क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंतरिक्ष से एक साल बाद अपने घर वापस पहुंचा है यह अंतरिक्ष यात्री

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। एक साल अंतरिक्ष में, सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा। दूर किसी शहर में जॉब के लिए होते हैं तो आपको घर की याद आने लगती होगी, कहीं बाहर ट्रिप पर जाते हैं तो घर की और दोस्‍तों की याद सताने लगती है और सोचते होंगे कि घर कब जाएंगे।

जब आप स्‍कॉट केली की कहानी सुनेंगे तो हमें यकीन है कि आपको घर की याद आने पर वह आपको प्रेरणा देंगे।

जी हां, स्‍कॉट केली नासा के वह अंतरिक्ष यात्री हैं जो करीब एक वर्षों से इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन पर थे और अब एक वर्ष बाद अपने घर आए हैं।

स्‍कॉट जो कि एक नेवी ऑफिसर रह चुके हैं, वह अपने साथी मिखाइल कोर्नेइको के साथ अंतरिक्ष से जमीन पर लैंड करेंगे।

स्‍कॉट अब दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं जिन्‍होंने सबसे ज्‍यादा समय तक‍ अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड बनाया है। आइए आपको स्‍कॉट के बारे में बताते हैं और बताते हैं उनके एक वर्ष के स्‍पेस मिशन के बारे में।

वापस आए स्‍कॉट

वापस आए स्‍कॉट

52 वर्ष के स्‍कॉट ने 340 दिन बाद इंटरनेशपल स्‍पेस स्‍टेशन से धरती के लिए रवाना हुए। उनके साथ उनके साथी मिखाइल भी थे और दोनों रूस के स्‍पेसक्राफ्ट सुयोज वापस आए हैं। स्‍कॉट के स्‍पेसक्राफ्ट ने अमेरिकी समयानुसार 11 बजकर 25 मिनट पर लैंडिंग की थी।

और कुछ दिन रुकने की थी ख्‍वाहिश

और कुछ दिन रुकने की थी ख्‍वाहिश

स्कॉट 27 मार्च 2015 को इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन पर पहुंचे थे। अपने एक वर्ष के दौरान स्‍कॉट ने अंतरिक्ष से कई बेहतरी फोटोग्राफ्स भेजीं। स्‍कॉट ने वापस आने से पहले एक वीडियो लिंक के जरिए बताया कि उन्‍हें बहुत अच्‍छा लग रहा है और वह करीब 100 दिन और स्‍पेस स्‍टेशन पर रुकना चाहते थे।

स्‍पेस स्‍टेशन से करते ट्वीट

स्‍पेस स्‍टेशन से करते ट्वीट

स्‍कॉट जिस दिन से स्‍पेस स्‍टेशन पहुंचे थे उसके कुछ दिनों बाद से ही उन्‍होंने माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए दुनिया को अंतरिक्ष से कई बेहतरीन नजारों से रूबरू कराया था। केली कुल 543 दिन स्‍पेस में बिताने वाले अंतरिक्ष वैज्ञानिक बन चुके हैं।

रह चुके हैं एक नेवी ऑफिसर

रह चुके हैं एक नेवी ऑफिसर

स्‍कॉट केली रिटायर्ड अमेरिकी नेवी कैप्‍टन हैं और उनके नाम पर तीन और अंतरिक्ष मिशन दर्ज हैं। केली को नवंबर 2012 में एक वर्ष के विशेष मिशन के लिए चुना गया और इस मिशन की शुरुआत‍ मार्च 2015 में हुई थी।

केली ब्रदर्स का रिकॉर्ड

केली ब्रदर्स का रिकॉर्ड

स्‍कॉट के भाई मार्क भी एक अंतरिक्ष यात्री रह चुके हैं और वह भी अंतरिक्ष की सैर कर चुके हैं। इस तरह से केली ब्रदर्स दुनिया में भाईयों की पहली जोड़ी है जिसने अंतरिक्ष की यात्रा की है।

स्‍कॉट की पहली स्‍पेस फ्लाइट

स्‍कॉट की पहली स्‍पेस फ्लाइट

स्‍कॉट की पहली स्‍पेस फ्लाइट स्‍पेस शटल डिस्‍कवरी के साथ दिसंबर 1999 में था और सिर्फ आठ दिनों तक चला था। इसके बाद स्‍कॉट का दूसरा मिशन 12 दिनों का था और अगस्‍त 2007 में शुरू हुआ था। उस समय केली मिशन कमांडर थे। पिछले वर्ष मार्च में शुरू हुआ मिशन उनका तीसरा स्‍पेस मिशन था।

जब बने क्रू मेंबर

जब बने क्रू मेंबर

नौ अक्‍टूबर 2010 में स्‍कॉट रूसी स्‍पेस क्राफ्ट सुयोज पर पहुंचे और 25 दिनों तक उन्‍होंने बतौर फ्लाइट इंजीनियर इस स्‍पेसक्राफ्ट पर बिताए थे।

गुरिल्‍ला की ड्रेस में स्‍कॉट

गुरिल्‍ला की ड्रेस में स्‍कॉट

जी हां, यह फोटोग्राफ स्‍कॉट की ही है जो उन्‍होंने 26 फरवरी को ट्वीट की थी। स्‍कॉट ने अंतरिक्ष यान में गुरिल्‍ला की ड्रेस में कुछ देर तक मस्‍ती की थी।

Comments
English summary
US space agency NASA's astronaut Scott Kelly will return to his home from space. He has spent nearly a year in space and now he is a record holder space scientist.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X