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्‍यूयॉर्क में ट्रंप फैमिली के खिलाफ टैक्‍स में धोखाधड़ी के आरोपों की जांच शुरू

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। अमेरिकी अखबार न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की रिपोर्ट के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के परिवार के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में ट्रंप फैमिली पर आरोप लगाया है कि ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप ने अपनी संपत्ति अपने बच्‍चों को ट्रांसफर करने के लिए गलत तरह वित्‍तीय लेन-देन किया। इस लेन-देन के जरिए ही डोनाल्‍ड ट्रंप को भी संपत्ति ट्रांसफर हुई। अखबार ने कहा है कि बड़ी कर अदायगी से बचने के लिए ट्रंप ने धोखे से अपनी संपत्ति की कीमत को कम कर दिया था।

donald-trump-apple

बिना टैक्‍स के मिल गई अरबों रुपए की संपत्ति

न्‍यूयॉर्क के कर और वित्‍त विभाग की ओर से बिजनेस इंसाइडर को ई-मेल करके जानकारी दी गई है कि राज्‍य इन आरोपों की गहनता से जांच कर रहा है। साथ ही जांच के सभी पहलुओं को भी खुला रखा गया है। न्‍यूयॉर्क के अधिकारी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ओर उनके पिता के खिलाए लगाए गए आरोपों का आकलन कर रहे हैं। हालांकि न्‍यूयॉर्क के रेवेन्‍यू सर्विस की ओर से इन आरोपों पर अभी कुछ कहने से इनकार कर दिया गया है। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की ओर से जारी इस रिपोर्ट में विस्‍तार से बताया गया है कि क्‍वींस बोरोघ में पार्क ब्रायर में ट्रंप फैमिली की ओर से टैक्‍स रिर्टन का दावा किया गया था। इसकी कीमत करीब 2.9 मिलियन डॉलर थी और डोनाल्‍ड ट्रंप के पिता ने सिर्फ 18 दिन पहले ही इसी संपत्ति की कीमत को 17.1 मिलियन डॉलर का बता डाला था। इस संपत्ति की कीमत को कम करके ट्रंप फैमिली कर अदायगी की बड़ी रकम देने से बच गई थी। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फ्रेड ट्रंप के ट्रस्‍ट और शेल कंप‍नियों की वजह से उनके बच्‍चों खासतौर पर डोनाल्‍ड ट्रंप को कम कर पर अरबों रुपयों की संपत्ति मिल सकी।

Comments
English summary
New York state tax officials are looking into fraud allegations against the Trump family.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X