क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आसमान से आकर गिरी 3 किलोग्राम की रहस्यमयी चीज, छूने से भी डर रहे थे लोग

Google Oneindia News

नई दिल्ली: अमेरिका के मेने स्टेट में एक शख्स अपना काम कर रहा था, तभी अचानक उसको आसमान से एक रहस्यमयी चीज आती दिखी। वो कुछ समझ पाता, तब तक वो चीज धरती से टकरा गई और चारों ओर तेज आवाज फैली। आनन-फानन में उसने पुलिस और स्थानीय अधिकारियों को इसकी खबर दी। अब ये पता लगाने की कोशिश की जा रही कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है?

लोहे से है बनी?

लोहे से है बनी?

स्थानीय मीडिया के मुताबिक आसमान से एक रहस्यमयी चीज धरती पर गिरी है, जिसका वजन 3 किलोग्राम के आसपास है। ये किसी धातु की बनी है, जो लोहे की तरह लग रहा है, लेकिन इसकी ज्यादा जानकारी जांच के बाद ही पता चल पाएगी। शुरू में तो लोग इसे छूने से भी डर रहे थे। फिलहाल पुलिस-प्रशासन ने इसको अपने कब्जे में ले लिया है।

बिल्डिंग भी थी पास

बिल्डिंग भी थी पास

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि 'मेन स्‍टेट हाउस' के बाहर स्टेट पुलिस का एक कर्मचारी काम कर रहा था, उससे कुछ ही दूरी पर ये चीज गिरी। इससे 6-7 फुट दूरी पर एक बिल्डिंग थी। गनीमत रही कि कोई भी शख्स उस जगह पर नहीं था, वर्ना काफी नुकसान हो सकता था। वहीं जिस रास्ते पर ये रहस्यमयी चीज गिरी, वो ग्रेनाइट से बनी थी, जिसे हल्का नुकसान हुआ है।

प्लेन का पार्ट तो नहीं?

प्लेन का पार्ट तो नहीं?

कैपिटल पुलिस चीफ मैथ्‍यू क्‍लांसी के मुताबिक जिस जगह पर ये चीज गिरी है, वो काफी बिजी जगह है। वहां पर आमतौर पर रैलियां, प्रदर्शन, प्रेस कॉन्फ्रेंस और अन्य प्रोग्राम होते हैं, लेकिन उस वक्त वो जगह पूरी तरह से खाली थी। दावा किया जा रहा कि ये रहस्यमयी चीज 'ट्रांस अटलांटिक जेट' के विमान से गिरी है। ये उसके विंग का पार्ट हो सकती है, लेकिन अभी इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है।

जिसको लोग मान रहे थे 'नर्क का दरवाजा', वैज्ञानिकों ने बताई उसके खुलने की वजहजिसको लोग मान रहे थे 'नर्क का दरवाजा', वैज्ञानिकों ने बताई उसके खुलने की वजह

गुजरात में भी ऐसी घटना

गुजरात में भी ऐसी घटना

अभी कुछ महीनों पहले गुजरात में इसी तरह की घटना हुई थी, जहां वडोदरा जिले के 12 गांवों में रहस्यमयी चीजें गिरीं। वो धातु के बड़े-बड़े गोले थे, लेकिन गांव वालों ने पहले वैसे चीज कभी भी नहीं देखी थी। इसके बाद से ग्रामीण दहशत में थे। वैसे लोगों को लग रहा था कि ये उल्कापिंड के टुकड़े हैं, लेकिन बाद में पता चला कि वो रॉकेट के टुकड़े थे। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी ऐसी घटना हुई थी।

English summary
mysterious thing of 3 kilograms fell by sky in Maine, America
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X