क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस में हमले की आशंका या पुतिन का तख्तापलट? मॉस्को में छतों पर लगे मिसाइल सिस्टम, किला बनी राजधानी

पिछले एक महीने में रूस के अंदर सैन्य एयरबेस पर हमले हो चुके हैं और रूस ने उन ड्रोन हमलों के पीछे यूक्रेन का हाथ बताया है। वहीं, मॉस्को में मिसाइल सिस्टम लगाने पर क्रेमलिन ने चुप्पी साध ली है।

Google Oneindia News

Moscow missile rooftops

Missile on Moscow rooftops: क्या मॉस्को पर भीषण हमले होने वाले हैं? रूस की राजधाी मॉस्को में कई छतों पर मिसाइल डिफेंस सिस्टम देखा जा रहा है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉस्को में कई छतों पर मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्रेमलिन ने यह कहने से इनकार कर दिया है, कि रूस संभावित हमलों के खिलाफ खुद का बचाव करने की तैयारी कर रहा है या नहीं?

मॉस्को में छतों पर मिसाइलें

मॉस्को में छतों पर मिसाइलें

अलजजीरा के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में क्रेमलिन से लगभग 2 किमी (1.2 मील) पूर्व में सेंट्रल मास्को में एक इमारत की छत पर एक पैंटिर-एस 1 मोबाइल एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम को तैनात देखा जा सकता है। इसके साथ ही, पास में ही स्थित रक्षा मंत्रालय भवन की छत पर एक पैंटिर दिखाई गई है, जो मॉस्को नदी गोर्की पार्क के पार स्थिति है। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया, कि राजधानी मॉस्को में मुख्य मंत्रालय भवन के छत पर शुक्रवार को हमले की स्थिति में विमानों को मार गिराने वाली मिसाइल सिस्टम को लगा देखा गया है। वहीं, जब क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव से छत पर लगी मिसाइल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने रक्षा मंत्रालय पर जवाब टाल दिया। उन्होंने कहा, कि "वे सामान्य रूप से और विशेष रूप से राजधानी में देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगाए गये हैं, इसलिए रक्षा मंत्रालय से सभी उपायों के बारे में पूछना बेहतर है।" वहीं, रक्षा मंत्रालय ने एएफपी के सवाल का अभी तक जवाब नहीं दिया है।

हमलों से बचाने के लिए मिसाइल

आपको बता दें, कि Pantsir-S1 एक एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे विमान, बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों सहित विभिन्न प्रकार के हथियारों से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रूस की स्वतंत्र रूसी-भाषा मीडिया ने बताया, कि मॉस्को के बाहर नोवो-ओगारियोवो में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निवास स्थान से लगभग 10 किमी की दूरी पर एक और Pantsir-S मिसाइल सिस्टम को लगाया गया है। वहीं,यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पुतिन के आवास के आसपास स्थित एंटी-एयरक्राफ्ट डिफेंस सिस्टम को दिखाया गया है। उन्होंने लिखा है, कि 'आखिर ये चल क्या रहा है?'

Recommended Video

Potential Russian collaps: क्या दस साल बाद नहीं बचेगा रूस, Pakistan का क्या होगा? | वनइंडिया हिंदी
मिसाइल सिस्टम से मॉस्को बना किला

मिसाइल सिस्टम से मॉस्को बना किला

वहीं, इस हफ्ते की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था, कि S-400 मोबाइल मिसाइल सिस्टम, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल इकाइयों को मास्को की उत्तरी सीमा पर विशाल लोसिनी ओस्त्रोव-वन पार्क और राजधानी में एक कृषि संस्थान के पास लगा हुआ देखा गया था। जिसको लेकर डिफेंस एक्सपर्ट माइकल होरोविट्ज़ ने ट्विटर पर कुछ संभावनाएं पेश किए और लिखा, कि रूस "मास्को के खिलाफ यूक्रेनी हमलों" के बारे में चिंतित हो सकता है और रूसी नेतृत्व यूक्रेनी हमलों के खतरे को खत्म करना चाहता है, या फिर "क्रेमलिन नेतृत्व तख्तापलट के खतरे के बारे में चिंतित है", हालांकि, उन्होंने इसे एक 'जंगली' अनुमान बताया है।

रूसी क्षेत्र में ड्रोन हमलों का आरोप

वहीं, पिछले दिनों मॉस्को ने यूक्रेनी सेना पर रूसी क्षेत्र के अंदर सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ड्रोन हमलों के पीछे होने का आरोप लगाया है। वहीं, अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने भी यूक्रेन को अरबों डॉलर के हथियार भेजे हैं, लेकिन पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को चेतावनी दे रखी है, कि वो पश्चिमी देशों द्वारा भेजे गये हथियारों का इस्तेमाल रूस के अंदर हमलों के लिए नहीं कर सकता है। वहीं, पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था, कि वाशिंगटन ऐसे हथियार यूक्रेन में नहीं भेजेगा, जिनका उपयोग रूस के अंदर हमलों के लिए किया जा सके। वहीं, क्रेमलिन के प्रवक्ता पेसकोव ने गुरुवार को भविष्य में रूसी क्षेत्र के अंदर मार करने की क्षमता वाले हथियारों की आपूर्ति की संभावना पर कहा, कि यह "संघर्ष को एक नए स्तर पर लाएगा"।

रूस की 'तबाही मचा देंगे' वाली धमकी से डरा पश्चिम, यूक्रेन में जर्मन टैंक भेजने पर NATO में ही फूटरूस की 'तबाही मचा देंगे' वाली धमकी से डरा पश्चिम, यूक्रेन में जर्मन टैंक भेजने पर NATO में ही फूट

Comments
English summary
missile defense system has been deployed on the roofs in Moscow, the capital of Russia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X