क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कनाडा में महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ा, भारत ने दर्ज कराया विरोध

Google Oneindia News

टोरंटो, 14 जुलाई। कनाडा के रिचमंड हिल सिटी में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति को को क्षति पहुंचाने का मामला सामने या है। इस घटना पर भारत ने नाराजगी जाहिर की है। वहीं पुलिस का कहना है कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं, हम इस मामले में हेट क्राइम की जांच कर रहे हैं। बता दें कि योंगी स्ट्रीट और गार्डेन अवेन्यू स्थित विष्णु मंदिर मंदिर के परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति लगी थी, जिसे कुछ लोगों ने तोड़ दिया है। इस घटना पर भारत की ओर से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा गया है कि हम इस घटना से व्यथित हैं। टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास की ओर से इस बाबत ट्वीट करके जानकारी दी गई है। ट्वीट में मूर्ति को तोड़े जाने पर दुख जाहिर किया गया है। साथ ही कहा गया है कि इस बर्बर, घृणित घटना से कनाडा में रह रहे भारती समुदाय के लोगों की भावना को गहरी ठेस पहुंची है।

gandhi

इसे भी पढे़ं- मालदीव से सिंगापुर जाएंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति, एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा बल तैनातइसे भी पढे़ं- मालदीव से सिंगापुर जाएंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति, एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा बल तैनात

ओट्टावा स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि भारत इस घटना से काफी आहत है, यह हेट क्राइम है, जोकि भारतीय समुदाय के लोगों को डराने के लिए किया गया है। भारत ने इस मामले में कनाडा सरकार को संपर्क किया है और इस मामले की जांच करने के लिए कहा है। साथ ही इस घटना के जो भी आरोपी हैं उन्हें सख्त सजा दिलाने की मांग की गई है। वहीं स्थानीय पुलिस ने इस घटना को भेदभाव से प्रेरित घटना बताया है। यॉर्क रीजनल पुलिस के प्रवक्ता एमी बॉड्र्यू ने कहा कि कुछ लोगों ने मूर्ति को नुकसान पहुंचाया और इसपर नफरती शब्द लिखे। यॉर्क रीजनल पुलिस इस तरह की नफरत फैलाने वाली किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी। जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हे कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

पुलिस की ओर से कहा गया है कि जो दूसरे लोगों को नस्ल, जाति, देश, भाषा, धर्म, उम्र, लिंग आदि के आधार पर नफरत करते हैं उनके साथ भेदभाव करते हैं, उनका अपमान करते हैं, उन्हें कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। हम इस मामले की सघनता से जांच कर रहे हैं।

Comments
English summary
Mahatma Gandhi statue defaced in Canada India register protest.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X