क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्यूयॉर्क स्थित अपार्टमेंट में लगी आग, 9 बच्चों समेत 19 की मौत

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क, 10 जनवरी। न्यूयॉर्क में स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा सामने आया है। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 9 बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे पर शोक जाहिर करते हुए सिटी फायर कमिश्नर ने कहा कि यह अबतक के सबसे दर्दनाक हादसों में से एक है। मेयर एरिक एडम्स के वरिष्ठ सुझावकर्ता स्टीफन रिंगेल ने इस हादसे में 19 लोगों के मरने की पुष्टि की है, साथ ही उन्होंने 9 बच्चों के भी मरने की पुष्टि की है। हादसे में पांच दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं जबकि 13 लोगों की हालत गंभीर है और ये लोग अस्पताल में भर्ती हैं जहां इनका इलाज चल रहा है। अधिकर घायल लोगों के फेफड़े में धुंआ भर गया है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हादसे के बाद मौके पर 200 फायर विभाग के कर्मचारी पहुंचे और आग को बुझाने का अभियान शुरू किया।

fire

इसे भी पढ़ें- देश में आज से होगी कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज की शुरुआतइसे भी पढ़ें- देश में आज से होगी कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज की शुरुआत

मौके पर जब दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे तो अपार्टमेंट के हर फ्लोर पर लोग आग में फंसे मिले। कई लोगों को धुएं की वजह से दिल का दौरा तक पड़ा है। इस हादसे की तुलना हैप्पी लैंड सोशल क्लब फायर से की गई है जोकि 1990 में लगी थी, उस हादसे में 87 लोगों की मौत हो गई थी। उस वक्त एक व्यक्ति ने बिल्डिंग में आग लगा थी। दरअसल व्यक्ति का अपनी पुरानी गर्लफ्रैंड से झगड़ा हो या था और उसे क्लब से बाहर कर दिया गया था, जिससे नाराज होकर उसने बिल्डिंग में आग लगा दी थी।

यह आग इतनी तेज थी कि कुछ ही सेकेंड में यह दूसरी से तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। हालांकि शुरुआत में यह आग उतनी भीषण नहीं लग रही थी लेकिन बाद में यह काफी तेजी से बढ़ी। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, इसकी जांच चल रही है। गौर करने वाली बात है कि इससे पहले फिलाडेल्फिया में भी रविवार को एक घर में आग लग गई थी, इस हादसे ेमं 12 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमे 8 बच्चे भी शामिल थे।

Comments
English summary
Major Fire in an apartment of New York more than a dozen including kids lost life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X