क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्वीन एलिजाबेथ के राजमुकुट में जड़ा है कोहिनूर का हीरा, इसकी कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Google Oneindia News

नई दिल्ली, सितंबर 09। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में अंतिम सांस ली। अब उनके जाने के बाद उनकी विरासत को उनके बड़े बेटे किंग प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पार्कर संभालेंगे। वहीं महारानी एलिजाबेथ का राजमुकुट भी अब कैमिला पार्कर के ही सिर पर सजेगा। आपको बता दें कि यह राजमुकुट ही ब्रिटिश महारानी के सिर का ताज था। यह राजमुकुट बहुत ही विशेष और बेशकीमती है। आइए आपको इस क्राउन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Recommended Video

Queen Elizabeth II Death: महारानी के Crown में लगे Kohinoor हीरे का क्या होगा? |वनइंडिया हिंदी|*News
महारानी के मुकुट की शोभा रहा है राजमुकुट

महारानी के मुकुट की शोभा रहा है राजमुकुट

आपको बता दें कि महारानी एलिजाबेथ के जाने के बाद उनका कोहिनूर हीरे से जड़ा ताज उनकी बहू कैमिला को मिलेगा। यह राजमुकुट अपने आप में बहुत विशेष और बेशकीमती है। महारानी का यह मुकुट हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है। वो हमेशा इस मुकुट के साथ ही नजर आती थीं। इस राजमुकुट से ही एलिजाबेथ द्वितीय की शोभा बढ़ती थी। एलिजाबेथ को यह मुकुट जून 1953 में उनकी ताजपोशी के वक्त पहनाया गया था और तभी से यह उनके सिर की शोभा बढ़ा रहा था।

भारत में पाया गया था कोहिनूर हीरा

भारत में पाया गया था कोहिनूर हीरा

आपको बता दें कि महारानी का यह मुकुट कोहिनूर हीरे से जड़ा हुआ है। इस मुकुट में 105.6 कैरेट का हीरा लगा है, जिसे सैंकड़ों साल पहले निकाला गया था। यह हीरा 14वीं शताब्दी में भारत में पाया गया था और समय के साथ-साथ यह हीरा अलग-अलग स्थानों पर पहुंचता गया। 1849 में ब्रिटिश शासन के दौरान यह हीरा महारानी विक्टोरिया को सौंपा गया था और तभी से कोहिनूर हीरा क्वीन एलिजाबेथ के सिर की शोभा बढ़ा रहा था।

कितनी है राजमुकुट की कीमत?

कितनी है राजमुकुट की कीमत?

यह तो आप समझ गए होंगे कि यह क्राउन बेशकीमती है, लेकिन फिर भी लोग इसकी कीमत जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। आपको बता दें कि इस क्राउन की कीमत का हमेशा अंदाजा ही लगाया है, क्योंकि जिस हिसाब के रत्न और ज्वैलरी इसमें जड़ी है उससे इसकी कीमत का अंदाजा ही लगाया जा सकता है। कहा जाता है कि महारानी के इस मुकुट की कीमत तकरीबन 3600 करोड़ रुपए है। वहीं पूरे सेट की कीमत 4500 करोड़ बताई जाती है।

कोहिनूर के अलावा क्या-क्या जड़ा है हीरे में?

कोहिनूर के अलावा क्या-क्या जड़ा है हीरे में?

आपको बता दें कि ब्रिटेन के शाही राजमुकुट में चांदी के माउंट में हीरे जड़े हैं और बड़े पैमाने पर टेबल, गुलाब- और शानदार कट है। सोने के माउंट में जड़े रंगीन रत्नों में नीलमणि, पन्ना और मोती शामिल है। वजन में करीब 1.28 किलोग्राम के इस मुकुट में बहुत सारे पुराने और बेशकीमती रत्न जड़े हैं। इसमें नीलमणि से लेकर एडवर्ड द ब्लैक प्रिंस की रूबी, एलिजाबेथ प्रथम के मोती और कुलीनन द्वितीय के हीरे भी शामिल हैं।

क्वीन एलिजाबेथ को महात्मा गांधी ने दिया था खास गिफ्ट, पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए बताई पूरी बातक्वीन एलिजाबेथ को महात्मा गांधी ने दिया था खास गिफ्ट, पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए बताई पूरी बात

English summary
Kohinoor diamond is embedded in the crown of Queen Elizabeth, know its price
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X