क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेहुल चौकसी को डोमिनिका लाने गया प्राइवेट प्लेन! क्या भारत लाया जाएगा PNB घोटाले का मास्टरमाइंड?

एंटीगुआ मीडिया ने एंटीगुआ के प्रधानमंत्री के हवाले से दावा किया है एक प्राइवेट जेट डोमिनिका के डगलस चार्ल्स एयरपोर्ट पर पहुंचा है और माना जा रहा है कि मेहुल चोकसी को वापस भारत लाया जा सकता है।

Google Oneindia News

रोसेउ, मई 30: पीएनबी बैंक घोटाले का सबसे बड़ा आरोपी और मास्टरमाइंट मेहुल चोकसी को लेकर इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट है कि मध्य अमेरिकी देश डोमिनिका में पकड़े गये भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को लाने के लिए एक प्राइवेट प्लेन एंटीगुआ पहुंच चुका है। एंटीगुआ मीडिया ने एंटीगुआ के प्रधानमंत्री के हवाले से दावा किया है एक प्राइवेट जेट डोमिनिका के डगलस चार्ल्स एयरपोर्ट पर पहुंचा है और माना जा रहा है कि मेहुल चोकसी को वापस भारत लाया जा सकता है।

मेहुल चोकसी आएगा भारत?

मेहुल चोकसी आएगा भारत?

एंटीगुआ मीडिया के मुताबिक डगलस चार्ल्स एयरपोर्ट पर कतर बॉम्बराइडर ग्लोबल विमान डगलस चार्ल्स एयरपोर्ट पर पहुंचा है और ये विमान कतर के एक एग्जीक्यूटिव का है। जबकि एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने भारत से प्लेन पहुंचने की पुष्टि कर दी है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मेहुल चोकसी को भारत वापस लाया जा सकता है। वहीं, इस प्राइवेट जेट की तस्वीरें भी एंटीगुआ न्यूजरूम पक पोस्ट की गई थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने एक एफएम चैनल से बातचीत में कहा है कि 'मुझे लग रहा है कि भारत सरकार ने भारत की अदालतों के कुछ कागजात भेजे हैं, जिसमें बताया गया है कि मेहुल चोकसी भारत का अपराधी है और भारत की अदालत में उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है।'

Recommended Video

Mehul Choksi: PNB Scame के भगोड़े आरोपी को लाने Dominica पहुंचा Indian Private Jet | वनइंडिया हिंदी
कोर्ट ने प्रत्यर्पण पर लगाई है रोक

कोर्ट ने प्रत्यर्पण पर लगाई है रोक

वहीं, एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने एफएम चैनल से बात करते हुए कहा है कि 'मुझे लगता है कि शायद भारत सरकार के अधिकारी एंटीगुआ में अदालत के सामने मेहुल चोकसी मामले से जुड़े दस्तावेज पेश करने वाले हैं और अदालत को शायद ये बताने वाले हैं कि क्यों मेहुल चोकसी का प्रत्यर्पण जरूरी है। क्योंकि अदालत ने मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर बुधवार तक के लिए रोक लगा दी है। लिहाजा भारत सरकार की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि मेहुल चोकसी को वापस भारत ले जाया जाए ताकि उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सके।' आगे एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने एफएम चैनल से बात करते हुए कहा है कि 'हम इस मामले में अदालत के अधिकार क्षेत्र का सम्मान करते हैं। डोमिनिका-एंटीगुआ राज्य की ओर से हम अदालत से अनुरोध करते हैं कि वो चोकसी को सीधे भारत भेजने पर विचार करे। एक भगोड़े को पकड़ने के लिए राज्य पूरा सहयोग देना चाहता है।

डोमिनिका जेल में बंद है मेहुल चोकसी

भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी इस समय डोमनिका पुलिस की कस्टडी है। चोकसी पर एंटीगुआ छोड़कर भागने का आऱोप है। डोमिनिका की जेल में बंद भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें वहीं की मीडिया ने जारी की है। इन तस्वीरों में मेहुल चोकसी के साथ की गई मारपीट के निशान दिख रहे हैं। तस्वीर में दिख रहा मेहुल चोकसी जेल की सलाखों के पीछे है और उसके हाथों पर चोट के निशान दिख रहे हैं। मेहुल चोकसी डोमिनिका में क्रिमिनिल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) की कस्टडी में है। उसे चार दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था। मेहुल की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें वो जेल में बंद दिखाई दे रहा है। तस्वीरों में दिख रहा है कि उसके हाथ पर चोट है। उसकी आंखें काफी लाल हैं और शरीर से वह काफी कमजोर दिख रहा है। मेहुल चोकसी की तरफ से ये आरोप लगाया गया है कि उसके साथ डोमिनिका की जेल में मारपीट की गई है।

भारत का भगोड़ा है मेहुल चोकसी

उसके खिलाफ इंटरपोल ने 'यलो नोटिस' जारी किया था। पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की कर्ज जालसाजी मामले में चोकसी वांछित है और उसे आखिरी बार पिछले रविवार को एंटीगुआ और बारबुडा में अपनी कार में भोजन करने के लिए जाते हुए देखा गया था। चोकसी की कार मिलने के बाद उसके कर्मचारियों ने लापता होने की सूचना दी। जिसके बाद वह डोमनिका में गिरफ्तार हुआ था। आपको बता दें कि मेहुल चोकसी और नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक में बड़ा घोटाला कर फरार हो जाने का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों ने पीएनबी में 13 हजार 500 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। नीरव मोदी भारत से फरार हो गया लंदन भाग गया था, लेकिन वहां वो पकड़ा गया और लगातार जेल में बंद है। जबकि मेहुल चोकसी फरार हो गया एंटीगुआ फरार हो गया था। मेहुल चोकसी ने भारत से फरार होने से एक साल पहले 2017 में ही एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी।

एंटीगुआ की विपक्षी पार्टी ने कहा- चोकसी के साथ हो नागरिक जैसा व्यवहार, जानिए प्रत्यर्पण पर क्या होगा असर?एंटीगुआ की विपक्षी पार्टी ने कहा- चोकसी के साथ हो नागरिक जैसा व्यवहार, जानिए प्रत्यर्पण पर क्या होगा असर?

Comments
English summary
The accused of PNB Bank scam is in Antigua jail and news is coming that an Indian plane is present at Dominica Airport which can bring Mehul Choksi back to India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X