क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Utah National Forest में 6 महीने पहले लापता हुई महिला मिली जिंदा, जानें कैसे इतने दिन बचाई अपनी जान

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 10 मई: अमेरिका में डायमंड कांटब घाटी में उटाह नेशनल फारेस्ट है जो बहुत ही घना है और खतरनाक है। इस घनघोर जंगल में एक महिला छह महीने पहले लापता हो गई की जिसके बाद उसे बहुत ढूढ़ा गया लेकिन वो नहीं मिली लेकिन अब छह महीने बाद वो सही सलामत मिल गई हैं। आइए जानते हैं कि आखिर इस महिला ने घनघोर जंगल में कैसे इतने लंबे समय तक अपनी जान बचाई....

6 महीने पहले (नवंबर 2020) हुई थी जंगल में लापता

6 महीने पहले (नवंबर 2020) हुई थी जंगल में लापता

दरअसल, 47 वर्षीय महिला छह महीने पहले कैम्पिंग करने के लिए इस जंगल में गई थी लेकिन उसके बाद उसे खोजा गया लेकिन वो नहीं मिली। महिला के घर वालों और पुलिस ने इसे बहुत ढूढ़ा लेकिन जब नहीं मिली तो इस महिला को मृत मान लिया था। अधिकारियों ने महिला के लापता होने की जांच शुरू की जब उन्हें पिछले साल 25 नवंबर को कैंपग्राउंड पार्किंग में एक लावारिस कार मिली। तब अधिकारी कार के मालिक को सर्दियों के महीनों के लिए मौसमी घाटी बंद करने के बारे में सूचित करना चाहते थे, लेकिन मालिक का पता नहीं लगा सके। इसके तुरंत बाद, खोज दल को भेजा गया, लेकिन वे महिला का पता नहीं लगा सके।

छह महीने बाद मिली कैम्पिंग के दौरान गायब हुई महिला

छह महीने बाद मिली कैम्पिंग के दौरान गायब हुई महिला

मई माह की शुरूआत में ठंड खत्‍म होने के बाद बर्फ कम होने के बाद पुलिस ने एक बार फिर ड्रोन कैमरे से तलाश शुरू की तब ड्रोन कैमरा घने नेशनल फारेस्ट के सुनसान इलाके में लगे एक टेंट में जाकर फंस गया। जिसके बाद मौके पर बचाव दल पहुंचा और टेंट की चेन खोलकर देखा तो वहां एक महिला का सिर दिखाई दिया जब अंदर गए तो एक महिला सोई हुई थी।

घास और काई खाकर इतने दिन जिंदा रही ये महिला

घास और काई खाकर इतने दिन जिंदा रही ये महिला

यूटा काउंटी शेरिफ आफिस ने बताया कि ये महिला इतने दिनों तक जंगल में काई और घास खाकर खुद को जिंदा रखा। पुलिस ने महिला की पहनान को सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस के अनुसार जंगल में खाना न मिलने के कारण वो शारीरिक रूप से बहुत कमजोर हो गई थी। जिसके कारण उसको कई फिजिकल प्राब्‍लम हो गई है। पुलिस का ये भी दावा है कि ये महिला मानसिक रूप से भी बीमार हो गई है।

छह महीने तक जंगल में ठंड और जानवरों से ऐसे बचाई जान

छह महीने तक जंगल में ठंड और जानवरों से ऐसे बचाई जान

अधिकारियों का मानना ​​है कि इस महिला के पास टेंट था और अपने साथ लाया गया थोड़ी मात्रा में चावल और बींस था पहले कुछ समय तक उसने उस पर गुजारा किया औरबाद में जीवित रहने के लिए उसने पानी के पास का इलाका तलाशा और घास और काई खाकर अपने को जिंदा रखा। जंगल में पास ही नदी थी जिसका पानी पीकर वो जिंदा रही। यह महिला जंगली जानवरों और भीषण ठंस बचने के लिए सूखी पत्तियों और लकडि़यों को जलाती थी और टेंट को गर्म रखने के लिए बेड पर सूखी पत्तियों का ढेर एकत्र किए हुए थी। ये ही सब कर वो जीवित रहने में सफल रही। विशेषज्ञों का मानना है कि 1 माह तक कुछ खाए बिना ही व्‍यक्ति जीवित रह सकता है। लेकिन घास और काई ये महिला कैसे पचा पाई इसको लेकर विशेषज्ञ भी अचंभित हैं।

2020 में अपनी इच्‍छा से गई थी कैंपिंग करने

2020 में अपनी इच्‍छा से गई थी कैंपिंग करने

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार ये महिला नवंबर महीने में डायमंड फोर्क कैनियन में कैम्पिंग करने गई थी जबकि वो इलाका काफी खतरनाक और सूनसान वाला है। पुलिस का मानना है कि महिला लौटते समय रास्‍ता भटक गई होगी और रास्‍ता ढूढ़ते बहुत अंदर घनघोर जंगल में चली गई होगी। जब कार में ईधन खत्‍म हो गया होगा तो उसने पैदल ही बाहर निकलने का रास्‍ता तलाशा होगा लेकिन वो और फसती गई।

खाली कार देखकर शुरू हुई थी खोज
उटाह के शेरिफ विभाग ने पहली बार नवंबर 2020 में महिला की तलाश शुरू की, जब यूएस फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारियों ने कैंप के मैदान में उसकी खाली कार देखी ।अधिकारी जब अपना ड्रोन तलाशते हुए अपने दल के पास पहुंचे तो उन्‍होंने वहां एक टेंट देखा। बाहर से देखने पर टेंट खाली लग रहा था लेकिन जिप खोली तो महिला बेहोश पड़ी थी अगर कुछ दिन वो महिला न मिलती तो शायद वो न बचती।

देखें वीडियो

https://www.filmibeat.com/photos/sonal-chauhan-11446.html?src=hi-oiSonal Chauhan का HOT लुक जिसे देखकर आप हो जाएंगे मदहोश!
Comments
English summary
Missing woman found alive after six months in US Utah National Forest, kept herself alive after eating moss and grass
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X