क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वागत से लेकर विदाई तक, मोदी-ट्रंप मुलाकात की 10 खास बातें

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

वाशिंगटन। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच भारतीय समय के अनुसार रात 1.10 पर मुलाकात हुई। ट्रंप ने नरेंद्र मोदी का काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। यूं तो यह दोनों की पहली मुलाकात थी, लेकिन जिस गर्मजोशी से दोनों एक दूसरे से मिले, दोनों के बीच काफी तगड़ी केमिस्ट्री दिखाई दे रही थी। आइए जानते हैं पीएम मोदी के स्वागत से लेकर उनकी विदाई तक की कुछ खास बातें।

स्वागत से लेकर विदाई तक, मोदी-ट्रंप मुलाकात की 10 खास बातें

गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

1- पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आए। उन्होंने पीएम का हाथ मिलाकर स्वागत किया और फिर पीएम मोदी ने ट्रंप की पत्नी मेलानिया से भी हाथ मिलाया। इसके बाद सभी व्हाइट हाउस के अंदर चले गए।

2- डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उनकी तारीफों के पुल बांधते दिखे। उन्होंने मोदी को एक महान व्यक्ति कहा और उनके द्वारा देश में किए जा रहे कामों की सराहना की। बदले में पीएम मोदी ने भी ट्रंप को दूर की सोचने वाला शख्स कहा। साथ ही अमेरिका को भारत का सबसे अच्छा दोस्त भी कहा।

अहम मुद्दों पर हुई बात

अहम मुद्दों पर हुई बात

3- प्रतिनिधि मंडल की बातचीत में पीएम बोले कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र (भारत) और दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र (अमेरिका) साथ मिलकर काफी अच्छा काम कर सकते हैं। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल की इस बातचीत में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।

4- साझा बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को और खुद को सोशल मीडिया का वर्ल्ड लीडर कहा। उन्होंने भारत के लोगों को स्वतंत्रता की 70वीं सालगिरह की बधाई दी।

जीएसटी के लिए दी बधाई

जीएसटी के लिए दी बधाई

5- डोनाल्ड ट्रंप ने 1 जुलाई से देश में लागू होने जा रहे जीएसटी को लेकर भी बधाई दी और उनके काम को काफी सराहनीय बताया। एक देश, एक टैक्स के जीएसटी को लागू करने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को एक हीरो की तरह माना।

6- दोनों ही देशों ने आतंकवाद से लड़ने को अपनी प्राथमिकता बताया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह आईएसआईएस और इस्लामिक आतंक को जड़ से खत्म कर देंगे। वहीं दूसरी ओर, पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि न सिर्फ आतंकवाद से लड़ा जाएगा, बल्कि आतंकवाद के पनाहगारों से भी लड़ा जाएगा। दोनों देशों की सेनाएं साझा प्रयास करेंगी और एक बड़ी ताकत बनकर सामने आएंगी। आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों में सूचना का आदान प्रदान करने पर भी निश्चय लिया गया।

ट्रंप की बेटी को भारत आने का निमंत्रण

ट्रंप की बेटी को भारत आने का निमंत्रण

7- पीएम मोदी ने इस मीटिंग में ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्योता दिया है। वहीं दूसरी ओर ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समित में अमेरिकी डेलिगेशन का नेतृत्व करने के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप की बेटी को निमंत्रण दिया, जिसे वह स्वीकार कर चुकी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वह भारत में ट्रंप की बेटी का स्वागत करने के का इंतजार कर रहे हैं।

8- डोनाल्ड ट्रंप ने आगे बढ़कर पीएम मोदी से रोजगार को लेकर बात की और कहा कि वह अमेरिका में नौकरियां पैदा करें। इससे यह साफ है कि ट्रंप यह नहीं मानते हैं कि भारतीय की वजह से अमेरिकी लोगों की नौकरी जा रही है, बल्कि वह भी यही मानते हैं कि भारतीयों की वजह से बहुत से अमेरिकी लोगों को नौकरी मिल रही है।

गिफ्ट देकर पीएम ने ली विदाई

गिफ्ट देकर पीएम ने ली विदाई

9- क्षेत्रीय मामलों पर भी इस बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। दोनों ही देश अफगानिस्तान में शांति कायम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और देश को दोबारा से बनाना दोनों ही देशों की प्राथमिकता है।

10- पीएम मोदी ने मुलाकात खत्म होने से थोड़ी देर पहले डोनाल्ड ट्रंप को अब्राहम लिंकन का मूल स्मारक डाक टिकट तोहफे में दिया। वहीं दूसरी ओर, उनकी पत्नी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की बनी शॉल गिफ्ट में दी।

Comments
English summary
main points of narendra modi and donald trump meeting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X