क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'सरकार के पास एलियंस के यान के 24 VIDEO, 6 महीने में 19 बार दिखे', एक्सपर्ट ने किए कई खुलासे

Google Oneindia News

पिछले कुछ सालों में पृथ्वी पर एलियंस और उनके यान (UFO) को देखने की घटनाएं बढ़ गई हैं। हैरानी की बात ये है कि सबसे ज्यादा एलियंस को देखे जाने के दावे अमेरिका में ही किए जाते हैं। अब एक रिपोर्ट आई है जिसमें दावा किया जा रहा कि अमेरिकी सरकार के पास UFO से जुड़े बहुत वीडियोज हैं, लेकिन उन्होंने उसे कभी जारी नहीं किया।

6 महीने में 19 बार दिखे

6 महीने में 19 बार दिखे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सरकार के पास यूएफओ के कम से कम 24 वीडियो हैं, लेकिन उसके बारे में जनता को जानकारी नहीं दी जा रही। 2019 की दूसरी छमाही में ही कम से कम 19 बार इसे देखे जाने का दावा किया गया। हालांकि ये घटनाएं अलग-अलग जगहों पर हुईं। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि वीडियो फुटेज से जुड़ी जानकारियां सूचना की स्वतंत्रता अधिनियम के जवाब में सामने आई हैं।

कुल 144 से ज्यादा वीडियोज

कुल 144 से ज्यादा वीडियोज

वहीं पेंटागन ने ये कंटेंट जारी करने से इनकार कर दिया, क्योंकि वो अति संवेदनशील कैटेगरी में आती हैं, लेकिन अमेरिका में UFO को लेकर जो जांच चल रही, उसमें 144 कथित UFO देखे जाने की घटनाओं के वीडियो देखे जा रहे हैं। मामले में अमेरिकी विदेश विभाग के ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल सिक्योरिटी एंड नॉनप्रोलिफरेशन के पूर्व विश्लेषक मारिक वॉन रेनेंकैम्फ ने एक इंटरव्यू में कहा कि पेंटागन के पास कम से कम दो दर्जन या उससे ज्यादा UFO के वीडियोज हैं।

कई जगहों पर पानी नहीं

कई जगहों पर पानी नहीं

रेनेंकैम्फ के मुताबिक पारदर्शिता के लिए सार्वजनिक प्रतिबद्धताओं के बावजूद अधिकारियों ने वीडियो को जारी करने से इनकार कर दिया। सरकार का तर्क है कि इससे संवेदनशील स्रोतों और विधियों को खतरा होगा। वैसे बहुत बार समुद्र के पास UFO देखे जाने की बात कही गई, लेकिन कई वीडियोज में पानी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि नौसेना ने पुष्टि की है कि 24 वीडियो जून से दिसंबर 2019 तक 19 UFO रिपोर्ट्स से जुड़े हैं।

सैटेलाइट से रिकॉर्ड UFO का डेटा है

सैटेलाइट से रिकॉर्ड UFO का डेटा है

मारिक वॉन रेनेंकैम्फ के मुताबिक अगर पेंटागन को हर छह महीने में 20 UFO वीडियो मिलते रहे तो उसके पास अब तक 100 से अधिक वीडियो होंगे। इसके अलावा अधिकारियों के पास सैटेलाइट से रिकॉर्ड किए गए यूएफओ डेटा भी है, जो किसी डर की वजह से जारी नहीं किया जा सकता। वैसे उनका खुद मानना है कि पेंटागन को इन वीडियोज को जनता के सामने जारी कर देना चाहिए।

VIDEO: 'अपाचे हेलीकॉप्टर के सामने अचानक से आया 3 UFO का काफिला, बिजली से तेज थी रफ्तार'VIDEO: 'अपाचे हेलीकॉप्टर के सामने अचानक से आया 3 UFO का काफिला, बिजली से तेज थी रफ्तार'

UFO पर दागी मिसाइल

UFO पर दागी मिसाइल

इससे पहले फिल्म मेकर जेरेमी कॉर्बेल ने दावा किया था कि अमेरिकी सेना ने हाल ही में एक रहस्यमयी जेलीफिश जैसी चीज पर मिसाइल दागी थी, जो एलियंस का यान था। जेरेमी पिछले साल भी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अज्ञात हवाई घटना (यूएपी) दिखाने वाले वीडियो के एक कलेक्शन को पोस्ट किया था, जिसे अमेरिकी नौसेना के जहाजों ने समुद्र में देखा था।

Comments
English summary
Marik von Rennenkampff on us govt 24 VIDEO of ufo
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X