क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

20 साल की लड़की की खूबसूरती के दीवाने हुए लोग, ब्यूटी कॉम्पटीशन में किया कुछ ऐसा दुनिया कर रही है तारीफ

Google Oneindia News

लंदन,30 अगस्त: महिलाओं की सुंदरता पर कई कविता-कहानियां लिखी जा चुकी हैं। अपनी अप्रतिम सुंदरता के लिए कई महिलाओं का नाम इतिहास में तक दर्ज है। जिनमें भारत के एक राजवंश की रानी पद्मावती,मिस्र की सुंदर, कामुक और रहस्यमयी रानी क्लियोपैट्रा की खूबसूरती की चर्चाएं आजतक होती हैं। हालांकि कि इस दौर में भी कई महिलाएं अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में चर्चित हैं। हाल ही के दिनों में एक 20 साल की लड़की की खूबसूरती की चर्चा चारों ओर हो रही है। इस लड़की का नाम है मेलिसा राउफ।

मिस इंग्लैंड कॉप्टीशन में छा गई मेलिसा

मिस इंग्लैंड कॉप्टीशन में छा गई मेलिसा

हाल ही इंग्लैंड में मिस इंग्लैंड की प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें मेलिसा राउफ़ ने भी हिस्सा लिया था। सुंदरता की इस प्रतियोगिता में कई लड़कियां शामिल हुई, लेकिन चर्चा का केंद्र बनी मेलिसा। इसकी वजह यह थी कि, मेलिसा ने इस प्रतियोगिता में बिना मेकअप के हिस्सा लिया था। जो आज तक किसी भी महिला ने नहीं किया था। उनके इस कदम की दुनिया फैन हो गई है।

मेलिसा ने तोड़ा 94 साल का रिकॉर्ड

मेलिसा ने तोड़ा 94 साल का रिकॉर्ड

हर सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रतिभागी भारी-भरकम मेकअप को चेहरे पर लगाए ही प्रतिभाग करती हैं। लेकिन मेलिसा ने यूके के 94 साल के इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंग्लैंड के सेमी फाइनल राउंड में बिना मेकअप के हिस्सा लिया। उसके इस कदम ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट के प्रतिभागियों को भी इंप्रेस कर लिया। जिसके बाद अब वो फाइनल में पहुंच चुकी हैं।

 नेचरल स्किन देख प्रभावित हुए जज

नेचरल स्किन देख प्रभावित हुए जज

मिस इंग्लैंड के सेमी फाइनल राउंड में मेलिसा ने अपने स्टाइलिश लुक के साथ नो-मेकअप लुक फेस चुना। इस मतलब ये हुआ कि वह बिना किसी मेकअप के नेचुरल चेहरे के साथ वॉक में शामिल हुईं। अपनी नेचरल स्किन को ही फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने सेमी-फाइनल में वॉक किया। मेलिसा का ये अंदाज ज्यूरी को इतना भाया कि उन्हें फाइनल राउंड में चुन लिया गया।

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने गाड़ी में किया ऐसा सेक्स , बोले- मेकअप से छुपाया अपना लव बाइटसाउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने गाड़ी में किया ऐसा सेक्स , बोले- मेकअप से छुपाया अपना लव बाइट

मेलिसा ने दुनिया को दिया ये संदेश

मेलिसा ने दुनिया को दिया ये संदेश

प्रतियोगिता के जज मेलिसा के निर्णय और उनकी नेचुरल ब्यूटी से बेहद प्रभावित हुए। मिस इंग्लैंड के 94 साल के रेकॉर्ड में आजतक कोई ऐसी प्रतिभागी नहीं रही, जिसने कभी बिना मेकअप के बिना पैजन्ट में हिस्सा लिया हो। मेलिसा ने ये रेकॉर्ड तोड़ दिया। मेलिसा का ये कदम साहसिक है और उन तमाम लड़कियों के लिए संदेश भी है जो सामाजिक दबाव के चलते मेकअप करती हैं। और खुद को नेचुरल रूप में स्वीकार नहीं कर पातीं।

बताया क्यों बिना मेकअप के गईं थी स्टेज पर

बताया क्यों बिना मेकअप के गईं थी स्टेज पर

मेलिसा ने बताया कि, उन्होंने कंप्टीशन में बिना मेकअप के इसलिए हिस्सा लिया क्योंकि, उन्हें मेकअप करके असहज महसूस होता है। मेलिसा ने कहा कि, 'मैं अपनी ही त्वचा को लेकर कम्फ़र्टेबल महसूस नहीं करती थीं। मुझे लगता था मैं ब्यूटी स्टैंडर्ड्स में फ़िट नहीं होती हूं। इसलिए मैंने अंदरूनी खूबसूरती को प्रमोट करने के लिए मंच पर बिना मेकअप के जाने का निर्णय लिया।

Comments
English summary
Miss England finalist Melisa Raouf NO MAKEUPS miss England
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X